Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सरस्वती शिशु मंदिरों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने गोला फेंक कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए बेहतर किया। लंबी कूद में विद्यालय की छात्रा अर्चना ने लंबी उड़ान उड़ी।
जसलई रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरम में शुक्रवार को जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के आठ विद्यालयों के 178 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रबंधक विशाल गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अनुशासन में रहते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की सलाह दी।

Read More »

मुर्गीदाना में छिपा कर लाई जा रही थी प्रतिबंधित शराब

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में बीती रात आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर मुर्गीदाना में छिपा कर लाई जा रही प्रतिबंधित शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान चालक और शराब माफिया भागने में सफल हो गए। ट्रक में 75 बोरी मुर्गीदाना और 93 पेटी प्रतिबंधित शराब की मिलीं।
आबकारी इंस्पेक्टर कौशल कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि मुस्तफाबाद रोड पर एक ट्रक प्रतिबंधित शराब से भरा हुआ आ रहा है। इंस्पेक्टर ने अपने सिपाहियों सहित ट्रक को ट्रेस किया। पुलिस को देख चालक ट्रक को मुस्तफाबाद रोड की तरफ भगा ले जाने लगा। आबकारी पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को पीछा आता देख चालक ट्रक को मुस्तफाबाद रोड दखिनारा के समीप ट्रक को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आबकारी गोदाम पर लाई। यहां इंस्पेक्टर कौशल कुमार ने ट्रक की चादर हटाई तो उसमे से मुर्गीदाने की बोरियां दिखाई दीं। पीछे की तरफ शराब की पेटियां लगी थीं। गिनती कराई तो 93 पेटी प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की निकलीं। जिनकी बाजारू कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई है। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया जिले में शराब माफिया के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रतिबंधित शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इंस्पेक्टर ने तहरीर बना कर थाना पुलिस को दी है। जिसमें ट्रक स्वामी और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Read More »

एलआईसी अभिकर्ताओं ने भरी हुंकार, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में लंबित मांगों को पूरा करने तथा जीएसटी तथा पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एलआईसी कार्यालय के बाहर सभी अभिकर्ताओं ने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी अगर शीघ्र उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सभी अभिकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी अभिकर्ता एलआईसी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और काली पट्टीबांध कर विरोध प्रदर्शन किया। अभिकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि एलआईसी की पॉलिसी पर जीएसटी लगाए जाने से पॉलिसी धारकों को भारी परेशानी हो रही है। उनकी जेब पर अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। जिससे उपभोक्ता पॉलिसी की किश्त चुकाने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा है। इस लिए सरकार को तत्काल प्रभाव से पॉलिसी से जीएसटी हटाई जाए। इसके साथ ही अभिकर्ताओं की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। पॉलिसी का बोनस बढ़ाया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ओमकार यादव सचिव, सुलेमान, सुनीलवर्मा, प्रदीप यादव, केके यादव, राजपाल, राकेश, ज्ञास खांन, उमेश, संजीव, नीरज, संदीप, रमेश चंद्र, रघुवीर सिंह, सुशील कुमार, रामकृष्ण, संजीव यादव, जयवीर सिंह यादव, भूरेलाल व मैदान सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

राजेंद्र यादव को बेस्ट एडुकेटर अवार्ड

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय द एशियन स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल राजेंद्र यादव को शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए बेस्ट एडुकेटर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था एस. चाँद द्वारा आयोजित ‘दा परोगरेसीव टीचर कोन्सलेव‘ दिल्ली में एक भव्य सम्मान समारोह में शिक्षा जगत में अतुलनीय कार्य करने वाले संपूर्ण भारतवर्ष से 42 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के आकर्षण के रूप में फिनलैंड से आये एक क्रांतिकारी शिक्षाविद मिक्को लेपनन थे। जिन्होंने वहाँ एक सफल नवीन शिक्षा पद्यति को दिया ।देश के जाने माने शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति में यह अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल आसिम मंसूर, कोऑर्डिनेटर राजेश यादव ने हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में ब्रजेश यादव, विष्णु अग्रवाल, आशुतोष वर्मा, अनुज यादव, शिवनाथ यादव, गौहर नायाब, अनिल बघेल, चंद्रकांत, सनी, मनीष पल, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र पाल, साहिल, आरुषि, पूजा पालीवाल,रूबी,आकांक्षा,शिवानी आदि शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Read More »

हजरत शाह संदल मियां उर्स पाढ़म में 12 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हजरत शाह संदल मियां की दरगाह पर हजरत शाह मोहम्मद इशहाक मियां का सालाना 28 वां उर्स 12 सितंबर से शुरु होगा। बुधवार को बैठक कर उर्स की रुपरेखा तैयार की गई।
उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अबरार अहमद उर्फ भूरे मिस्त्री एवं फहीम अख्तर ने बताया कि 12 सितंबर को उर्स में महफिल-ए-शमा के आयोजन के साथ 13 सितंबर को कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स में झारखंड के मौलाना अख्तर नूरी शिरकत करेंगे। वहीं हजरत शाह मुहम्मद अजीमुद्दीन होंगे। उर्स में शमीम अनवर कब्बाल अल्लाह की शान में कलाम पेश करेंगे।

Read More »

शान्ति भंग में युवक को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रसूलपुर पुलिस ने शान्ति भंग की धारा में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना रसूलपुर पुलिस ने गालिब नगर निवासी जहीरउद्दीन पुत्र हाफिस जैनउद्दीन को विगत रात्रि में गस्त के दौरान संदिग्ध हालत में सड़क पर घूमते हुए दबोच लिया। जिसके खिलाफ शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।

Read More »

आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरणों में लगी आग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के रानी नगर में विगत रात्रि में आकाशी बिजली गिरने से घर में रखे विद्युत उपकरण जलकर स्वाह हो गये। थाना उत्तर के रानी नगर निवासी कालीचरन पुत्र किशन विगत रात्रि में वारिस होने पर अपने घर के कमरें में सो रहा था। बरसात के दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ आकाशी बिजली उसके घर पर गिरी। जिससे उसके घर के वि़द्युत उपकरणों में आग लग गयी। वही मकान में दरार आ गयी। विद्युत उपकरण जलते ही परिजनों में हडकम्प मच गया। परिजन घर से बाहर निकल भागे। काफी देर बाद परिजन घर के अन्दर गये। देख कि टीवी फ्रीज आदि सामान जल चुका है।

Read More »

शेख लतीफ में विद्युत टीम के साथ मारपीट जेई लाइनमैन घायल

मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
घायलों का कराया गया डाक्टरी परीक्षण
क्षेत्रीय लोगों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र इमामबाड़ा स्थित शेख लतीफ में विद्युत चैकिंग करने गयी। विद्युत विभाग की टीम को विरोध का सामना करते हुए हाथापाई हो गयी। इतना ही नही क्षेत्रीय लोगों ने पथराब कर टीम को खदेड़ दिया। जिसमें घायल जेई लाइन मैन ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया।
बताते चले कि गांधी पार्क विद्युत केन्द्र के जेई राजकुमार पुत्र मन्सू सिंह अपने साथ लाइनमैन सुरेन्द्र सिंह पुत्र मैमसिंह अन्य लोगो के लेकर शेख लतीफ इमामबाडा में शिकायत मिलने पर कॉम्पलेण्ड सही करने के लिए गये थे। उसी दौरान विद्युत टीम को देख कुछ लोग अवैध कटियों को हटाने लगे। जिसको देख विद्युत टीम के लोगो ने फोटो खीचना शुरू कर दिया।

Read More »

करंट लगने से युवती अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के मुस्ताक बिल्डिंग निवासी एक महिला विद्युत करंट लगने से अचेत हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र मुस्ताक बिल्डिंग निवासी रेशमा पुत्री बब्बीभाई अपने घर पर साफ -सफाई कर रही थी। उसी दौरान विद्युत उपकरण में उतर करंट से उसको जोरदार करंट लग गया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गयी। जिसको परिजनों ने करंट से दूर करने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

विषाक्त सेवन से व्यक्ति अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवन्त में विषाक्त सेचन से एक व्यक्ति अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए रात्रि में ही जिला अस्पताल लाया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव हाथवन्त निवासी 53 वर्षीय किशोरीलाल पुत्र रामेश्वरदयाल ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। व्यक्ति की हालत खराब होता देख परिजनों के होश उड गये। जिसको रात्रि में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More »