ऊंचाहार, रायबरेली। माँ गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पं० जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आगामी तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा महोत्सव पौराणिक मेला का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट तहसील ऊँचाहार, जनपद रायबरेली में दिनांक 14,15 व 16 नवम्बर, 2024 तक लगेगा। जिसमें जिले का दूसरा सबसे बड़ा मेला दक्षिणी वाहिनी माँ गंगा जी महर्षि गोकर्ण जी एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकण तीर्थ गोकना घाट पर लगता है, इसमें तीन दिन में लगभग 10 से 11 लाख श्रद्धालूओं के गंगा स्नान करने व मेला देखने के लिए आने की संभावना रहती है। जिसमें हाइवे मार्ग से नजदीक होने के कारण रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी फतेहपुर, फैजाबाद, लखनऊ आदि जनपदों से लोग आते जाते हैं।
सचिव ने बताया कि आज समाधान दिवस पर मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये निम्न व्यवस्था करवाए जाने हेतु उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि गोकना घाट को जाने वाली सड़क व उनकी पटरियों की मरम्मत करवायी जाये, पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, गोताखोर एवं नाविक की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, हैण्डपम्प की मरम्मत की व्यवस्था, गंगा नदी में बैरिकेटिंग की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सड़कों पर जल छिड़काव की व्यवस्था आदि अन्य मेला से सम्बन्धित व्यवस्था करवाने की महती कृपा की जाये। माँ गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा पर्यावरण जागरूकता शिविर सुरक्षा जागरूकता, खोया पाया केन्द्र, लाउण्ड स्पीकर के माध्यम से विगत वर्षों की भांति करती रहेगी। तीन दिवसीय कार्तिक मेला का शुभारम्भ पर दिनांक 14.11.2024 को साय 4.30 बजे गंगा महा आरती एवं दीपदान के साथ शुरू होगी।
Home » मुख्य समाचार » कार्तिक पूर्णिमा मेले में गोकना घाट की व्यवस्था कराए जाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन