Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग दिवस को अधिक यादगार बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण

योग दिवस को अधिक यादगार बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण

2017.06.22 02 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय का संदेश समाज को जागरूक, सशक्त और एक करने के लिए आज के परिवेश में ज्यादा है प्रसांगिक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जनपद में सभी विकास खंडों व जिलास्तर पर आयोजित किये जा रहे विभिन्न तिथियों में अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को अधिक यादगार बनाने व जुलाई माह से शुरू हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में पाम, आम, नीम, अशोक, पीपल आदि वृक्षों का रोपण गढ्ढे में गोवर की खाद व पानी डालकर किया। उन्होंने नाजिर सहित सहित अर्दली सजय कुमार, ओएसडी रजनीश, सेन, सहित समाजसेवी केएस चौहान आदि जनों से कहा कि लगाये गये वृक्षों को अक्सर आकर देखे, पानी आदि देकर संरक्षण व सवंर्धन करें। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों में व जिलास्तर पर तीन-तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी सरकार की कल्याणकारी, लाभपरक योजनाओं को गरीब वंचित व पात्रजनों को बढ़ चढ़कर दिलाये। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय एकात्मक मानववाद सबका साथ सबका विकास जो नारा संदेश दिया है आज समाज को जागरूक, सशक्त और एक करने के लिए आज के परिवेश में ज्यादा प्रसांगिक है सभी मनुष्यों को एक समान समझकर सबको साथ लेकर चले। इसके अलावा वन नीति के अनुसार भूमि पर 33 प्रतिशत वनाच्छादन जरूरी है। अतः अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण व उनका संरक्षण व संवर्धन करें। उन्होंने कहा कि जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। इसके लिए जनपदवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि वे योग को निरंतर अपनी जीवन शैली का अंक बनाकर नियमित रूप से योग करें। क्योकि योग से मानसिक तनाव, शांति व शरीर को निरोग रखने में कारगार है योग करने वाला व्यकित बीमार कम होता है साथ ही योग साधना आदि का नियमित अभ्यास व्यक्ति के उन्नति में सर्वागीण विकास में भी सहायक होता है। इस मौके पर देवसमाज के केएस चैहान, जनप्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, रामू उर्फ योगेन्द्र द्विवेदी, केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचाार्य, उपक्रीडाधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।