Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सरस्वती शिशु मंदिरों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने गोला फेंक कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए बेहतर किया। लंबी कूद में विद्यालय की छात्रा अर्चना ने लंबी उड़ान उड़ी।
जसलई रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरम में शुक्रवार को जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के आठ विद्यालयों के 178 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रबंधक विशाल गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अनुशासन में रहते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा प्रतियोगिताएं जीवन में निखार लाती हैं और आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लंबी कूद में विद्यालय की अर्चना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सपना और तीसरे स्थान पर ज्योती रहीं। कुश्ती प्रतियोगिता में 27 किलो भारवर्ग में कार्तिक, 30 किलो वर्ग भार में सचिन, 33 किलो भार वर्ग में लवकुमार, 37 में अजय कुमार और 41 किलो वर्ग भार में अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो- खो में सिरसागंज की टीम विजयी रही। गोला फेंक बालिका वर्ग में नेहा यादव बालक वर्ग में संजीव ने बाजी मारी। गोला जूनियर बालिका वर्ग में सुदीक्षा प्रथम रहीं। इस अवसर पर भक्ति वर्धन, रवींद्र श्रीवास्तव, छत्रपाल सिंह यादव, ग्या प्रसाद वर्मा, अतुल तिवारी, अवधेश पाठक समेत आठों विद्यालयों के प्रधानाचार्य और संकुल प्रमुख मौजूद रहे। संचालन जिलेदार सिंह ने किया।