Thursday, November 14, 2024
Breaking News

400 के0वी0 के विद्युत उपकेन्द्र का ऊर्जा मंत्री द्वारा लोकार्पण

2017.06.22 03 ravijansaamnaबिजनौर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने गुरूवार को जनपद बिजनौर में 400 के0वी0 के स्वाहेड़ी खुर्द विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ही प्रदेश व केन्द्र की सरकार के बीच 24×7 पावर फार आॅल सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गये ताकि अक्टूबर 2018 तक प्रदेश के प्रत्येक घर को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में जनपद बिजनौर के ग्राम स्वाहेड़ी खुर्द में 400 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र व तत्संबंधी लाइनों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि यह उपकेन्द्र पी0पी0पी0 माडल के तहत उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 और मैसर्स वेस्टर्न यू0पी0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 द्वारा निर्मित किया गया है। 

Read More »

युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिये विशेष अभियान के संबंध में बैठक 27 जून को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिये विशेष अभियान-2017 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 27 जून 2017 को मध्यान्ह 12 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की एक बैठक आहुत की गई है। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान जिले में आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक संचालित किया जायेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं मंत्री से कहा है कि वह कलक्ट्रेट सभागार में दिनांक 27.06.2017 को मध्यान्ह 12 बजे से अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

Read More »

योग दिवस को अधिक यादगार बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण

2017.06.22 02 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय का संदेश समाज को जागरूक, सशक्त और एक करने के लिए आज के परिवेश में ज्यादा है प्रसांगिक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जनपद में सभी विकास खंडों व जिलास्तर पर आयोजित किये जा रहे विभिन्न तिथियों में अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को अधिक यादगार बनाने व जुलाई माह से शुरू हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में पाम, आम, नीम, अशोक, पीपल आदि वृक्षों का रोपण गढ्ढे में गोवर की खाद व पानी डालकर किया। उन्होंने नाजिर सहित सहित अर्दली सजय कुमार, ओएसडी रजनीश, सेन, सहित समाजसेवी केएस चौहान आदि जनों से कहा कि लगाये गये वृक्षों को अक्सर आकर देखे, पानी आदि देकर संरक्षण व सवंर्धन करें। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी 

Read More »

योग स्वस्थ जीवन का आधार हैः जिलाधिकारी

2017.06.21 13 ravijansaamnaडीएम, विधायक व योगाचार्य द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के दिये टिप्स
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के पास स्टेडियम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, विनोद कटियार, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह व योगाचार्य अमित कुमार शर्मा के साथ ही पांच हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में 

Read More »

निर्वाचन प्रबन्ध कार्यों के सम्पादन हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह जून/जुलाई 2017 को भली भांति एवं सुगमता पूर्व सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन प्रबन्ध कार्यो के सम्पादन हेतु तात्कालिक प्रभाव में प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किये है जो निर्वाचन प्रबन्ध कार्य हेतु मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथ तामीला कराना प्रभारी अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी 9450132669 है जिनके सहायक प्रभारी अधिकारी शाहीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 9453004157 है, भारी वाहन एवं हल्के वाहन व्यवस्था हेतु सुनील दत्त यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी 9452813749 है 

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यक्रम माती में बेरोजागारों के लिए 28 जून को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थी रोजगार मेले में शामिल होेने के लिए बेव पोर्टल sewayojan.up.in में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनलाइन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय माती कानपुर देहात में पंजीकरण आवश्यक है। मानकों के आधार पर 25 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की जीफोरएस सेक्योर सोल्यूशंस प्रा.लि. शिव शक्ति बायोटेक्नोलाॅजी लिमिटेड आदि कंपनियां प्रतिभाग कर रही है। कुल 565 रिक्तियों में सापेक्ष चयन की कार्यवाही संपादित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय माती में सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी सेवायोजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी ने दी है।

Read More »

छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन किये जाने संबंधी कार्यवाही समय से करे पूर्ण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बीटीसी पाठ्यक्रम का सत्र जो विलंब से शैक्षिक वर्ष 2016-17 में प्ररंभ हुआ था, के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से आच्छादित प्रदान किये जाने हेतु वर्तमान शैक्षिक सत्र 2017-18 में आनलाइन आवेदन भरने की अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त से सबंधित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति की वेबसाइड पर एक पृथक के लिंक/पोर्टल जोडा जायेगा। उक्त के क्रम में जनपद में संचालित बीटीसी पाठ्यक्रम से संबंधित शिक्षण संस्थाओं/छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2017-18 में आनलाइन आवेदन किये जाने संबंधी कार्यवाही ससमय पूर्ण कर ले। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने दी है।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत तीन दिवसीय संगोष्ठी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

2017.06.21 09 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय के लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने के मूल मंत्रः विधायक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सरवनखेड़ा ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम का विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, विधायक कटियार, सीडीओ केदारनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया। समरोह को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रतिभ शुक्ला वारसी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम किया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। विधायक प्रतिभा शुक्ला व विनोद कटियार ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने के मूल मंत्र है। 

Read More »

डीएम की मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 23 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान 2017 हेतु सत प्रतिशत पंजीकरण में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में 23 जून को अपरान्ह 4 बजे समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, मंत्री, एसडीएम, तहसीलदार आदि के साथ बैठक रखी गयी है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम शिव शंकर गुप्ता द्वारा दी गयी है।

Read More »

योग दिवस को यादगार बनाने के लिए सीटीओ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

2017.06.21 08 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यकोषागार कार्यालय के प्रांगढ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने नीम, पीपल, अमरूद, आवंला के वृक्षों का रोपण किया तथा उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाने का उ्देश्य योग दिवस को यादगार बनाना है। उन्होंने कहा कि जो वृक्ष का रोपण हुआ है उन्हें प्रतिदिन गुडमार्निग कहे तथा उन्हें पानी आदि सुरक्षा भी दें। उन्होंने कहा कि वननीति के अनुसार धरती पर 33 प्रतिशत भू-भाग होना जरूरी है। जिसे हम लोग संघन वृक्षारोपण से ही पूरा कर सकते है। इस मौके पर कोषागार सहित कई विभागों के दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर समाजसेवी अरविन्द शुक्ला भी थे।

Read More »