Sunday, December 1, 2024
Breaking News

सड़क हादसों में एक की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग-अलग सडक हादसों में एक शिक्षक के भतीजे की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना एका क्षेत्र खडीत पुल के समीप सवारियों से भरे टैम्पों को एक लोडर गाडी ने टक्कर मार दी। जिसमें सवार एका के गांव करनपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जंगजीत पुत्र गंगाराम निवासी आसफाबाद रसूलपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साले का पुत्र कुलदीप पुत्र राजेश कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। टैम्पों में सवार राधेश्याम पुत्र रामवीर निवासी गौछ नारखी, चालक आनन्द गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद सूचना पर पहुची 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ चैराहा के समीप बाइक सवार थाना खैरगढ़ के गांव प्रथ्वीपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र आशाराम, अखिलेश पुत्र ग्रीशचन्द्र आदि लोग घालय हो गये। जिसको मैक्स गाडी चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। उक्त सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। जिसमें जंगजीत को आगरा भेजा गया।

Read More »

पाकिस्तान का 20 फुट झण्डा जलाकर किया प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 20 फुट लम्बा पाकिस्तानी झण्डा जलाकर पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में 42 से ज्यादा भारतीय सैनिकों के शहीद होने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का 20 फुट लंबा झंडा लेकर रैली निकाली और सासनी गेट चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा जलाया। और इस हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानो को श्रद्धांजलि दी। वही पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते हुये कश्मीर घाटी से आतंकियों का सफाया करने की अपील, देश को हिला देने वाली घटना की निंदा की और इसका जमकर विरोध किया।

Read More »

निदेशक कोषगार ने कोषागार कार्यालय का आकस्मिक किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ कोषागार निदेशक भानू प्रकाश ने जनपद कानपुर देहात कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि वे पत्रावलियों का रखरखाव व उनकी स्वच्छता में विशेष ध्यान दे।
निदेशक ने निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका को प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को भी दिखाये तथा उनके हस्ताक्षर भी ले ले ताकि कर्मचारियों को उसके जीपीएफ आदि के बारे में भी जानकारी रहे। उन्होंने समस्त कोषागार स्टाफ से उनका पूरा परिचय तथा कार्याे के बारे में विस्तार से जाना। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने कोषागार के सम्बन्ध में कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर निदेशक कोषागार लखनऊ भानू प्रकाश ने कोषागार कार्यालय संबंधी बजट संबंधी अभिलेखों को देखा कितना बजट शेष है उसको तत्काल नियमानुसार खर्च करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर प्रदीप दीक्षित, विनीत सह कोषाधिकारी, लेखाकार प्रतीप गौतम, सहायक अभिलेखाकार आशीष अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्तः सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय ने कलेक्ट्रेट स्थित स्वान केन्द्र में चल रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत डाटा फीडिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की अनुपस्थित पर अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि जिस अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गयी है वह समय से उपस्थित होकर डाटा फीडिंग का कार्य शत प्रतिशत करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि विनोद कुमार व जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल को निर्देश दिये कि जिसकी जिस पाली में ड्यूटी लगी है वह समय से उपस्थित होकर डाटा फीडिंग का कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही लागू की गयी है यह योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डाटा सरकार द्वारा मांगा गया है जिसमें जनपद कानपुर देहात की रैकिंग प्रदेश में खराब स्थिति पर है।

Read More »

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जूझता-कांशीराम संयुक्त चिकित्सा एवं ट्रामा सेंटर

कानपुर नगर, सरोज शुक्ल। रामादेवी चौराहा के निकट स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सा एवं ट्रामा सेंटर जिसे हैलट व उर्सला का छोटा रूप माना जाता है। वह स्वास्थ्य सेवाओं से कोसों दूर है। ग्रामीण इलाकों के सैकड़ो मरीज इस अस्पताल में आते हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द आदि के मरीजों राम कुमार, शिवराम, जगमोहन, रामरानी, रजनी आदि लोगों ने बताया कि अस्पताल केवल नाम का सरकारी है। जबकि दवाएँ बिल्कुल नहीं हैं। हद तो तब हो गयी, जब बुखार मापक थरमामीटर तक ओपीडी व इमरजेंसी में उपलब्ध नहीं है। दूर दराज से आने वाले मरीज निराश होकर निजी नर्सिंग होमो में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।
ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस. के. पांडेय ने पूँछने पर बताया कि बुखार नापने की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग से ही थरमामीटर उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। सामान्य औषधियों की उपलब्धता हेतु शासन से मांग की गई है। जल्द ही आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जाएगी।
प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं की किस प्रकार धज्जियां उड़ाई जा रही है यह उसकी एक बानगी भर है। जमीनी धरातल पर आम जनता सरकारी योजनाओं से कोसों दूर नजर आती है।

Read More »

वेलेंटाइन डे को मनाया शहीद दिवस के रूप में

भगत सिंह राजगुरू सुखदेव को दी श्रृद्धांजलि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महिला पतंजलि योग समिति राज्य कार्यकारिणी सदस्य सीमा आर्या के निर्देशन में चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर पैमेश्वरगेट पर 14 फरवरी को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया। वही भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ाये। वही तुलसी क्लव द्वारा भी वैलेन्टन डे का विरोध दिवस मनाया गया।
महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत द्वारा संचालित 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज 14 फरवरी को श्रद्धाजंलि दिवस के रूप में मनाया गया। जहां भगत सिंह राजगुरू सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भाव पूर्वक श्रृद्धांजलि दी गयी। वही आज के दिन के बारे में विस्तार से लोगो को बताया। इस माके पर बीएसटी महामन्त्री अर्चना युवा भारत जिला प्रभारी आदित्य यादव, बीएसटी सहप्रभारी सुर्याद्धन राणा युवा महिला प्रभारी साधना, मीडिया प्रभारी अमन युवा तहसील प्रभारी निशाॅत महिला प्रभारी सरिता, सोनू राना, आकाश राना, राधा आदि थी।

Read More »

आपात काल विभाग में चिकित्सक न पहुंचने पर हड़कम्प

दो घण्टे तक खाली पडा रहा चिकित्सक कक्ष
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल के आपात काल विभाग में दो घण्टे तक कोई चिकित्सक न पहुचे पर हडकम्प मच गया। मरीजों के साथ मेडीकल को आने वाले अभियुक्त- पुलिस परेशान रही। सीएमएस द्वारा निरीक्षण करने के बाद एक चिकित्सक को अस्पताल पहुचाया गया।
बताते चले कि जिला अस्तपाल में एक आपातकाल विभाग होता है जहाॅ 24 घण्टे चिकित्सक की डयूटी रहती है। लेकिन गुरूवार की सुबह अचानक दो घण्टो तक आपातकाल विभाग खाली रहने के कारण मरीजों के साथ तीमारदार परेशान नजर आये। उसी दौरान अभियुक्त का डाक्टरी परीक्षण कराये आये लोग भी परेशान रहे। वही थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी सात वर्षीय बालक का पडोस के युवक ने यौन शोषण होने के कारण उसको उपचार के साथ डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए पुलिस आयी अस्पताल में चिकित्सक न मिलने पर हंगामा हुआ। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर के पाण्डे द्वारा डयूटी पर अन्य चिकित्सक को भेजा तब जाकर आपातकाल विभाग का कार्य शुरू हुआ।

Read More »

वृद्ध महिला गिरकर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के जोशियाना मौहल्ला में गिरने से एक वृद्ध महिला घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना दक्षिण क्षेत्र के जोशियाना मौहल्ला निवासी 65 वर्षीय आमना बेगम पत्नी रफीक अपने घर पर कुछ काम कर रही थी। उसी दौरान सीड़ियों से गिरकर वह घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

विषाक्त सेवन से युवक अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र गांव रैमी में विषाक्त सेवन से युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्तपाल लाया गया। थाना फरिहा क्षेत्र गांव रैमी निवासी 20 वर्षीय रूपेन्द्र कुमार पुत्र भागीरथ सिंह ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत कई लोग घायल, स्कूटी फिसलने से छात्रा गम्भीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक स्कूटी चालक युवती की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी।
थाना जसराना क्षेत्र एटा- शिकोहाबाद मार्ग पर आज सुबह बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, हादसें में घायल छात्रों की शिनाख्त मौके पर पहुचे लोगों द्वारा जसराना के गांव नगला रामा निवासी प्रवीन कुमार पुत्र जगत सिंह उसके मामा मैनपुरी के थाना घिरौर क्षेत्र झार नगरिया निवासी अनिल कुमार पुत्र सोबरन सिंह के रूप में की गयी। जो कि बाइक द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए जसराना के आदर्श इण्टर कालेज का सेन्टर बनवारा स्थित शाल सिंह इण्टर कालेज में आ रहे थे। कुतकपुर के समीप हादसा होने से अनिक कुमार की मौत हो गयी। जबकि प्रवीन घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए आगरा भेजा गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »