पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। गांव में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाकर आवंटित भूमि को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीणों ने ऊंचाहार कोतवाली में जाकर प्रदर्शन किया है जिसमें अधिकांश महिलाएं भी मौजूद रही।
मामला तहसील क्षेत्र के गांव मियांपुर का है। गांव की भूमि संख्या 102 को अंबेडकर पार्क और परिवर्तन चौक के लिए आवंटित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अपना गोबर एकत्र करने के लिए घूरा बना रखा है। उन लोगों ने पूरी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। वह लोग इस जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं। शनिवार को कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक प्रार्थना पत्र दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस भूमि से अतिक्रमण को हटाकर आवंटित भूमि को सुरक्षित किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांग के समर्थन में प्रदर्शन भी किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से विजय लक्ष्मी, रोशन लाल, शर्मीली, राम फल, राम करन, वासुदेव, बनवारी, होरीलाल, मालती, सुमन देवी, फूल कली, अनार कली, गुड़िया, नीलम आदि मौजूद थी।
Home » मुख्य समाचार » आवंटित की गई भूमि पर अवैध आक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन