जनपद के स्वर्णिम इतिहास में जुडा नया अध्याय: प्रभारी मंत्री
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 9वें नगर गैस वितरण परियोजना के अन्तर्गत 129 जिलों में 65 भौगोलिक क्षेत्रों में नगर गैस वितरण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 50 भौगोलिक क्षेत्रों के अन्र्तगत 124 जिलों के लिए 10 वें सीजीडी बोली प्रक्रिया दौर का शुभारंम्भ किया गया। जिसका वेब (LIVE TELECAST) द्वारा सीधा प्रसारण एक साथ सभी जगहों पर किया गया। यह हमारे कानपुर देहात जनपद का सौभाग्य है कि इस आयोजन के लिए देश के 65 जनपदों में से उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों को चुना गया जिसमें हमारा जनपद भी सम्मिलित है। इसके साथ ही जनपद में एक स्वर्णिम इतिहास में एक नया अध्याय भी जुडा है। इस स्वर्णिम अवसर के साक्षी बनते हुए नगरवासियों को अपार गौरव की अनुभूति होने का एहसास उनके मुख मण्डल से प्रदर्शित हो रहा था। कानपुर देहात में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट ग्राउण्ड, माती-अकबरपुर में प्रशासन एवं टोरेंट गैस प्रा0 लि0 के संयुक्त प्रयासों से मूर्तिरूप दिया गया।
संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम 25 नवम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 01 सितंबर 2018 से 30 नवम्बर 2018 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 25 नवम्बर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है। उक्त अवधि में जिन व्यक्तियों ने दिनांक 01 जनवरी 2019 और के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली तथा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन अपेक्षित व एक ही विधान सभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप 6,7,8 व 8क में जो अपेक्षित हो, में अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ/पदाभीहित अधिकारी को 25 नवम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भी आवेदन 30 नवम्बर तक प्रस्तुत कर सकते है।
Read More »पत्रकार उमेश शर्मा के खिलाफ हो रही उत्तरांखण्ड सरकार की साजिश के खिलाफ पत्रकारों में रोष
कानपुर प्रेस क्लब ने प्रदर्शन कर दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के साथ जिस तरह से उत्तरांखण्ड सरकार और पुलिस बदले की भावना से व्यवहार कर रही है। उसका पत्रकार जगत में बेहद नकारात्मक संदेश गया है। इसके विरोध में ’कानपुर प्रेस क्लब’ के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के इस कृत्य की निंदा की। कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शहर के नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब के बाहर स्थित शिक्षक पार्क में धरना दिया और उत्तरांखण्ड सरकार के एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पत्रकार यहां से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च कर डीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, पर डीएम कानपुर ने शिक्षक पार्क में ही एसीएम 5 को भेजा जिन्होंने ज्ञापन लिया।
विशेष स्वच्छता अभियान की सबसे बड़ी रैली में शामिल हुए करीब 5 हजार छात्र-छात्राएं
विशेष स्वच्छता अभियान की रैली निकाल जनता को किया जागरूक, नगर को स्वच्छ बनाने की अपील -अवधेश शुक्ल
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान की रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया गया। विशेष स्वच्छता अभियान की रैली लगभग 5 हजार छात्रों ने रैली में शामिल होकर जनपद कानपुर देहात में शिवली नगर पंचायत ने बड़ी रैली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही शिवली कस्बे में गली गली घूमकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। तथा सभी से अपील किया गया कि स्वच्छता बनाये रखे तथा सड़कों पर कूड़ा कचरा न फेके, नगर को स्वच्छ बनाने के लिए आप सब हम सभी को सहयोग करना होगा जिससे शिवली नगर पंचायत को स्वच्छता अभियान में नगर को प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। वही नगर पंचायत के श्रीमती बालिका फूलकुमारी इंटर कॉलेज, श्री तारा चंद इंटर कॉलेज, जय जागेश्वर इंटर कॉलेज, दयाल एजुकेशन, कन्हैया लाल हाई स्कूल, रामा एजुकेशन, सरस्वती इंटर कॉलेज, सी एल वी एजुकेशन एवं समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राएं व शिक्षक गणों ने भी भाग लिया और विशेष स्वच्छता अभियान रैली को जिले की सबसे बड़ी रैली के रूप में निकाला गया।
जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला 27 नवम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 27 नवम्बर 2018 को कार्यालय परिसर में चार कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला का आयोजन की विस्तृत जानकारी साक्षात्कार के समय कम्पनी के अधिकारियों द्वारा प्रदान की जायेगी एवं सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात के सूचना पट का अवलोकन किया जा सकता है। इस हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय न होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26 नवम्बर 2018 तक अप्ररान्ह के 3 बजे तक अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in में अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 27 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में उपस्थित हो।
Read More »पीआरडी जवानों की भर्ती हेतु 30 नवम्बर तक करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रान्तीय दल संठन के अन्तर्गत युवाओं की भर्ती करके 22 द्विवसीय वर्दी सहित प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदन किया जाना है। पीआरडी जवानों की भर्ती मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सगठित समिति द्वारा की जानी है। जनपद हेेतु 04 पुरूष व 01 महिला जिसमें 03 सामान्य, 01 अन्य पिछडा वर्ग तथा 01 अनुसूचिज जाति का लक्ष्य आवंटित है।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति जनपद का मूल निवाी हो (आधार कार्ड की छाया प्रति), आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य हो (आयु सीमा निर्धारित की तिथि 01 नवम्बर 2018), न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो ( बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र), किसी भी न्यायालय द्वारा दण्डित न किया गया हो, किसी कानून के अंतर्गत पाबंद न किया गया हो अथवा पुलिस द्वारा निगरानी शुदा न हो।
इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जागरूकता शिविर 26 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा संकलित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (वर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (वर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।
Read More »‘शैक्षिक संवाद मंच’ की मासिक बैठक सम्पन्न
शिक्षक नियमित डायरी लिख कर अनुभवों को दर्ज करें: प्रमोद दीक्षित ‘मलय’
शैक्षिक साहित्य पढ़ने हेतु लघु पुस्तकालय बनाने का लिया गया निर्णय
बांदा, जन सामना ब्यूरो।‘‘शैक्षिक संवाद मंच’’ बांदा की मासिक बैठक सह कार्यशाला गत दिवस प्रा.वि. अतर्रा प्राचीन, अतर्रा में सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारम्भ प्रमोद दीक्षित द्वारा प्रस्तुत चेतना गीत ‘जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो’ के सामूहिक गायन से हुआ। परस्पर परिचय के बाद मंच के संस्थापक प्रमोद दीक्षित ‘मलय’ ने कहा कि शिक्षकों के लिए डायरी लेखन बहुत जरूरी है। हमारे विद्यालयों में कक्षा एवं कक्षा के बाहर तमाम रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होती हैं। कुछ अनायास घटित हो जाता है जो महत्वपूर्ण होता है। ऐसे सभी अनुभवों को लिखना चाहिए ताकि भविष्य में काम आ सकें। मंच की ओर से शिक्षकों के अनुभवों को शामिल करके एक डायरी प्रकाशित की जायेगी। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा अपने डायरी-अंश पढे गये। शैक्षिक नेतृत्व एवं विद्यालय प्रबंधन अन्तर्गत पिछली बैठक में हुई चर्चा पर आधारित तीन समूहों द्वारा पोस्टर तैयार कर प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुणों को अंकित किया गया।
साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा जसाला ’ट्रू मीडिया गौरव सम्मान 2018’ से सम्मानित
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सुप्रभात मंच दिल्ली, ट्रू मीडिया ग्रुप एवं साहित्यकार चौक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर अध्यक्षता योगेश चंद्र कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिसिंह पाल, साहित्यकार एवं कवि रामकिशोर उपाध्याय, अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, डीके नगाइच रोशन, एस पी सिंह एवं मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति रहे। इस मौके पर ’’इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ एवं ’’ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ से सम्मानित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका ’ट्रू मीडिया’ नवम्बर 2018 अंक जो सुरेशपाल वर्मा जसाला (वर्ण पिरामिड विधा के रचयिता) के व्यक्तित्व कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन इन सभी सम्मानित अतिथियों के कर कमलों द्वारा हुआ। इस मौके पर सुरेशपाल वर्मा जसाला द्वारा रचित ’खेल खेल में बनी पहली’, ’सरल छंद विधान’ का भी विमोचन हुआ। यह आयोजन राम भवन, राम नगर, दिल्ली के प्रांगण में हुआ। इस मौके पर दिल्ली एनसीआर की तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर ट्रू मीडिया ग्रुप ने सुरेश पाल वर्मा जसाला को अंगवस्त्र, पुष्पहार, ’ट्रू मीडिया गौरव सम्मान-2018’ से सम्मानित किया।
Read More »धूम-धाम से निकला बाराह बफात का जलूस
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में बारा वफात धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोग जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ शामिल हुए। जुलूस के दौरान अल्लाह हो अकबर व नारे रिशालत या रसूल अल्लाह की सदाए गूंजती रहीं। इसके साथ ही मुस्लिम वर्ग के लोग इस्लामी लिबास में नजर आए। मोहम्मदिया जुलूस में ऊंट व घोड़े भी शामिल रहे।
ईद उलमिलादुन्नवी को लेकर बुधवार को बड़ी धूमधाम से जुलूस निकाला गया। मोहल्ला कस्साबान स्थित नूरी मस्जिद में हाफिज मौलाना सज्जाद रजा ने शरीतुन्नवी का बयान करते हुए बताया कि मौहम्मद साहब आज ही के दिन पैदा हुए और आज ही बफात मिली जिसे लेकर यह जलूस निकाला जाता है। कस्बा मेें जूलूस निकाले जाते वक्त गैर मुस्लिमों अपनी छतों से फूलों की वर्षाकर जलूस का इस्तकवाल करते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की गई। जलूस नूरी मस्जिद से शुरू होकर कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, ठंडी सडक, गांधी चैक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड सेंट्रल बैंक, जूनियर हाईस्कूल, कोतवाली चैराहा नानऊ रोड होते हुए पुनः मोहल्ला कस्सबान पहुंचा। इस दौरान मास्टर कल्लू हसन, उमर कुरैशी इरफान रजा, हाफिज शाबिर, समसुद्दीन, इकबाल, बसीम, जाकिर, इरफान, शहजाद, इजहार अहमद, दिलशाद, इशाक अहमद, इरशाद, शमसाद, नौशाद, रसीद, इरफान, छिंगा, आदि मौजूद थे। सुरक्षा की कमान एसडीएम नितीश कुमार, एवं एसएचओ शैलेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा दलबल के साथ संभाले हुए थे।