Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक में समस्याओं पर मंथन

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक में समस्याओं पर मंथन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की जनपदीय बैठक गल्ला मंडी स्थित क्षेत्रीेय कार्यालयमें जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें संगठन के विस्तार, जीएसटी की विसंगतियां, मंडी समितियों के इंस्पेक्टर द्वारा निज स्वार्थ में उत्पीड़न एवं नई बाजार समितियों के गठन पर चर्चा हुयी।
किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने समाधान में कुछ कठिनाइयों एवं उन पर समुूचित स्पष्टीकरण की बात रखते हुये उन्हें दूर कराने की बात कही। बैठक में मंडी समिति के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत सामने आयी। जिन पर चर्चा कर उन्हें दूर कराने की मांग की गई। जिलाध्यक्षवीएस गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है जिसमें हम सभी व्यापारियों को जागरूक होकर उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध आवाज उठानी चाहिये। स्पष्ट शब्दों में उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुये उन्हें अपनी कार्यशैली बदलने को कहा। आगे कहा शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल वाणिज्य कर विभाग, मण्डी समिति के सचिव से मलकर समाधान निकालेगा। संगठन का विस्तार करते हुये हनुमानगंज बाजार समिति एवं गल्ला मंडी बाजार समिति का गठन किया गया। जिसमें क्रमशः राहुल अग्रवाल को अध्यक्ष एवं मनीष गोलस को महामंत्री, गल्ला मंडी में विश्नू शरता अग्रवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही 15 दिनों में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी गठन ेक निर्देश दिये। नगर निगम में स्वकर की विसंगितयां दूर कराने को नव निर्वाचित मेयर से मिल दूर कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला महामंत्री रीतेश अग्रवाल, विनोद माहेश्वरी, योगेंद्र शर्मा, आलोक मित्तल, रवी प्रकाश गर्ग, सोमदत्त, विवेक शर्मा, बृजेश शुक्ला, पंकज किराना, वैंकट मुरवारिया, शैलेंद्र शुक्ला, राधामोहन, अजय अग्रवाल, नीरज सिंघल, भगवानदास, वंटी गुप्ता, मुकुल गुप्ता, संजय गुप्ता, अर्जुन सिंह आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।