Friday, November 8, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ऊंचाहार ने दिया रोजगार का अवसरः 15 ग्राम सभाओं के 60 युवाओं को मिला जॉब लेटर

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार ने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सीपेट (सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ) के सौजन्य से संपूर्ण हुए कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद समापन समारोह के अवसर पर परियोजना के आसपास की 15 ग्राम सभाओं के 60 युवाओं को जॉब लेटर देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को कोर्स कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी दिए गए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि नैगम सामाजिक दायित्व के तहत प्रशिक्षण पाए हुए ये युवा केवल अपने माता-पिता व गांव ही नहीं बल्कि एनटीपीसी का नाम भी रोशन करेंगे। हमें प्रसन्नता है कि हमने इन युवाओं को जो अवसर दिया था, उसका इन्होंने भरपूर लाभ लेते हुए प्रशिक्षण पूरा किया और प्रशिक्षण के समापन पर एक अच्छी नौकरी अपने हुनर के बल पर प्राप्त की।

Read More »

राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान देने हेतु भाजपा की सदस्यता को लोग ग्रहण करेंः अभिलाष कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में नगर के कोतवाली रोड पर एक कैंप लगाया गया। भाजपा नेता ने पार्टी का कुनबा बढ़ाने के लिए आम जनमानस से अपील की, और कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान देने के लिए भाजपा की सदस्यता को लोग ग्रहण करें।
इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और लोगों ने भाजपा की रीति और नीति के बारे में जानकारी हासिल की। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भारत का आज विश्व स्तर पर अभ्युदय हो रहा है। देश आसमान की बुलंदी की ओर अग्रसर है। राष्ट्र को सर्वाेच्च शिखर पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं।

Read More »

स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिवस

सलोन, रायबरेली। शनिवार को कंपोजिट स्कूल इस्माइल मऊ दीन शाह गौरा रायबरेली में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सिविर के अंतिम दिवस में प्रशिक्षकों श्रीमती साधना शर्मा व श्रीमती लक्ष्मी सिंह के दिशानिर्देशन में स्काउट व गाइड द्वारा टेंट का निर्माण किया गया व विभिन्न प्रकार का भोजन बनाया गया। स्काउट द्वारा पांच व गाइड द्वारा दो टेंट बनाए गए जिसमें जीवन जीने से संबंधित सभी आवश्यक चीजों का बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दीनशाह सत्य प्रकाश सिंह द्वारा स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए टेंट शिविरों का निरीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण सभी विद्यार्थियों को लेना चाहिए इस काउंटिंग व गाइडिंग से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, सामाजिकता एवं देश प्रेम की भावना का विकास होता है।

Read More »

आवंटित की गई भूमि पर अवैध आक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। गांव में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाकर आवंटित भूमि को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीणों ने ऊंचाहार कोतवाली में जाकर प्रदर्शन किया है जिसमें अधिकांश महिलाएं भी मौजूद रही।
मामला तहसील क्षेत्र के गांव मियांपुर का है। गांव की भूमि संख्या 102 को अंबेडकर पार्क और परिवर्तन चौक के लिए आवंटित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अपना गोबर एकत्र करने के लिए घूरा बना रखा है। उन लोगों ने पूरी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। वह लोग इस जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं। शनिवार को कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक प्रार्थना पत्र दिया है।

Read More »

एक अक्टूबर को आयोजित होगी एक दिवसीय ओपन महिला एकल व युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। जिला ओलंपिक संघ एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त समन्वय से ऑर्चिडग्रीन द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय ओपन महिला एकल व युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन ऑर्चिड ग्रीन निकट राजा का ताल पर एक अक्टूबर को किया जा रहा है। जिसमे खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक संघ द्वारा जिला स्तरीय सर्टिफिकेट, मेडल एवं आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतियोगिता में एंट्री पूर्णतः निशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी मनु मो. 7505195023 एवं उमा गुप्ता मो. 9058637378 पर संपर्क कर सकते है। बैठक में जिला ओलंपिक संघ के मुख्य संरक्षक प्रदीप मित्तल (पम्मी), जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा मौजूद रहे।

Read More »

अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर महाराजा अग्रसेन की 501 दीपकों से होगी महाआरती

फिरोजाबाद। अग्रोहा विकास समिति की बैठक कृष्णमुरारी लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
समिति पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर दो अक्टूबर दिन बुधवार को सांय 8 बजे से महाराजा अग्रसेन चोक कोटला रोड पर भगवान अग्रसेन की 501 दीपकों से महाआरती की जायेगी। भव्य फूल बंगला और प्रसाद वितरण किया जायेगा। जिसका कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल स्टार और मनीष मित्तल को बनाया गया है। तीन अक्टूबर को निकलने वाली महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा का भव्य स्वागत घंटाघर पर रात्रि आठ बजे किया जायेगा।

Read More »

कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल नौशहरा कांड के पीड़ितो से मिला

शिकोहाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नौशहरा में हुए विस्फोट में मृतकों एवं घायलों के परिजनो से मिला और जिन लोगों के मकान क्षत्रिग्रस्त हुए उनसे भी वार्ता की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तत्काल मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रू. का मुआवजा दिया जाए। घायल जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है उसका भुगतान शीघ्र कराया जाए। जिन ग्रामीणों के मकान जो क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको तत्काल मकान बनवाकर दिए जाएं। जब तक उनके मकान का कार्य पूरा नहीं होता तब तक प्रशासन द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था तथा रहने की व्यवस्था की जाए। जिससे पीड़ित परिवार के सामने जो संकट आ गया है, उससे उन्हें राहत मिल सके। नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है। जो लोग इस घटना में दोषी हैं, उसकी जांच करवा कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Read More »

स्वच्छ एवं स्वस्थ पाक कला पर प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली चिकित्सालय में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत, 26 सितम्बर 2024 को स्वच्छ एवं स्वस्थ पाक कला पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और पाक कला में स्वच्छता के महत्व को समझाना था।
प्रतियोगिता का उद्घाटन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष भारती मिश्रा द्वारा किया गया। समारोह में महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्य के साथ आभा जैन, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहीं।
आहार विशेषज्ञ डॉ. भूमिका सिंह ने स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक संतुलित आहार पर एक विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। आजकल, अस्वस्थ आहार और स्वच्छता की कमी के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस संदर्भ में, प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को स्वच्छ, स्वस्थ और संतुलित आहार के लिए पोषण रेसिपी में मोटे अनाज को मुख्य सामग्री के रूप में शामिल करना अनिवार्य किया गया था।
प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट पकवान प्रस्तुत किए। प्रथम स्थान अनामिका करण, द्वितीय स्थान गरिमा श्रीवास्तव और तृतीय स्थान सोनी कुमारी को प्राप्त हुआ।

Read More »

तेजी से घटने लगा गंगा नदी का जलस्तर

ऊंचाहार, रायबरेली। बीते कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हुई बरसात के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था । जिसके कारण तटीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी । लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र के गोकना गंगा घाट समेत विभिन्न घाटों की सीढ़ियां पानी में डूब गई थी । जिसको लेकर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया था ,और गंगा तट पर आने वाले स्थानार्थियों को दिशा निर्देश जारी किए गए थे । गंगा तट के किनारे स्थित गांवों के लोग भी काफी ससंकित थे । इस बीच बुधवार शाम से गंगा का उफान थमा और गुरुवार की सुबह जब लोग तट पर पहुंचे तो काफी जल घट चुका था । गुरुवार शाम तक करीब तीन फिट जलस्तर कम हो गया था । गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि अब गंगा का जलस्तर घटने लगा है ।

Read More »

शारदा सहायक नहर में मिला लापता महिला का शव

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। संदिग्ध अवस्था में पांच दिन पूर्व अपने घर से अचानक लापता हुई वृद्धा का शव शारदा सहायक नहर में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
बताया जाता है कि जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सांईपुर निवासी प्रकाश चौरसिया की 65 वर्षीया पत्नी रत्ना देवी बीते रविवार की अपराह्न तीन बजे अचानक घर से संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई थी। उनके लापता होने का कारण परिजन नहीं बता पा रहे थे । परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे । इस बीच गुरुवार की दोपहर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगेहरा गुलाल गंज के पास शारदा सहायक नहर में किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ एक शव ग्रामीणों ने देखा । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान उपरोक्त लापता महिला के रूप में हुई है । कोतवाल प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।

Read More »