पुरस्कार दे कैम्प के बच्चों का बढ़ाया उत्साह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव के चलते रामलीला मैदान में लगे श्री सनातन धर्म महावीर दल खोए हुये बच्चों को ढूढ़ कर परिजनों तक पहुंचाने वाले कैम्प का समापन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य संरक्षक एवं अतिथि बालकृष्ण गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बालकृष्ण गुप्त ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरंभ करते हुये कहा कि मेले के दौरान अभिभावकों से उनके बच्चे बिछुड़ जाने पर उन पर क्या बीतती है यह भुक्तभोगी ही जानते हैं। ऐसे बच्चों को महावीर दल के दलपति, सेनापति मेले में ढूढ़ कर माता पिता तक पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है। महावीर दल कैम्प के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चतुर्वेदी ने संचालन करते हुये बताया कि रामलीला मेले के दौरान इस कैम्प के बच्चों द्वारा दूरदराज से मेले में खोए लगभग 30 बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया। कैम्प में लगे ऐसे सभी बचें का उत्साहवर्धन करते हुये मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सड़क हादसों में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हुई अलग -अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। वही आधा दर्जन लोग घायल हो गयें घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हैबतपुर करखा निवासी धर्मेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार घर से सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। उसी दौरान फोर व्हीलर गाडी तेज गति से बाहर से गुजरी जिसकी चपेट में आने से गम्भीर रूप घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी। मौके पर पीआरवी -19 मटसैना ने मौके पर पहुच कर घायल हो उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची। जहां चिकित्सक ने घायल हो देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया।
जेसीआई ने कानपुर क्लब स्थित कार रैली का आयोजन किया गया
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। जेसीआई कानपुर के तत्वाधान में अमित जैन की अध्यक्षता में कानपुर क्लब स्थित कार रैली का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए अमित जैन ने बताया कि जेसीआई कानपुर की से कार रैली निकाली गई। रैली के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी यातायात रणविजय सिंह रहे। क्षेत्राधिकारी यातायात रणविजय सिंह और कानपुर उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय पंडित ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कानपुर क्लब से निकली रैली में सदस्यों ने आमजन को जहां स्वच्छ रहने के प्रति जागरुक किया। वहीं देशभक्ति का सन्देश भी दिया। रैली विभिन्न रास्तों से गुजरती हुई। मंधना स्थित ब्लू वर्ड पर जाकर समाप्त हुई। क्लब के सचिव अमित जैन ने बताया कि रैली के अलावा हुए पहेलीनुमा खेलों में क्लब के सदस्यों ने प्रतिभा प्रतिभाग किया।
Read More »सरकारी ट्रामा सेन्टर में शराबी चिकित्सक फार्मासिस्ट ने काटा हंगामा
स्टाफ के साथ की मारपीट मौके पर पहुची पुलिस मामले को कराया शान्त
जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही -प्रभारी सीएमएस आलोक कुमार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में शराबी चिकित्सक ने ट्रामा सेन्टर स्टाफ के साथ की मारपीट पुलिस ने मौके पर पहंुच कर मामले को शान्त कराने का प्रयास किया।
जिला अस्पताल जंग का अखडा बना हुआ है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब मंगलवार की सायं पोस्टमार्टम डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा. अभिषेक अपने सहयोगी फार्मासिस्ट आनन्द मोहन दक्ष के साथ शराब के नशे में सरकारी ट्रामा सेन्टर अपनी कार में पहुचे जहां इमरजैन्सी में तैनात चिकित्सक स्टाफ से अभद्रता करने लगे। उसी दौरान बार्ड बाय दुर्गवीर ने शराबियों को समझाने की बात कही। उसी समय शराबी चिकित्सक फार्मासिस्ट ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। सरकारी ट्रामा सेन्टर में हंगामा होता देख हडकम्प मच गया।
कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
मयंक गोयल बिट्टू के नेतृत्व में हुआ संपन्न
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस के जिला महासचिव मयंक गोयल बिट्टू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक बार फिर से प्रस्तावित किये गये कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी और शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी का घर संसार स्थित आॅफिस पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके नाम पर दोबारा अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष की मुहर लगने पर हर्ष भी व्यक्त किया गया।
स्वागत करने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव मयंक गोयल बिट्टू, अमित मित्तल (मोनू), आशीष बंसल (बन्टू), नवनीत बंसल, मनीष नानक ग्लास, दीपक अग्रवाल एलआईसी, प्रशान्त अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल हिटलर, पंकज अग्रवाल, शिवम गोयल, जितेंद्र यादव, विक्की अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, राजू गोल्डन, शिवेंद्र पालीवाल, प्रशान्त अग्रवाल (रामी), मनोज शर्मा, बृजमोहन सविता, पुष्पेंद्र, शिवम गोयल, रिषभ गोयल, नकुल गोयल आदि रहे।
आगरा ने इटावा को छह विकेट से हराया
दूसरी पारी के मैच में मैनपुरी ब्लू ने जयपुर से जीता मैच
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पदमभूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिशन, फिरोजाबाद के चेयरमैन डा. अपूर्व चतुर्वेदी के आयोजकत्व में चल रहा है में तीसरे दिन पहली पारी में आगरा ने इटावा को छह विकेट से हरा दिया।
पहली पारी का मैच आगरा और इटावा के बीच खेला गया। इटावा के कप्तान अनुराग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आगरा के कप्तान संदीप ने अपने टीम के खिलाड़ियों संग फील्डिंग लगायी। इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये हुये 18 ओवर दो बाॅल में दस विकेट के नुकसान पर महज 84 रन ही बना पाये। जबाव में खेलने उतरी आगरा की टीम ने महज 12 ओवर पांच बाॅल में चार विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर छह विकेट से मैच पर अपनी जीत दर्ज करायी। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार आगरा के जयंत को मुख्य अतिथि आगरा की कुमारी वृन्दा चतुर्वेदी द्वारा दिया गया। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार इटावा के आकाश को देवंद्र चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।
सूदखोर से परेशान युवक ने लगायी फांसी, मौत
मृतक पर लाखों को था कर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने सूदखोर पर दबाब बनाने के चलते आत्म हत्या करने की बात कही।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 38 वर्षीय सुभाष चन्द्र पुत्र स्व. फूलसिंह ने विगत रात्रि में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर आप-पास के लोग एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के साथ जिला अस्पताल आये परिजनों ने बताया कि पास के ही किसी सूदखोर तोताराम के लगभग चार लाख रूपये का कार्ज था।
संदिग्ध हालत में महिला आग से झुलसी, मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवादादाता। थाना नारखी क्षेत्र के गांव कायथा में एक महिला संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए पति द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव कायथा निवासी नारायण सिंह की 28 वर्षीय मायादेवी मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको आग से बचाते हुए पति परिजनों की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर कर दिया।
मौसी के घर आयी छात्रा ने लगायी फांसी मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव गनपतपुर में मोसी के घर आयी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जनपद इटावा क्षेत्र के भरथना इकदिल निवासी उदयवीर सिंह की 18 वर्षीय पुत्री कु0 डौली विगत कुछ दिन पूर्व अपने मौसा राजवीर पुत्र विधियाराम के घर आयी हुई थी। जिसने आज दोपहर घर में अपने को अकेला देख फांसी लगाकर आत्म हत्या कर दी। मृतका भरथना में एक कालेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। घर पर किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी।
गांधी जयन्ती के आयोजन पर सफाई कर्मी हुये सम्मानित
अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस सक्सेना ने अंगवस्त्र देकर सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर अधिकरण के समस्त सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस सुधीर सक्सेना ने गांधी जी के दर्शन के अनुसार समाज के सबसे वंचित व्यक्ति को सम्मान देने हेतु सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुये कहा कि समाज में समानता लाने एवं कमजोर व्यक्ति को आगे बढ़ाने हेतु उसके हौसले बढ़ाने हेतु उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना अवश्य की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों की प्रशंसा होने सेे व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है और व्यक्ति और अधिक तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर समाज एवं देश को आगे बढ़ाने में अपनी अग्रिम भूमिका का निर्वहन अति उत्साह के साथ अदा करता है।