फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में लंबित मांगों को पूरा करने तथा जीएसटी तथा पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एलआईसी कार्यालय के बाहर सभी अभिकर्ताओं ने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी अगर शीघ्र उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सभी अभिकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी अभिकर्ता एलआईसी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और काली पट्टीबांध कर विरोध प्रदर्शन किया। अभिकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि एलआईसी की पॉलिसी पर जीएसटी लगाए जाने से पॉलिसी धारकों को भारी परेशानी हो रही है। उनकी जेब पर अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। जिससे उपभोक्ता पॉलिसी की किश्त चुकाने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा है। इस लिए सरकार को तत्काल प्रभाव से पॉलिसी से जीएसटी हटाई जाए। इसके साथ ही अभिकर्ताओं की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। पॉलिसी का बोनस बढ़ाया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ओमकार यादव सचिव, सुलेमान, सुनीलवर्मा, प्रदीप यादव, केके यादव, राजपाल, राकेश, ज्ञास खांन, उमेश, संजीव, नीरज, संदीप, रमेश चंद्र, रघुवीर सिंह, सुशील कुमार, रामकृष्ण, संजीव यादव, जयवीर सिंह यादव, भूरेलाल व मैदान सिंह आदि मौजूद रहे।