कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा जिला कारागार में प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत कमेटी की बैठक की गई। स्किल डेवलपमेंट में 200 बंदियों का चयन किया गया, जिसमें पावर, अपैरल आदि ट्रेड में किया गया। इस मौके पर कैदियों की काउंसलिंग भी की गई तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि ने जेल का निरीक्षण भी किया, इस मौके पर उन्होंने कैंटीन पुस्तकालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कैंटीन में बंदियों को सामग्री समय से उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया, वही पुस्तकालय में बंदियों को पढ़ने हेतु अच्छी-अच्छी पुस्तकें और रखे जाने तथा समाचार पत्र भी रखने हेतु उपस्थित जेल अधीक्षक को निर्देशित किया तथा पुस्तकालय में साफ सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
Read More »सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा पुष्पमाला व शॉल पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह आदि प्रदान किया । साथ ही पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी तथा उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी ।
Read More »एसपी के साथ पुलिस टीम ने किया क्षेत्र भ्रमण और बाजारों में की पैदल गश्त
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया एवं पुलिस बल के साथ थाना मिलएरिया क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गस्त की गई।
इसी क्रम में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा भी पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर, राजमार्गों, प्रमुख चौराहों, तिराहों , कस्बों, सर्राफा मार्केट, बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल व गरुड़ वाहिनी दस्ते के साथ गश्त की गई। इसके साथ ही पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर एवं समस्त जनपदीय वार्डर, टोल प्लाजा पर भी बैरियर, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी करते दिखे।
कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर लोगों से करें संपर्क-रंजनीकांत माहेश्वरी
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी रहे।
भाजपा ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर सभी वर्ग के लोगों से सीधा संपर्क करें। इस अभियान के तहत जन-जन को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किये गए कार्यो का जनता के बीच जाकर बताए। वहीं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की सेवा समर्पण, पराक्रम व ऊर्जा से कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है। कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी लगातार हर चुनावों में विजयश्री प्राप्त कर रही है।
एनएसएस शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
फिरोजाबाद। एस.आर.के. पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिरोठिया ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद महाविद्यालय की छात्रा गौरी, नैना, राधा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यकम का आगाज किया। वही महाविद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। प्राचार्य डॉ प्रमोद सिरोठिया ने कहा कि मैं सदैव अपने विद्यार्थियों के हित में साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने बेटियों से ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ एन.एस.एस. स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ वैभव जैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि प्रो. वैभव जैन तथा प्राध्यापक डॉ रश्मि जिंदल द्वारा महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के रमन प्रभाव तथा उनको मिलने वाले नोबेल पुरस्कार पर प्रकाश डालते हुए कॉउन्सिल के छात्र-छात्राओं को बधाई दी। छात्रा मुस्कान शर्मा, शिवांगी जादौन ने अपने विचार प्रकट किए।
Read More »व्यापारी मिस कॉल सदस्यता अभियान का हुआ समापन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, दिलीप सेठ एवं राजेंद्र गुप्ता के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश में मिस कॉल सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था। जिसका मंगलवार को महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में मिस कॉल सदस्यता अभियान का समापन किया गया।
महानगर अम्बेश शर्मा ने कहा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर व्यापार मंडल महानगर की बाजार कमेटियों के द्वारा विभिन्न बाजारों में पहुंचकर प्रत्येक दुकानदार से मिस कॉल कर सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें हजारों की तादात में व्यापारियों ने भाग लिया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल की कमेटी, सभी बाजार कमेटियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष की पूरी टीम बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि फिरोजाबाद का नाम स्वर्ण अक्षरों में नंबर एक पर सदस्यता अभियान के नाम पर लिखा जाना चाहिए। तब हमारा अभियान सफल माना जाएगा।
‘आप’ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन दी गिरफ्तारी
संतकबीरनगर। सी बी आई द्वारा आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया को फर्जी आबकारी नीति में गिरफ्तारी नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंप गिरफ्तारी दी। इसके बाद प्रशासन ने निजी मुचलके पर आप कार्यकर्ताओं को रिहा किया गया। सोमवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया। तदोपरांत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, गोपाल राय सहित सभी नेताओ को रिहा करने के लिए कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे, तदोपरांत पुलिस की टीम द्वारा बलपूर्वक सभी नेताओ को गिरफ्तार कर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है।
आजाद बलिदान यात्रा निकाली गयी
कानपुर। क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन द्वारा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सिंह बागी के नेतृत्व में गोल चौराहा आजाद प्रतिमा स्थल से सेनानी आश्रितों ने आजाद बलिदान यात्रा निकाली। बलिदान यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीपी सिंह एवं नगर अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन रजनी ने किया। उक्त यात्रा के माध्यम से युवाओं में आजाद के विचार एवं उनके जीवन पर प्रकाश पर यात्रा निकाली गई।
Read More »गर्भवती महिलाओं हेतु शुरु हुई निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के जिन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभी नहीं है, उन क्षेत्रों में शीघ्र ही पीपीपी मॉडल पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऊँचाहार में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लिखे जाने पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत दो निजी अल्ट्रासाउंड सेन्टर से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है, जिसका भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि ऊँचाहार की तर्ज़ पर शीघ्र ही सलोन, डलमऊ, लालगंज, बछरावां एवं जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इसी प्रकार की सुविधा शुरू करने के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा प्रदान होने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा और उन्हें अल्ट्रासउंड के लिए शहर नहीं आना पड़ेगा।