कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ कोषागार निदेशक भानू प्रकाश ने जनपद कानपुर देहात कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि वे पत्रावलियों का रखरखाव व उनकी स्वच्छता में विशेष ध्यान दे।
निदेशक ने निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका को प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को भी दिखाये तथा उनके हस्ताक्षर भी ले ले ताकि कर्मचारियों को उसके जीपीएफ आदि के बारे में भी जानकारी रहे। उन्होंने समस्त कोषागार स्टाफ से उनका पूरा परिचय तथा कार्याे के बारे में विस्तार से जाना। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने कोषागार के सम्बन्ध में कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर निदेशक कोषागार लखनऊ भानू प्रकाश ने कोषागार कार्यालय संबंधी बजट संबंधी अभिलेखों को देखा कितना बजट शेष है उसको तत्काल नियमानुसार खर्च करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर प्रदीप दीक्षित, विनीत सह कोषाधिकारी, लेखाकार प्रतीप गौतम, सहायक अभिलेखाकार आशीष अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।