Sunday, December 1, 2024
Breaking News

युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना गेट इलाके के मेंडू रोड सोखना फाटक पर युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ शव को देखकर जुट गई, वही शव की पहचान वही के गांव निवासी त्रिवेंद्र 18 वर्ष के रूप में हुई है, त्रिवेंद्र की मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया वही शव की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें की गांव सोखना निवासी त्रिवेंद्र पुत्र भजनलाल कल दोपहर से घर से निकला था जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की पर वह नहीं मिला, अगर आई तो उसकी मौत की खबर, त्रिवेंद्र अपने घर का इकलौता चिराग था, उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया, वही परिजनों की माने तो उसको कल गांव के ही कुछ लोग अपने साथ बुला कर ले गए थे और उन्होंने ही उसकी हत्या कर शव रेल लाइन पर फेंक दिया है।

Read More »

उत्तर प्रदेश में खुले 38 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र -डाक निदेशक के के यादव

मिश्रिख डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का सांसद अंजू बाला ने डाक निदेशक के के यादव व आरपीओ पीयूष वर्मा संग किया शुभारम्भ
सीतापुर, जन सामना ब्यूरो। डाक घरों के माध्यम से पासपोर्ट सेवा को विस्तार देने के क्रम में उत्तर प्रदेश में 38 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं। इसी क्रम में सीतापुर जिले के मिश्रिख डाकघर में राज्य के 38वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन मिश्रिख की सांसद श्रीमती अंजू बाला ने लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा व डाक अधीक्षक एच. के. यादव की उपस्थिति में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर पासपोर्ट के लिये प्रथम आवेदन अशोक बरार ने किया, जिन्हें सांसद और डाक निदेशक ने मंच पर ही रसीद सौंपी। कार्यक्रम के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सहित तमाम सेवाओं के धारकों को पासबुक और बॉन्ड्स भी प्रदान किये गए।

Read More »

अंजली स्टूडियो का शुभ मुहूर्त सम्पन्न

आगरा, जन सामना ब्यूरो। टंकी नगर (आगरा) में अंजली डिजिटल रिकार्डिंग स्टूडियो का शुभारम्भ किया गया। स्टूडियो के खुलने से अब क्षेत्रीय प्रतिभाओं को दूर दराज जैसे दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा में नहीं जाना पडे़गा। जो आधुनिक सुविधाएं बड़े-बड़े शहरों में गायक/गायकाओं को मिलती थी। वे सभी सुविधाएं अब क्षेत्रीय स्तर पर मिलने लगेंगी। साथ ही नवोदित प्रतिभाओं को नाममात्र के सहयोग शुल्क पर अपनी प्रतिभा को निखारने का एक माध्यम मिल रहा है। इसके साथ ही कुछ विशेषताओं पर यह सुविधा पूर्णतः निशुल्क भी रखी जा रही है। ऐसा कहना है स्टूडियो हेड मि0 बॉबी वर्मा का।
स्टूडियो का शुभारंभ लायक सिंह शास्त्री ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कला जगत के कई महानुभाव उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख हैं, मायाराम शास्त्री, मनोज, जयकिशन वर्मा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), दिनेश टाइगर, बंटी राजस्थानी, मुरारीलाल वर्मा (गायक) आदि रहे।

Read More »

महिलाओं और बच्च्यिों ने निकाला कैंडल मार्च

युवाओं ने कहा मोदी जी एक बार भेज दो सरहद पार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने 40 वीर सैनिकों को खोने का जहां एक तरफ सभी गर्व महसूस कर रहे हैं तो वही पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से हिंदुस्तानियों में एक बदले की भावना भी साफ दिखाई दे रही है। जिसके चलते जगह-जगह पाकिस्तान का पुतला दहन और कैंडल मार्च निकाले जा रहे है।
चकेरी के कोयला नगर सीओडी काॅलोनी की महिलाओं, बच्च्यिों, बुजुर्ग और युवाओं ने सीओडी काॅलोनी से सतबरी तक कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं पूरे समय हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे सभी लगाते रहे। और युवाओं ने पीएम मोदी से सरहद पार जाकर पाकिस्तानी आतंकियों को मारने के लिए निवेदन भी किया। कैंडल मार्च में संगीता गुप्ता, निर्मला पाल, बिट्टी पांडेय, रोहित, संदीप, हनी, दीपक राना, देवा पैंथर, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

लोग कानपुर को स्वच्छ बनाने में हमारी मदद करेंः प्रमिला पाण्डेय

कानपुर, डॉ॰ दीपकुमार शुक्ल/बृजभूषण यादव। लगनशीलता, परिश्रम और अवसर का संयोग किसी भी व्यक्ति के जीवन में सदैव एक नया आयाम सृजित करता है। उपलब्धियां आज्ञाकारी सेविकाओं की तरह कतारबद्ध होकर हर क्षण अपनी बारी की प्रतीक्षा किया करती हैं और व्यक्ति व्यक्ति न होकर आदर्श व्यक्तित्व बन जाता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के रूप में नाम आता है। कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय का। प्रमिला जी ने सन 1985 मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर राजनीति की धरती पर कदम रखा था। उसके बाद आम जन की सेवा सुश्रुसा ही इनके जीवन का एक मात्र उद्देश्य बन गया। अपनी लगनशीलता व जनसेवा के दम पर प्रमिला जी न केवल अपने क्षेत्र से दो बार पार्षद चुनी गईं बल्कि पार्टी के अंदर भी अपना एक अलग स्थान बनाया। परिणामस्वरूप भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व भी आपको सौंपा गया। वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में प्रमिला पाण्डेय को भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर से महापौर का प्रत्याशी बनाया। इस चुनाव में प्रमिला जी ने कांग्रेस की वंदना मिश्रा को 1.05 लाख मतो से पराजित करते हुए रिकार्ड जीत हासिल की। प्रमिला जी अपना राजनीतिक प्रेरणा स्रोत स्मृतिशेष दीनदायल उपाध्याय जी को मानती हैं। मूल रूप से जौनपुर की रहने वाली प्रमिला जी के पिता जमीदार थे और बाद में अपने क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख भी चुने गए। इस तरह से पाण्डेय को राजनीति अपने पिता से विरासत में मिली है। जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली प्रमिला पाण्डेय का महापौर के रूप मे प्रमुख उद्देश्य इन्दौर और सूरत की तरह कानपुर का नाम देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहरों मे शुमार करना है। प्रमिला जी कानपुर को चट्टा मुक्त, सुअर मुक्त और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित हैं। इसके लिए वह न केवल स्वयं प्रयासरत हैं बल्कि शहरवासियों को भी सदैव जागरूक करती रहती हैं। प्रस्तुत है कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय से कानपुर शहर की विभिन्न समस्याओं एवं उनके निज जीवन से जुड़े विभिन्न संदर्भों पर डॉ॰ दीपकुमार शुक्ल एवं बृजभूषण यादव की हुई विशेष बातचीतः
महापौर बनने के बाद अब तक का क्या अनुभव रहा आपका?

Read More »

व्यापारियों ने शांति मार्च निकालकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज अपराह्न कस्बे के पुराना अस्पताल रोड से मानव विकास समिति के बैनर तले व्यापारियों ने शांति मार्च निकालकर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर आतंकवाद खत्म करने की अपील की, शांति मार्च में सभी वर्ग और धर्म के लोगों ने हिस्सा लेकर आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। और आतंकवाद के विरोध में एकजुट होकर यह कहा कि आतंकवाद देश से खत्म होना चाहिए, ताकि देश की अखंडता बनी रहे। शांति मार्च पुराना अस्पताल रोड से नगरपालिका रोड होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करता हुआ पालिका प्रांगण स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर चौराहा होते हुए गांधी विद्यापीठ तक गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डॉ राम किशन गुप्ता ने कहा कि सभी लोग सहयोग दें क्योंकि सभी लोगों के सहयोग से देश की अखंडता और एकता कायम रखी जा सकती है। कार्यक्रम में शांति मार्च में मौजूद ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह, रामचंद्र गुप्ता आनंद स्वरूप वीर सिंह सचान मनोज सिंह परमार जय मूर्ति यादव राम बाबू गुप्ता वीरेंद्र आर्य नरेश दिनेश गुप्ता राम नारायण सिंह सत्यम चौहान नीरज सोनी विक्की सिंह लव कुश साहू वैष्णो दीक्षित दीपू सिंह अंकुर दीक्षित चेतन द्विवेदी आदि गणमान्य व्यक्ति व व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद की जाँच समिति में प्रेस से सम्बन्धित मामलों पर हुई सुनवाई

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद की जाँच समिति की दो दिवसीय बैठक 13 व 14 फरवरी को सीजीओ काॅम्पलेक्स सूचना भवन स्थित भारतीय प्रेस परिषद के सभागार में परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति ने प्रेस और पत्रकारिता की स्वतंत्रता से सम्बधित उल्लंघन के 54 मामलों पर विचार किया गया। जांच समिति ने 33 में फैसले की सिफारिश की जबकि 21 मामलों को स्थगित कर दिया गया। बैठक में कई अधिकारियों को सम्मन जारी किए गए तो कई को नोटिस जारी किए गए।
इस मौके पर भारतीय प्रेस परिषद की सचिव अनुपमा भटनागर, सदस्यगणों में राकेश शर्मा, अमरदेवुलापुल्ली, श्याम सिंह पंवार, ओमप्रकाश खेमकरनी, बलविन्दर सिंह जम्मू, सी. के. नायक, चन्द्रमणि रघुवंशी, रजा हुसैन रिजवी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतकंवाद का पुतला फूंका

कानपुर, जन सामना ब्यरो। जम्मू कश्मीर में आतकंवादियों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गये आत्मघाती हमलें में मारे गयें सैंनिकों के लिए बर्रा शास्त्री चौक चौराहे पर दि फ्रेन्डस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवा साथियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के झंडे जलाये और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंह यादव ने भारत सरकार से मांग की 4000 हजार आतंकवादियों के सर कटवाए जाये, यही सच्ची श्रद्धांजलि वीर सैनिकों को होगी।

Read More »

खीरों कस्बे में शहीदों को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

खीरों/रायबरेली, जन सामना संवाददाता। खीरों कस्बे में शहीदों की शहादत में कैंडल जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल जलाकर शहीदों की शहादत को सम्मान दिया गया और उसके पश्चात दो मिनट के लिए शोकसभा भी आयोजित की गई। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अब तक 44 जवान शहीद हो चुके है। इनमे से 12 जाबाज उत्तर प्रदेश से है। इस आत्मघाती हमले में दो दर्जन से अधिक जवान घायल भी हैं। जिसमे से कई की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश – ए-मोहम्मद ने ली है। जिस आतंकी ने इस हमले को अंजाम दिया है उसका नाम आदिल अहमद डार है। और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया और कहा कि हमें कड़ी निंदा नहीं चाहिए पर अब एक आतंकी जिंदा भी नहीं चाहिए। जगह जगह पर लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं इसी घटना से दुखी लोग शुक्रवार को कस्बे के जन समुदाय ने भी रामलीला मैदान के पक्का ताल पर कैंडल जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कैंडल मार्च निकाला गया। कस्बे के व्यापारी,पत्रकार सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे भी लगाये। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह राठौर, धर्मेंद्र भारती, बृजेश यादव, शिवराज वर्मा, बफून, मनोज, बबलू यादव, अनूप, नीरज हंस, दीपक कनौजिया, विकास कुमार, रिजवान, अरशद, मुतीक अली, भोला शुक्ला, भूलन हलवाई, जफरुद्दीन, आशू पटेल,नीरज हलवाई, अभय सिंह, उदयराज, सुधीर यादव, अनूप यादव, सजीवन यादव, सहित जनसमुदाय मौजूद रहे।

Read More »

कश्मीर में शहीद जावानों को श्रद्धान्जली

कानपुर, जन सामना ब्यरो। क्षेत्रीय विकास एवं कल्याण समिति ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गये आत्मघाती हमलें में शहीद हुये सैंनिकों को बर्रा महादेव चौक पर श्रद्धान्जली अर्पित की और कैन्डल सभा की।
श्रद्धान्जली अर्पित करते हुये समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को अब आतंकवाद पर आर पार की लड़ाई लड़नी चाहिए आतंकवाद खत्म करने के सेना को पूरी तरह स्वतन्त्र कर दे वरना हमारे जवान हमेशा असुरक्षित महसूस करते रहेंगे समिति के मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी दलों को राजनीति न करके एक साथ खड़े हो कर सब को मिलकर इस मुद्वे पर चिन्तन करना होगा कि आतंकवाद की कमर तोड़ दी जाए समिति सदैव शहीद जावानों के परिवारों के साथ खड़ी है। श्रद्धान्जली सभा में मुख्य रूप से अभिमन्यु सिंह, डा0 ए के मिश्रा, प्रवीन द्रिवेदी, विक्रम सिंह, जय इन्दर मलिक, डा0 थावानी आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »