मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
घायलों का कराया गया डाक्टरी परीक्षण
क्षेत्रीय लोगों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र इमामबाड़ा स्थित शेख लतीफ में विद्युत चैकिंग करने गयी। विद्युत विभाग की टीम को विरोध का सामना करते हुए हाथापाई हो गयी। इतना ही नही क्षेत्रीय लोगों ने पथराब कर टीम को खदेड़ दिया। जिसमें घायल जेई लाइन मैन ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया।
बताते चले कि गांधी पार्क विद्युत केन्द्र के जेई राजकुमार पुत्र मन्सू सिंह अपने साथ लाइनमैन सुरेन्द्र सिंह पुत्र मैमसिंह अन्य लोगो के लेकर शेख लतीफ इमामबाडा में शिकायत मिलने पर कॉम्पलेण्ड सही करने के लिए गये थे। उसी दौरान विद्युत टीम को देख कुछ लोग अवैध कटियों को हटाने लगे। जिसको देख विद्युत टीम के लोगो ने फोटो खीचना शुरू कर दिया। उसके बाद ही क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए पथराव करते हुए खदेड दिया। मारपीट के दौरान जेई राजकुमार लाइन मैन सुरेन्द्र सिंह घायल हो गये। अधिकारियों के साथ मारपीट की जानकारी होने पर विद्युत विभाग के अधिकारी एसडीओं आदि लोग थाने पहुंच गये। जहां मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। घायल अधिकारियों का पुलिस ने जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में अभियोग भी दर्ज कराया। घायल जेई ने बताया कि शिकायत मिलने पर चैकिंग करने गयी टीम के साथ मारपीट हुई दोषियों के खिलाफ तहरीर दी है। कार्यवाही करायी जा रही है। आलाधिकारी भी मौके पर पहुच गये जिन्होने ने मौके का मुआयना भी किया। वही क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्र में अवैध बसूली करने आये थे। जिसको विरोध किया तो भगने के दौरान गड्डे में गिरने से उनको चोट लगी है। क्षेत्रीय लोगो पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।