Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पानी की बर्बादी रोकने के लिए, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी

कानपुर, जन सानना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण के अधिकारियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर परिचर्चा आयोजित कर पानी संचयन एंव बर्बादी रोकने के लिए नवीनतम तकनीक एंव प्रयोग के बारे में प्रसिद्ध वैज्ञानिक ए. आर. शिवकुमार से जानकारी प्राप्त की।
केडीए के सभागार में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कैम्पस बैंगलूरू के प्रसिद्ध वैज्ञानिक ए. आर. शिवकुमार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की नवीनतम तकनीक अत्यन्त किफायती एंव आसानी से प्रयोग में लाई जा सकती है।
केडीए उपाध्यक्ष ने शिवकुमार को प्राधिकरण की आवासीय योजना सिग्नेचर सिटी, सिग्नेचर ग्रीन्स, केडीए हाईट्स, पनकी शताब्दी नगर एंव पीएम आवास योजनाओं का निरीक्षण भी कराया।
जिसमें बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में वैज्ञानिक शिवकुमार ने बताया कि पानी एकत्रित करने के लिए केवल एक चेम्बर बनाने से सिल्ट जमा होने की सम्भावना एंव उसकी सफाई में दिक्कत आ सकती है। इसके लिए ब्लाक वाइज कुँआ बनाना उचित होगा। इसके साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के फिल्ट्रेशन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे पानी को फिर से इस्तेमाल किया जा सके। आवासीय भवनों में पानी के लिए दोहरी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे पीने के पानी के लिए अलग एंव अन्य उपयोग जैसे.फ्लैशिंग आदि के लिए अलग व्यवस्था हो।रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से हम संचित जल को बागवानी, धुलाई एंव अन्य कामों में ला सकते है। सिस्टम के सम्बंध में आम जनता के बीच सामान्य जागरुकता जरूरी है।

Read More »

पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली पैदल यात्रा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में तहसील मैथा में आज कांग्रेसियों ने बैरी तिराहा कालेस्वर मंदिर में वार्ता करते हुय पैदल यात्रा कर तहसील की ओर रवाना होते हुये चौकीदार चोर है, के नारे लगाते हुये भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता को कोई भी सुविधा न मिलने तथा सब्जी गैस सिलेंडर के आये दिन बढ़ते दाम व कांग्रेसियों की सरकार में यही भाजपा नेताओं द्वारा विरोध करते थे आज ये खुद अपने द्वारा जनता को गुमराह कर रहे हैं। राजाराम पाल ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों तक पहुँचने वाली खाद 50 किलो की जगह 45 किलो से भी कम आती और जनता को हर तरह से ठगा जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा चौकीदार चोर है। भाजपा विरोधी नारे लगाते हुये पैदल यात्रा कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमे आनंद वर्मा, राजू शिवली, जयपाल, अंगद, संजीव तिवारी, घनश्याम, मुकेश आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Read More »

दवा लेने गई किशोरी को युवक ने बुरी नीयत से दबोचा

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। दांत दर्द की दवा लेने गई किशोरी को वहां पहले से मौजूद युवक ने बुरी नियत से दबोच लिया। अश्लील हरकतें करने पर किशोरी ने शोर मचाया ग्रामीणों के आने पर युवक धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम संतोषपुर गढ़वा निवासी अल्पसंख्यक समाज का ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बीती 16 नवंबर को घाटमपुर दुकान का सामान लेने आया हुआ था। पीड़िता के पिता ने बताया उसकी 16 वर्षीय व 6 वर्ष की दो पुत्रियां घर पर अकेली थी। बड़ी पुत्री के दांत में दर्द होने पर पुत्री दवा लेने पड़ोस के मनोज की दुकान पर गई। जहां पहले से मौजूद युवक रामसनेही ने उसे हाथ पकड़ कर बुरी नीयत से अंदर खींच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़ित किशोरी के शोर मचाने पर मनोज व राम सनेही उसे धमकी व गाली गलौज कर चुप कराने लगे। तथा मनोज ने कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

Read More »

प्रदेश को उत्तम बनाने के लिए आप ने लगाया कैंप

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आज दोपहर 12ः00 बजे से लेकर शाम 6ः00 बजे तक राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधानसभा प्रभारी चौधरी बलवंत सिंह सचान द्वारा घाटमपुर रोडवेज बस स्टैंड के बगल में कैंप लगाकर उत्तर प्रदेश राज्य को चार राज्यों में विभाजित किए जाने हेतु स्थानीय नागरिकों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनसे सहमति पत्र भरवाए गए। जिसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस बात पर समर्थन दिया, कि छोटे राज्यों का विकास बड़े राज्यों की अपेक्षाकृत तेजी से होता है। इस प्रक्रिया में सक्रिय रुप से सहयोग देने वाले प्रमुख लोगों में विधानसभा सचिव डॉक्टर बलराम सिंह नगर अध्यक्ष अंसार अहमद, बृजेश, सुनील, अनूप गोस्वामी, इस्लाम कुरैशी, अबू सुफियान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

आग से दुकान व गृहस्थी खाक

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीती रात आग लगने से दुकान वा गृहस्थी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिससे दुकान मालिक के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर चौराहा में सुदामा प्रसाद संखवार टट्टर कर बड़ी दुकान चलाता था। जिसमें कोल्ड ड्रिंक पीसीओ अंडा, मूंगफली, पान, मसाला सहित गल्ले का भी व्यापार करता था। पीड़ित सुदामा उसी दुकान में सोता भी था। पीड़ित ने बताया रात्रि करीब 11ः00 बजे वो एक भंडारा कार्यक्रम में शिरकत करने गया हुआ था। तभी किसी ने रंजिश बस उसकी दुकान में आग लगा दी। बगल में सो रहे मामा देवी प्रसाद पुजारी ने पीड़ित को सूचना दी, पीड़ित भागता हुआ अपनी दुकान पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का अथक प्रयास करने लगा। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती दुकान में रखा गल्ला कपड़े धान कोल्ड ड्रिंक, अंडा, मूंगफली सहित लाखों रुपए कीमत का सामान गृहस्ती जेवर आदि सब जलकर खाक हो गया था।

Read More »

रवी गोष्ठी में किसानों को दी आय दोगुनी करने की जानकारी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विकास खंड परिसर स्थिति सभागार में रवी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आय दोगुनी करने की तकनीक की जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने किसानों से खेतों में फसल के अवशेष को जलाने की बजाय उन्हें कल्टीवेटर अथवा हैरो से जुताई कराने की सलाह दी, जिससे जैविक खाद और हरीखाद बन कर जमीन को उपजाऊ बनाएं। जिससे फसल की पैदावार में दो गुनी तक वृद्धि प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना करें। गोष्ठी में क्षेत्र से भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद मंचासीन अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने किसानों को फसल की नराई, गुराई, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व फसल से कैसे आय को बढाया जाए। पर विस्तार से चर्चा की।

Read More »

अधिवक्ता करेंगे सभी न्यायालयों का बहिष्कार

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी की कार्यशैली से नाराज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका तबादला न होने पर सभी न्यायालयोें का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। अधिवक्ताओं ने 34वें दिन भी नायब तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार जारी रखा। बहिष्कार करने वालों में अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, रूमाल सिंह यादव, माधव सिंह, लीलाधर वर्मा, प्र्रवीन यादव, सलीम खां, राजीव झा, सुरेश कुमार, देवेन्द्र यादव आदि हैं।

Read More »

कब्जा मुक्त कराने को प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मेला वाले बाग में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चला। इसके बाद पीड़ित मामले को राष्ट्रपति और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय ले गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 16 अक्टूबर को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामला छह साल पुराना है। वर्ष 2012 में भू-माफियाओं ने करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। वादी सत्यवीर सिंह का कहना है कि मेला वाले बाग में करोडों रुपये की सरकारी और उसकी स्वयं की 14 बीघा जमीन है।

Read More »

पल्सर सवारों ने युवक का मोबाइल लूटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष तिराहा पर एक व्यक्ति से पल्सर सवार लोगो ने मोबाइल लूट लिया। साथ मी मारपीट करते हुए भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
थाना रसूलपुर क्षेत्र दुर्गा नगर गली नम्बर दो निवासी हिमांशू अग्रवाल पुत्र स्व. लक्ष्मीकान्त अग्रवाल विगत रात्रि में आगरा से किसी शादी समारोह से बस द्वारा अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रात्रि में बस से सुभाष तिराहा पर उतरे ही थे, उसी दौरान पल्सर सवार दो लोगो ने उनकी जेब में रखा मोबाइल लेकर भाग निकले, विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को भी दी।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने मनाई महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच छात्र संगठन द्वारा भारत की महान वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला अध्यक्ष राहुल शाक्य ने बताया कि विद्यार्थी मंच हर वर्ष झांसी की रानी की जयंती मनाता है और आगे भी मनाता रहेगा। जिससे हमारे समाज के नौजवान अपने स्वर्ण कालीन इतिहास कोई ना भूले ।। महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुशवाह, महानगर महासचिव फरहान कुरेशी, महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, सनी प्रजापति, नदीम खान, शिवम पांडे, अर्चित तिवारी, वरदान बंसल, आयुष जैन, रिंकू पंडित, शिव कुमार, शशांक अग्रवाल, हिमांशु गोयल, अंकित कुमार, कान्हा, तुषार, वरुण पंडित आदि मौजूद रहे।

Read More »