सलोन, रायबरेली। शनिवार को कंपोजिट स्कूल इस्माइल मऊ दीन शाह गौरा रायबरेली में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सिविर के अंतिम दिवस में प्रशिक्षकों श्रीमती साधना शर्मा व श्रीमती लक्ष्मी सिंह के दिशानिर्देशन में स्काउट व गाइड द्वारा टेंट का निर्माण किया गया व विभिन्न प्रकार का भोजन बनाया गया। स्काउट द्वारा पांच व गाइड द्वारा दो टेंट बनाए गए जिसमें जीवन जीने से संबंधित सभी आवश्यक चीजों का बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दीनशाह सत्य प्रकाश सिंह द्वारा स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए टेंट शिविरों का निरीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण सभी विद्यार्थियों को लेना चाहिए इस काउंटिंग व गाइडिंग से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, सामाजिकता एवं देश प्रेम की भावना का विकास होता है। इस विद्यालय में स्काउट मास्टर डॉ बलवंत सिंह बधाई के पात्र है जो बच्चांे के लिए एक विशेष कार्य कर रहे है। एसआरजी सुनील यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में स्काउटिंग बच्चों में उनकी प्रतिभा को निखारने में बहुत मदद करती है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि स्काउटिंग से अनुशासन की भावना पैदा होती है इसलिए सभी को इस संस्था से जुड़ना चाहिए।
कार्यक्रम के अगले चरण में भारत स्काउट गाइड संस्था में रुचि रखने वाले नए विद्यार्थियों का दीक्षा संस्कार किया गया जिसमें स्काउट मास्टर डॉक्टर बलवंत सिंह ने दीक्षा बैंज प्रदान कर व गाइड को गाइड कैप्टन सुमन यादव ने दीक्षा बैंज प्रदान कर संस्था में शामिल किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक नरेश कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सभी स्काउट गाइड को प्रतिदिन एक नेक कार्य जरूर करना चाहिए वह नेक कार्य विद्यालय में भी हो सकता है और समाज में भी हो सकता है। आज के कार्यक्रम में नितिन मिश्रा, पुष्पेंद्र बहादुर, श्रीमती प्रसून सिंह श्रीमती पुष्पा यादव व अभिभावक मौजूद रहे।