Saturday, November 16, 2024
Breaking News

योग शिविर व जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

आगराः जन सामना ब्यूरो। 11 से 15 जनवरी तक पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में, पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा के. जी. पब्लिक स्कूल, ग्राम रिहावली के परिसर में बाबा रामदेव के परमशिष्य स्वामी रामअवतार जी महाराज (जिला योग प्रचारक) के सानिध्य में 5 दिवसीय योग शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं व ग्रामीणजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके साथ ही समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के लिए स्वामी जी के नेतृत्व में छात्र – छात्राओं और जागरूक ग्रामीणजनों ने जन जागरण रैली भी आस-पास के गांवों में निकाली। जन जागरूकता के विषय थे – ‘ छोड़ दो भाई – छोड़ दो, दारू पीना छोड़ दो। तोड़ दो भाई – तोड़ दो, दारू की बोतल तोड़ दो। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ। स्वच्छता अपनायेंगे, बीमारीयां भगायेंगे। योग करेंगे, निरोग रहेंगे। स्वामी जी कहना है – शाकाहारी रहना है। गांव – गांव जायेंगे, सबको योग सिखायेंगे।’

Read More »

चिकित्सक की दुकान पर बच्ची की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने बाल रोग चिकित्सक की दुकान पर इंन्जैक्सन लगने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। परिजन बच्ची को लेकर घर को निकल गये।
थाना उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने डा. आरसी चैधरी बाल रोग चिकित्सक की दुकान है। जिस पर आज दोपहर मथुरा नगर निवासी एक दम्पति अपने बीमार बच्चे को लेकर चिकित्सक की दुकान पर आये जहां उसकी दौरान बालक की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि वह अपनी पुत्री सोना को लेकर चिकित्सक को दिखाने आये जहां कम्पाउडर द्वारा एक इंजैक्शन लगाया गया। कुछ समय बाद बच्ची की मौत हो गयी। परिजन बिना किसी हंगामे के बच्ची को लेकर घर निकल गये।

Read More »

भगवान आदिनाथ का निर्वाढ़ लाड़ू धूमधाम से चढ़ाया गया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री दिगंबर जैन मंदिर अटावाला मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की श्रंखला में जैन धर्म के 24 में से प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के निर्वाणोत्सव के पावन पर्व पर भगवान आदिनाथ का निर्वाण लाड़ू पूर्ण भक्तिभाव व विनयपूर्वक चढ़ाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी भगवान के जयकारों के बीच लाड़ू चढ़ाकर निर्वाण प्राप्ति की कामना की।
इस अवसर पर प्रातः इन्द्र बने पुजारियों ने भगवान का अभिषेक किया। विश्वशांति हेतु बृहद शांतिधारा कुलदीप मित्तल एडवोकेट, अरविन्द अग्रवाल आदि द्वारा की गई। सभी श्रद्धालुओं ने गंधोदक अपने मस्तक पर लगाकर अपने को धन्य माना। तत्पश्चात नवदेवता देव शास्त्र गुरु, श्री चंद्रप्रभ भगवान, भगवान आदिनाथ की पूजा व अन्य पूजाओं व अर्घ में सर्वश्री अरविन्द मित्तल जैन, मनोज जैन, कुलदीप मित्तल, रोहन जैन, अनिल जैन, राकेश जैन, मनीष जैन आदि ने अष्टद्रव्य से अर्घ समर्पित कर कर्मों की निर्जरा कर पुण्यार्जन किया। इसके बाद जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के समक्ष जय जयकार के बीच निर्वाण कांड का पाठ करके निर्वाण लाढ़ू चढ़ाया गया।

Read More »

श्री श्री 1008 चन्द्र प्रभु भगवान का बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जलेसर रोड स्थित ओम रेजीडेन्सी प्रा.लि. ,नित्या एन्क्लेब वैल फेयर सोसायटी के सौजन्य से दौलतपुर में श्री श्री 1008 चन्द्रप्रभु भगवान की बेदी प्रतिष्ठा व विराजमान का आयोजन सोमवार को प्रात 9 बजे से आयोजन किया गया।
चन्द्रप्रभु भगवान की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ नई बस्ती से गांव दौलतपुर नित्या एन्क्लेब तक लाई गई तत्पश्चात ज्योतिषाचार्य पाण्डेय वीर चन्द्र जैन के मंत्रोच्चारण द्वारा विधिविधान से निर्मल कुमार जैन तथा पंकज जैन द्वारा पूजन कार्य को सम्पन्न करायया गया।

Read More »

ब्रॉडवे ने किया ‘मुगल-ए-आजमः द म्यूजिकल’ को सम्मानित

⇒मुगल-ए-आजमः द म्यूजिकल’ सर्वश्रेष्ठ भारतीय नाटक घोषित
⇒अधिकांश ब्रॉडवे पुरस्कार डाला झोली में 14 ब्रॉडवे वर्ल्ड इंडिया अवार्ड्स में से 7 पुरस्कार जीते
मुंबईः जन सामना ब्यूरो। अभी तक का भारत का सबसे बड़ा और असाधारण नाटक- मुगल-ए-आजमः द म्यूजिकल ने न केवल दर्शकों का प्यार और प्रशंसा हासिल किया है, बल्कि इसने प्रतिष्ठित ब्रॉडवे वर्ल्ड इंडिया अवार्ड्स 2017 जैसा शीर्ष सम्मान भी हासिल कर लिया है।
‘मुगल-ए-आजमः द म्यूजिकल’ ने सात पुरस्कार हासिल किए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्ले (शापोर जी पालोन जी व एन.सी.पी.ए), फिरोज अब्बास खान को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, मयूरी उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल कोरियोग्राफी, मनीष मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट एन्सेंबल कास्ट, बेस्ट ओरिजिनल लाइट डिजाइन के लिए डेविड लैंडर और नील पटेल को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सेट डिजाइन जैसे सात पुरस्कार शामिल है।
निर्देशक फिरोज अब्बास खान कहते हैं, ‘मैं इन पुरस्कारों से अभिभूत हूं. यह उन असाधारण कलाकारों और टीम का ही कमाल है, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया ताकि दुनिया हमारी सबसे बेहतर प्रस्तुति का अनुभव कर सके। मुगल-ए-आजमरू द म्यूजिकल वास्तव में भारत का गर्व है. पूरी टीम की ओर से मैं इस सम्मान के लिए भारतीय दर्शकों और ब्रॉडवे वर्ल्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं।’
दीपेश साल्गिया (क्रिएटिव एंड स्ट्रैटेजिक विजनः मुगल-ए-आजम) कहते हैं, ‘आपके पहले थियेटर प्रोड्क्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलना एक दुर्लभ उपलब्धि है। यह शापोर जी पालोन जी और पूरे मुगल-ए-आजम टीम के लिए गर्व का क्षण है।

Read More »

मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरित

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित शाश्वत टाइम्स कार्यालय में सोमवार दोपहर मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आलोक कुमार, सुभाष दुबे, अंजनी शर्मा प्रदीप कुशवाहा, अबू सुफियान, विवेक, रोहित कुमार सहित आसपास के पड़ोसियों राहगीरों व अन्य तमाम लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया और कार्यालय प्रभारी आलोक त्रिवेदी को धन्यवाद दिया।

Read More »

स्कूल गई नाबालिग छात्रा गायब

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। ग्राम बरई घर में स्कूल के लिए निकली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पारिवारिक जनों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बरईगढ़ निवासी सोमेश मिश्रा की पुत्री मुस्कान वीती आठ जनवरी को पढ़ने के लिए सुबह घर से निकली थी। शाम को स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटी तो पारिवारिक जनों को चिंता हुई और पारिवारिक जनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन पर तलाश के बाद भी जब किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो पीड़ित पारिवारिक जनों ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई

Read More »

मायके जाने की जिद पर महिला व उसके पिता को ससुरालीजनों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली मे पुत्री को मायके ले जाने के लिए आए पिता को ससुरालीजनों ने जमकर पीटा। बीच में आई उसकी पुत्री भी पीटी गई, पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिल्ली निवासी मोनू तिवारी की पत्नी कीर्ति व ससुर श्यामू शुक्ला निवासी ग्राम मंगटा, कानपुर देहात ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि आज मकर संक्रांति के त्यौहार में वह अपनी पुत्री कीर्ति को ले जाने के लिए चिल्ली गांव आया था। इस बात पर नाराज दामाद मोनू तिवारी ससुर सुरेश सास सुधा व देवर शीलू, अंकित, विकास, ने उन लोगों को जमकर मारा पीटा और कीर्ति के बीच में पड़ने पर उसको भी जमकर पीटा। कीर्ति के 2 वर्षीय पुत्र बबुआ को छीन कर हम लोगों को धक्के मार कर निकाल दिया।

Read More »

भारतीय सवर्ण संगठन युवा मोर्चा ने दिया धरना

मोबाइल लूट की घटना को गंभीरता से न लेने पर रोष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन युवा मोर्चा द्वारा गांधी पार्क में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर धरना दिया गया। धरने में 13 जनवरी 2018 को रात्रि लगभग आठ बजे युवा संगठन के कोषाध्यक्ष निशांत गर्ग का उनके निवास पर मोबाइल पर बात करते समय अज्ञात बाइक सवारों ने मोबाइल छीन कर भाग गये थो। जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई।
इस घटना के बाद पीड़ित निशांत ने तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को लूट की सूचना दी। लेकिन पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। घटना के दिन से आज तक कोई कार्रवाई न करने व मुकदमा न लिखे जाने को लेकर युवा संगठन द्वारा जबरदस्त विरोध जताकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये शीघ्र ही लुटेरों पर कार्यवाही की मांग की व चेतावनी दी दो दिन में घटना का खुलासा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Read More »

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक में समस्याओं पर मंथन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की जनपदीय बैठक गल्ला मंडी स्थित क्षेत्रीेय कार्यालयमें जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें संगठन के विस्तार, जीएसटी की विसंगतियां, मंडी समितियों के इंस्पेक्टर द्वारा निज स्वार्थ में उत्पीड़न एवं नई बाजार समितियों के गठन पर चर्चा हुयी।
किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने समाधान में कुछ कठिनाइयों एवं उन पर समुूचित स्पष्टीकरण की बात रखते हुये उन्हें दूर कराने की बात कही। बैठक में मंडी समिति के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत सामने आयी। जिन पर चर्चा कर उन्हें दूर कराने की मांग की गई। जिलाध्यक्षवीएस गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है जिसमें हम सभी व्यापारियों को जागरूक होकर उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध आवाज उठानी चाहिये।

Read More »