Saturday, November 30, 2024
Breaking News

टूर्नामेंट में आईवी की टीम ने 136 रन से जीता मैच

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आईवी इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर सोमवार को आईवी एवं जीएलएमडी कोटला के बीच मैंच खेला गया। जिसमें आईवी की टीम ने 136 रनों से विजयी रही।
स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन की तरफ से अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में आईवी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 25 ओवरों में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएलएमडी की टीम मात्र 59 रन ही बना सकी। जिसमें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रमन कुमार को हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष अतुल यादव की तरफ से दिया गया। दोनों ही मैंच क्लस्टर कोऑर्डिनेटर नंदिनी यादव एवं जिला कोऑर्डिनेटर पावन शर्मा की देखरेख में हुए।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने मनाई महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच छात्र संगठन द्वारा भारत की महान वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला अध्यक्ष राहुल शाक्य ने बताया कि विद्यार्थी मंच हर वर्ष झांसी की रानी की जयंती मनाता है और आगे भी मनाता रहेगा। जिससे हमारे समाज के नौजवान अपने स्वर्ण कालीन इतिहास कोई ना भूले ।। महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुशवाह, महानगर महासचिव फरहान कुरेशी, महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, सनी प्रजापति, नदीम खान, शिवम पांडे, अर्चित तिवारी, वरदान बंसल, आयुष जैन, रिंकू पंडित, शिव कुमार, शशांक अग्रवाल, हिमांशु गोयल, अंकित कुमार, कान्हा, तुषार, वरुण पंडित आदि मौजूद रहे।

Read More »

सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो नुकसान भी बहुत हैं: जेटली

मीडिया सेंन्टर में बोले वितमंत्री, आपातकाल में मीडिया पर प्रतिबन्ध किया गया लेंकिन अब यह आसान नहीं
बहुआयामी मीडिया के दौर में आपात काल आज संभव नहीं लेकिन मीडिया के सामने विश्वसनीयता की बड़ी चुनौती दिखती
नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। डिजिटल तकनीक आने से मीडिया, खासकर सोशल मीडिया (फेसाबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप आदि) का फैलाव हुआ है। इसके फायदे हैं, तो नुकसान भी बहुत हैं। लेकिन सोशल मीडिया के कारण मीडिया के सामने विश्वसनीयता की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यह बात राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66-ए को हटाया तो सभी ने उसका स्वागत किया, लेकिन अब जबकि सोशल मीडिया ने जजों के खिलाफ टिप्पणी करनी शुरू तो कोर्ट को प्रतीत होता है कि सोशल मीडिया के लिए भी आचार संहिता होनी चाहिए। रासीना रोड स्थित मीडिया सेन्टर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद व प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो के संयुक्त कार्यक्रम में  ‘‘डिजिटल युग में मीडिया के सामने के आचार नीति और चुनौतियां’ विषय पर अपने सम्बोधन में केन्द्रीय मंत्री जेटली ने इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि सोशल मीडिया के प्रभावी होने के कारण आज देश में आपातकाल लगाना संभव नहीं है। 1975 में देश पर थोपा आपात काल आज संभव नहीं है।

Read More »

सूचना क्रांन्ति में प्रेस के लिए सोशल मीडिया बना चुनौती

भारतीय प्रेस परिषद में सार्क देशों के प्रेस परिषद प्रमुखों के साथ हुई संगोष्ठी में मीडिया की चुनौतियों पर हुई चर्चा
स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता की हुई वकालत, लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए मीडिया की विश्वसनीयता और संरक्षण जरूरी
नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद के मुख्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सार्क देशों के प्रेस परिषद प्रमुखों के साथ हुई संगोष्ठी में ‘‘डिजिटल युग में मीडिया के सामने के आचार नीति और चुनौतियां’ विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान भारतीय प्रेस परिषद के चैयरमैन व सदस्यों के साथ बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, आदि देशो से आमंत्रित लोग शामिल हुए और स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता की वकालत करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए मीडिया की विश्वसनीयता और मीडिया के हित संरक्षण को जरूरी बताया।नई दिल्ली लोधी रोड स्थित सीजीओ काॅम्पलेक्स में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) मुख्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Read More »

बावुल की दुआएं लेती जा……

सामूहिक विवाह में हुई 15 जोडों की शादी
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री कुशवाहा समाज सेवा समिति के आगरा अलीगढ रोड स्थित जैन पेट्रोल पंप के सामने श्री राम धर्मशाला बैनरतले सातवां सामूहिक विवाह का आयेाजन धूम-धाम से किया गया। जिसमें कुशवाह शाक्य, मौर्य सैनी आदि समाज के युवक युवतियों का विवाह संपन्न किया गया। समिति पदाधिकारियों ने आशीर्वाद के साथ यथा संभव दान भी दिया। सोमवार को विवाह समरोह कन्हीं राम कुशवाह पूर्व प्रधान बिजहारी की अध्यक्षता तथा में संपन्न किया गया। आचार्यों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ कर युवक युवतियों को अग्नि के सात फेरे लगवाए और एक दूसरे का साथ देने की जन्म जन्मातर साथ निभाने की शपथ दिलाई। समिति द्वारा प्रत्येक जोडे में कन्या को तोडिया, अंगूठी, टीका व पेंडल, सभी चांदी का नथिनी सोने की, दुल्हन के कपडे, दो साडी ब्लाउज, पेटीकोट, श्रंगार बाॅक्स, वहीं वर पक्ष को दूल्हा के पांच कपडे, हाथ घडी, सिंगल बैड, गद्दा बैडशीट, व दो तकिया सहित, एक रंगीन टीवी, बडा बक्सा पंखा छत का, एक मेज दो कुर्सी 51 वर्तन स्टील के, लडकी पक्ष के 51-51 व्यकित्यों के नाश्ता व खाने की व्यवस्था की गई।

Read More »

ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न कराने का अरोप

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जिरौली में ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापक ने गांव में तथा विद्यालय में किसी प्रकार विकास न कराए जाने तथा विकास के नाम आए धन को अपने निजी उपयोग में खर्च करने का अरोप लगाया हैं। साथ ही सूचना अधिकार नियम के तहत करीब दस प्रकार की जानकारी भी सूचना अधिकार अधिनियम विभाग से मांगी है।
इतवार को सूचना अधिकार के तहत मांगी जानकारियों में प्रधानाध्यापक अजय कुमार एवं सत्य बहुमत पार्टी प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुमार ठाकुर ने कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास हेतु आने वाले धन का निजीखर्चाें में उपयोग कर ग्रामीणों तथा विद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों की भावनाओं से खिलवाड किया है। अरोप हे कि विद्यालय में नल विद्यालय में लगा नल रिवोर हुआ नहीं और उसका खर्च बता दिया। गणतंत्र दिवस पर प्रधान व पंचायत सचिव ने कोई धनराशि व्यय नहीं की।

Read More »

प्रदेश विकास के नाम पर शून्य हो गया है-रामवीर

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गाँव गढ़ उमराव में राधेश्याम सारस्वत के आवास पर ग्रामवासियों द्वारा विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिये जनता को गुमराह करने में लगी हुयी है। पूरा प्रदेश विकास के नाम पर शून्य हो गया है। आम आदमी भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी से त्रस्त है। किसान से लेकर व्यापारी तक सभी परेशान हैं। इस बार जनता इन्हें सरकार से भगाने का पूरा मूड बना चुकी है। इस अवसर पर देवीराम पन्त, सतीशचन्द्र सारस्वत, ओमप्रकाश चौधरी, रामशरन सारस्वत, रामेश्वर सारस्वत प्रधान, महेन्द्र सारस्वत, मुकेश सारस्वत, श्रीकृष्ण अग्रवाल, रामवीर चौधरी, चन्द्रशेखर, सुबोध शर्मा उर्फ रेनू, लोकेश सारस्वत, छोटू सारस्वत, नारायण सारस्वत आदि मौजूद थे।

Read More »

जिला मुख्यालय के सामने बनाया जाये रेलवे हाल्ट-सांसद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से पत्र के माध्यम से हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन एवं मुरसान रेलवे स्टेशन के मध्य जिला मुख्यालय के सामने या समीप रेलवे हाल्ट बनाये जाने की मांग की है।
सांसद ने पत्र में लिखा है कि कि मेरे लोकसभा क्षेत्र हाथरस के अन्तर्गत आने वाले उक्त विषयक रेलवे मार्ग जो कि मथुरा से हाथरस होते हुये कासगंज तक जाता है के सम्बन्ध में हाथरस सिटी से मुरसान रेलवे स्टेशन के मध्य जनपद-हाथरस का मुख्यालय पड़ता है जहाॅ जिले के लगभग सभी लोगों का आना रहता है। इसके अलावा सभी न्यायालय/कोर्ट के साथ-साथ जिले के अन्य कार्यालय भी स्थापित होने हैं।

Read More »

आयुष्मान योजना का कैसे मिलेगा लाभः बतायें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष नन्नूमल गुप्ता सुपारी वालों ने उ.प्र. सरकार के श्रम राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ उद्योगपतियों के श्रमिकों और गरीब जनता को किस प्रकार मिल सकेगा के संबंध में योजना का विस्तृत प्रचार किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान योजना का सभी ने स्वागत किया है और गरीबों के हित में बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही है परंतु किसी भी माध्यम से किसी भी उद्योगपति अथवा किसी भी गरीब को यह जानकारी और नियम ज्ञात नहीं हो रहे हैं कि इस योजना में किस तरह शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि इस योजना की अधिकतम जानकारी स्पष्ट करने और प्रचारित कराने की व्यवस्था करायें ताकि उद्योगपतियों के गरीब श्रमिक तथा आम जनता के गरीब परिवार इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read More »

इन्दिरा गांधी की जयन्ती मनाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सादाबाद गेट स्थित कार्यालय पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की जयन्ती जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में मनायी गयी। इन्दिरा गांधी के छविचित्र पर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित व मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा ने माल्यार्पण व अन्य कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दीं।
करूणेश मोहन दीक्षित ने कहा कि इन्दिरा गांधी ने अपनी नीतियों व सिद्धान्तों एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर सन 1971 में पाकिस्तान को युद्ध में हराकर बंगलादेश के निर्माण में सफल भूमिका निभाई। पं. ब्रह्मदेव शर्मा, पी.सी.सी. सदस्य अशोक कुमार गुप्त, कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल ने कहा कि इन्दिरा गांधी तुरन्त निर्णय लेने वाली महिला थीं। संचालन कृपेन्द्र सिंह चौहान ने किया।

Read More »