हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से पत्र के माध्यम से हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन एवं मुरसान रेलवे स्टेशन के मध्य जिला मुख्यालय के सामने या समीप रेलवे हाल्ट बनाये जाने की मांग की है।
सांसद ने पत्र में लिखा है कि कि मेरे लोकसभा क्षेत्र हाथरस के अन्तर्गत आने वाले उक्त विषयक रेलवे मार्ग जो कि मथुरा से हाथरस होते हुये कासगंज तक जाता है के सम्बन्ध में हाथरस सिटी से मुरसान रेलवे स्टेशन के मध्य जनपद-हाथरस का मुख्यालय पड़ता है जहाॅ जिले के लगभग सभी लोगों का आना रहता है। इसके अलावा सभी न्यायालय/कोर्ट के साथ-साथ जिले के अन्य कार्यालय भी स्थापित होने हैं।
जनहित में यदि उक्त स्थान पर पेसिंजर गाड़ियों का हाल्ट बनाकर ठहराव हो जाता है तो जनता, कर्मचारी आदि के लिये यह अत्यन्त सुविधाजनक होगा तथा जनपद की तीनों विधानसभाओं हाथरस, सादाबाद, सिकन्द्राराऊ के लगभग 12 लाख लोग लाभान्वित होंगे और दूरदराज से अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला मुख्यालय तथा विकास भवन के साथ न्यायालय को आने वाली जनता को कम खर्चे पर आना-जाना सम्भव हो सकेगा। आपसे अनुरोध है कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर, हाथरस में जिलाधिकारी कार्यालय तथा विकास भवन के सामने हाल्ट बनाकर पेसिंजर गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था करायें।