फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। फतेहाबाद के गांव गढ़ी सावराय निवासी भाजपा नेता सुशील शर्मा को भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड और पर्यावरण वन और जलवायु परिवहन मंत्रालय ने जिला पशु कल्याण अधिकारी आगरा के पद पर नियुक्त किया है। सुशील शर्मा की नियुक्ति पर राहुल परिहार (मीडिया प्रभारी जन संघ सेवक मंच), अशोक परिहार (सेक्टर प्रभारी भाजपा), कृपाल सिंह, विजय सिंह, भूरी सिंह आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता को रोका जायेगा और पशुओं के संरक्षण के लिए सुरक्षित इन्तजाम किए जायेंगे।
Read More »मनमाने तरीके से अवैध रूप से अधिक दामों में शराब की बिक्री
कानपुर, जन सामना संवाददाता। सरकार ने भले ही शराब ठेके के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर रखा हो लेकिन शराब ठेका संचालक मनमाने तरीके से 24 घंटे अवैध रूप से अधिक दामों में शराब की बिक्री कर के सरकारी आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं। यह सब काम आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अधिकांश ठेकों पर फल फूल रहा है।
कानपुर नगर के शारदा नगर स्थित बबली सिंह का अंग्रेजी शराब की दुकान है। वैसे तो सरकार की तरफ से ठेका खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही है। लेकिन बबली सिंह द्वारा शराब की बिक्री 24 घंटे की जाती है। दोपहर 12 बजे से पहले और रात्रि 10 बजे के बाद शराब की बिक्री निर्धारित दाम से दोगुने रकम में बेची जाती है।
Read More »
जागरूकता की कड़ी में वक्त की आवाज 91.2 एफ एम ने बढ़ाई कतार
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 26 नवंबर से शुरू हुए मीजेल्स, रूबेला बीमारी को जड़ से हटाने के लिए महाअभियान में वक्त की आवाज ने निभाई अहम भूमिका। 26 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान में जन जन तक जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए आप का अपना बाजा 91.2 एफ एम आपना किरदार अदा कर रहा है, इस महाअभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एम आर का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है वो भी बच्चों के स्कूलों में क्योकि भारत सरकार ने जो टारगेट उम्र ली है। 9 महीने से 15 साल तक के लड़के और लड़कियों को वो 85 प्रतिशत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही है। जागरूकता की कड़ी में वक्त की आवाज की टीम से हरी आज मैथा ब्लॉक भेवान के बजरंग उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पहुँचे, जहाँ पर लड़कियों और लड़कों के साथ मीजेल्स, रूबेला पर बात की।
Read More »70 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडेय एवं किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने आज गुरुवार को गोविन्द नगर चावला मार्केट से धर्म कांटे तक लगभग चालिस लाख रूपये की लागत से फुटपाथ एवं लगभग तीस लाख रूपये की लागत से डीबीएस कॉलेज से चावला मार्केट की नाली व चावला मार्केट चौराहे का सुंदरीकरण व डी ब्लॉक के सीवर का इंटरकनेक्शन का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी एवं महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि विकास को आम जन तक पहुँचाना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, रमेश त्रिपाठी, गोपाल शुक्ला, चरणजीत सिंह ओबरॉय, संजीव दीक्षित, ज्ञानू गंगवानी, प्रवीण सिंह चंदेल, सुनील नारंग, अजीत सिंह छाबड़ा, राजेश सेठी, गोपाल शुक्ला, राजेश बाजपेई, रोहित शुक्ला, अनुराग धवन, आदित्य मिश्रा, शरद तिवारी, शेष नारायण अवस्थी, प्रभा शंकर अवस्थी, राजेश दीक्षित, अनिल त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोगों ने उद्घाटन में शामिल होकर इस कार्य के लिए महापौर प्रमिला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी एवं कानपुर नगर निगम के उपसभापति नवीन पंडित को धन्यवाद दिया।
Read More »नहरों में टेल तक पानी पहुंचे और नहरों की सिल्ट सफाई समय से हो पूर्ण: धर्मपाल सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को टेल तक पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां एवं विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा की नहरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सर्व प्रथम मंत्री जी विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां के अन्तर्गत रेंवना रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहरों के दोनो तरफ खडी घास को साफ करने एवं यथोचित सिल्ट सफाई कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उपस्थित ग्रामीणों में से हरिओम शुक्ला ने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई व नहरों की पग दंडियों पर कुछ लोगों द्वारा खनन किया गया है जिस पर मंत्री जी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसकी जांच कराये और समय समय पर निरीक्षण भी करते रहे। तदोउपरान्त मंत्री जी कानपुर निचली गंगा के अन्तर्गत अकबरपुर रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यह रहवाहा लगभग 34 किलोमीटर लम्बा है और इसमें 130 क्यूसिक पानी प्रवाहित किया जाता है। इसमें जमा सिल्ट की सफाई हेतु लगभग 10 लाख की लागत आयेगीं। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहर के हैड पर करायी जा रही सिल्ट सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य को रोककर सिल्ट सफाई का कार्य टेल से प्रारम्भ करते हुए हैड तक किया जाये।
विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसम्बर को विकास भवन में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कानपुर देहात द्वारा 3 दिसम्बर 2018 को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन विकास भवन माती में प्राप्तः 10 बजे से किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से अपील की है कि ससमय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करें।
Read More »किसानों की आय दोगुनी से अधिक कर समृद्धिशाली बनाना सरकार की प्राथमिकता में: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष जनदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2018-19 कृषक मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं गन्ना किसानों एवं प्रगतिशील कृषकों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। रबी किसान गोष्ठी प्रर्दशनी का फीता काटकर जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया एवं गोष्ठी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ भी किया। जिलाधिकारी ने गोष्ठी में निर्देश दिये कि सभी समितियों में हर हाल में खाद उपलब्ध हो जाये जिससे कि किसानों को कोई परेशानी न उठाने पडे। उन्होंने कहा कि आवारा जानवरो के लिए गौशाला बनाने के लिए कुछ रूपया मिल गया है मगर अभी रूपया और मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि हर गांव में पांच-चार लोग मिलकर एक गौशाला के रूप में गांव समाज की जमीन में बना ले जिससे कि फसलों को बचाया जा सके। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान रबी अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निदेर्शो व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर कृषि व किसान विकास समृद्धि मे आगे आए।
Read More »कानपुर दिल्ली रेल मार्ग पर मरम्मत के कारण सड़क यातायात बन्द
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13 (अप तथा डाउन) रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नं0 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात दिनांक 2 दिसम्बर से 3 दिसम्बर 2018 को गेट नम्बर 94-बीप र सडक यातायात बन्द करने का समय सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं0 91-सी तथा 92 सी रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता/रेलपथ/द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।
Read More »बमरौली में पशुओं के स्वास्थ के लिए लगाया गया शिविर
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के अंतर्गत बमरौली ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कमाल हाशमी के माध्यम से पशुओं के चिकित्सीय स्वास्थ के लिए लगाए गए शिविर में हजारों पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पशु पालक एवं पशु (जानवर) मौजूद रहे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज सैमुअल पाल एन0, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डा0 सी0एस0 शर्मा, परियोजना अधिकारी प्रयागराज के0के0 सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचन्द साहू, स्वास्थ मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रमा यादव, युवा भाजपा नेता प्रयाग पि0व0 महानगर उपाध्यक्ष राबिन साहू एंव पशु चिकित्सक की सारी टीम मौके पर उपस्थित रही और लोगों को पशुओं के पालन पोषण कैसे किया जाए एवं जानवर (पशु) यह स्वस्थ कैसे रहें इसके बारे में पशु पालकों को जागरूक किया गया।
Read More »कबूतर उड़ाकर हुआ मंडलीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बच्चे दिखायेंगे कौशल
बाँदा, प्रमोद दीक्षित। तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ गत दिवस हिंदू इंटर कॉलेज, अतर्रा के मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाँदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बेसिक स्कूलों से खेलों के दौरान उभरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने में सभी अध्यापकों व अधिकारियों से सहयोग करने करने का आह्वान करते हुए मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत उड़ाकर एवं खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में मंडल के चार जिलों हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा और बांदा की प्रतिभागी टीमों ने घोष के साथ मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि सांसद भैरो प्रसाद मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत नरैनी की अध्यक्षा ओममणि वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक झाँसी जी0एस0 राजपूत एवं बीएसए बाँदा हरिश्चंद्र नाथ को सलामी दी। गत वर्ष की विजेता छात्रा रोशनी ने प्रज्ज्वलित मशाल लेकर खेल पथ की परिक्रमा की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों के सम्मुख बच्चों ने योग, जिम्नास्टिक, साड़ी नृत्य, राष्ट्रीय कव्वाली आदि आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।