भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा गठित उप समिति के सदस्य प्रो. जे.एस. राजपूत, श्याम सिंह पवार, प्रकाश दुबे, डॉ. सुमन गुप्ता और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के.जी. सुरेश से मुलाकात की। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाटर विजन पार्क (स्मार्ट पार्क) भोपाल में भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्यों के साथ आम, पीपल, अमरूद और सप्तपर्णी के पौधे रोपे। आपको बतातें चले कि भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा गठित चार सदस्यीय उप समिति भोपाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुॅंची थी। भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा गठित उप समिति ने प्रिंट मीडिया में पत्रकारों की आवश्यक योग्यता के निर्धारण संबंधी विषय पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मंगलवार, बुधवार को बैठक की व बुधवार को उपसमिति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मीडिया प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, पत्रकारों एवं संपादकों के साथ मगंलवार को हुई बैठक के बारे में अवगत कराया।
Read More »संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाः तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी के भाषण से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “प्रधानमंत्री जी, आप लोकतंत्र की आवाज़ को मिटा नहीं सकते। भारत के लोग आपसे सीधे सवाल कर रहे हैं, जवाब दीजिए ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को जम कर निशाना बनाया। मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा और भरोसा है। ये खुशी की बात है कि आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है। ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है। लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है। वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जम्मू कश्मीर की भी चर्चा हुई. जो अभी अभी जम्मू कश्मीर घुमकर आए हैं। उन्होंने देखा होगा कि कितनी शान से आप वहां आ जा सकते हैं। मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था।
तीसरी आंख की निगरानी में 125 परीक्षा केंद्रो पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा 16 फरवरी से जनपद के 125 परीक्षा केंद्रो पर प्रारम्भ होंगी। परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने और इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में एम.जी. बालिका शिक्षण संस्थान में सभी केंद्र व्यापस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में डीएम ने सभी केंद्र व्यापस्थापकों को प्रेरित करते हुये कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है। उन्होने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि एकदम सख्ती के साथ नियमों का अनुपालन कराते हुए सुचितापूर्ण नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
Read More »न्यायालय के गेट पर हुआ हेल्प डेस्क का शुभारम्भ
फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा रवीन्द्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देशानुसार 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार एवं वादकारियों व लोगों के पूछताछ के लिए जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के गेट नं. 1 पर हेल्प डेस्क का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया।
प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के तहत जनपद न्यायालय में 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसके पूर्व 9 व 10 फरवरी को छोटे अपराधों से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु भी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उ.प्र. व्यापार मंडल ने चलाया सदस्यता अभियान
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा सेंट्रल चौराहे से लेकर घंटाघर तक मिस्ट कॉल कर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एवं प्रांतीय महामंत्री डा. दिलीप सेठ व राजेंद्र गुप्ता के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापार मंडल अपना 50 वा स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती के रूप में मनाते हुए पूरे वर्ष व्यापारियों के हित में संघर्ष करता रहेगा। यह सदस्यता अभियान 8 से 28 फरवरी तक प्रत्येक बाजार कमेटियों की व्यापारियों से मिलकर निरंतर रूप से चलाया जाएगा। सभी व्यापारियों से निवेदन है कि सदस्यता अभियान में पूर्ण सहयोग करें।
Read More »जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रहा टूंडला प्रेस क्लब
टूंडला। बुधवार को टूंडला प्रेस क्लब की बैठक हाईवे रीजेंसी पर हुई। बैठक में आगामी आयोजनों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। वहीं जनहित के कार्यो में पत्रकारों के योगदान के बारे में बताया गया।
संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज बनकर उसे प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है। उनकी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज उठाता है। आगे भी सभी पत्रकार साथी मिलकर जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करते रहेंगे। अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि बदलते परिवेश में कोई भी अपनी आवाज को उठा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए कोई भी अपनी बात को अधिकारियों और मीडिया तक पहुंचा सकता है। कुछ लोग भी अब समय के साथ हाईटेक हुए हैं। वह अपनी विभिन्न समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों तक पहुंचाते हैं और उनकी समस्याओं का निदान भी होता है। सचिव बृजपाल परमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। उसे जो दिखाई देता है, वह उसकी तह में जाकर जनता के सामने पेश करने का काम करता है।
एनसीसी कैडेट्सों ने पसीना वाले हनुमान मंदिर स्वच्छता अभियान चलाकर, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
फिरोजाबाद। सिक्स यू.पी. बटालियन के नेतृत्व में पसीना वाले हनुमान मंदिर पर पुनीत सागर अभियान चलाया गया। अभियान में किड्स कॉर्नर सीनियर सैकण्ड्री स्कूल के एन.सी.सी कैडेट्स ने पसीना वाले हनुमान मंदिर के आसपास साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। एनसीसी कैडेट्सों को स्कूल के निर्देशक डा. मयंक भटनागर एवं प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने प्रोत्साहित किया। इस दौरान बटालियन की ओर से सूबेदार महेंद्र सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह के अलावा स्कूल की ओर से तृतीय ऑफिसर रीना शर्मा, शिवम चौहान मौजूद रहे।
Read More »वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद। हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये। कार्यक्रम का शुभारम्भ अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सोमन यादव ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर सोनम यादव ने कहा कि आप अपनी बेटियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार न करें, उन्हें भी विद्यालय भेजें और मंच प्रदान करें। उनमें किसी प्रकार की इच्छाशक्ति की कमी नहीं है किंतु उनके लिए उचित अवसरों का अभाव है। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि गांव में अनेक प्रतिमाएं उपस्थित है। किंतु उनको उचित मंच न मिल पाने के कारण उनका निखार नहीं हो पाता है। वहीं वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया।
Read More »मगहर महोत्सवः एडस को लेकर रहें जागरुक, कोविड- 19 से रहें सावधान – सीएमओ
⇒ मगहर महोत्सव में लोगों को दी गयी एचआईवी और कोविड को लेकर जानकारी
⇒ बचाव के लिए बताए गए उपाय, चिकित्सकों ने लोगों के सवालों का दिया जबाव
संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जब तक हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता ठीक नहीं होगी तब तक हमारे शरीर पर विभिन्न रोगों का आक्रमण जारी रहेगा। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी लोग विभिन्न माध्यमों से अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को ठीक करें। कोविड और एड्स में भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए कोविड और एचआईवी के नियमों का पालन करते हुए इनके प्रसार को रोकें।
यह बातें उन्होने मगहर महोत्सव में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इस दौरान उन्होने आगे कहा कि कोविड-19 से सावधान रहने की जरुरत है। वह कभी भी पलटवार कर सकता है। इसलिए यह जरुरी है कि हम सावधानियों को अपनाएं। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर मास्क का उपयोग करें तथा हाथों की स्वच्छता बनाए रखें। उन्होने अपने खान-पान को सही रखने की बात कही। साथ ही साथ यह भी कहा कि व्यायाम करके शरीर को स्वस्थ बनाए रखना आवश्यक है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी परिवार कल्याण डॉ मोहन झा ने कहा कि कोविड से बचाव में आवश्यक है कि हम पूरी तरह से कोविड की गाइड लाइन का अनुपालन करें। सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवा लें, ताकि उनके अंदर कोविड से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके।
सबका साथ-सबका विकास की राह पर चले रही भाजपा सरकारः जसवंत सिंह
⇒ होटल ग्रीन पार्क शिकोहाबाद में राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने केंद्रीय बजट पर की चर्चा
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर द्वारा बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होटल ग्रीन पार्क शिकोहाबाद में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने केंद्रीय बजट पर चर्चा की।
उन्होंने प्रबुद्धजनों, व्यापारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तैयार हुआ यह बजट सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को सिद्धि की राह पर आगे बढ़ाता है। बजट में किसी भी वर्ग को अछूता नहीं रखा गया है। अमृतकाल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में बढ़ते निवेश विकास की बयार और जीरो टॉलरेंस की नीति से उत्तर प्रदेश नए आयाम लिख रहा है। उ.प्र. में रोजगार के लिए नए रास्ते खुलेंगे।