Tuesday, November 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रायबरेली। वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण के निधन के उपरान्त रायबरेली क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन किया गया। स्वर्गीय पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण का निधन हृदय गति रूक जाने से गत 25 अक्टूबर को हो गया था। स्व. कर्ण प्रदेश महामंत्री उपज संगठन की रीढ़ की हड्डी थे। जिससे संगठन के साथ-साथ रायबरेली जनपद में उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है। इसी क्रम में रायबरेली के पत्रकार, समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन शिव नारायण सोनी द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता रवीन्द्र सिंह ने राधेश्याम लाल कर्ण के निधन पर अपनी संवेदनाये प्रकट की और कहा कि रायबरेली में कर्ण जी के निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपायी आसान नहीं होगी। समाज सेवी राकेश सिंह भदौरिया ने स्व. कर्ण को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेसी नेता दिनेश शुक्ला ने कहा कि स्व. कर्ण एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और प्रायः पत्रकार हितों के बारे में सोचा करते थे। मिंलिद द्विवेदी ने इस अवसर पर स्व. कर्ण को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा पत्रकार हितो में किये गये कार्याे के बारे में बताया और कहा कि स्व. कर्ण ने अपना पूरा जीवन पत्रकारहित को समर्पित कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार उपमेन्द्र सिंह ने स्व. कर्ण के सरल स्वभाव के बारे मे बताया और कहा कि कोई भी पत्रकार अपनी समस्या लेकर पहुॅचता था तो उसका निदान उनके पास हो जाता था।
श्रद्धांजलि देने वालो में अजीत सिंह, हरिशानंद मिश्रा, डा0 दिग्विजय सिंह, धीरज श्रीवास्तव, धैर्य शुक्ला, सुशील सिंह, राहुल मिश्रा, शिवम द्विवेदी, रत्नेश, श्याम सुन्दर पाण्डेय, गुरजीत सिंह तनेजा, आलोक सिंह, शशांक सिंह राठौर, सुधीर सिंह, अखिल श्रीवास्तव, ओम शंकर शुक्ला, आदित्य बाजपेयी, चन्द्रशेखर सिंह, रामसजीवन चौधरी, आरके शर्मा, हर्षित द्विवेदी, संदीप मौर्य, आशुतोष सिंह, सुरेश त्रिवेदी, संजय मौर्य, सारिका शुक्ला, वीरेन्द्र पाल, रोहित मिश्रा, केशवानंद, विवेक सिंह राठौर, दीपक गुप्ता, दिलीप सिंह, जयशंकर प्रसाद कर्ण, आनन्द कर्ण, अमित यादव, राहुल श्रीवास्तव, विवेक सिंह राठौर आदि बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।