रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना का तात्पर्य केवल बेटियों को बचाना और पढ़ाना ही नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही धार्मिक प्रथाओं एवं गलत मानसिक विचारधारा में परिवर्तन लाना भी है। महिलाओं के शिक्षित होने से वे अपने ऊपर होने वाले उत्पीड़न का विरोध कर सकती है और अपने अधिकार की मांग कर सकती है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, सीएमएस रेन चौधरी व जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को बालिका के जनपद के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए जनपद के जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी ब्लाक कार्यालयों व सब सेंटर जहां पर्याप्त संख्या में प्रसव होते हो, उनमें कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजनों को मिशन शक्ति से जोड़ते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रही महिला कर्मियों यथा पुलिस कर्मी, डॉक्टर, टीचर इत्यादि को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 8 फरवरी 2023 तक
रायबरेली। जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चन्दन बागीश ने बताया है कि जनपद रायबरेली के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सतत जारी है। जनपद के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि जवाहर नवोदय विद्यालय, रायबरेली में शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु अब आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 फरवरी 2023 कर दी गई है।
प्राचार्य ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
गुजरात में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
फिरोजाबाद। बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गया। बदमाश दोनों हाथों में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने गुजरात में की गई चोरी का सामान भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक हरीओम गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता निवासी ऊंजा जगदीश नगर जिला मेहसान गुजरात के घर में हुई चोरी के सामान के साथ दो युवक और एक महिला थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला सुहागनगर सेक्टर-1 सीटू यादव के मकान में किराए पर रह रहे हैं। चोरी की बरामदगी के लिए ऊजा गुजरात की पुलिस फिरोजाबाद पहुंची। जहां थाना दक्षिण इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पांडे से मदद मांगी। वह पुलिस टीम को लेकर गुजरात पुलिस के साथ बताए गए मकान पर पहुंचे। जहां आरोपी विनय उर्फ वीनू यादव पुत्र रामवीर उर्फ गुड्डू, शिवकांत उर्फ भोपाली पुत्र रामनरेश और पूजा यादव पत्नी विनय यादव निवासीगण सुजावलपुर थाना नसीरपुर ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी।
स्व. कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर अग्रवाल सम्मेलन ने छात्राओं को बांटे गर्म स्वेटर
फिरोजाबाद। अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषण स्व. कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आर. के. बालिका विद्यालय कोटला की निर्धन 100 छात्राओं को स्वेटर प्रदान किये।
बुधवार को आर. के. बालिका उ. मा. विद्यालय कोटला में स्व. कल्पना चावला की पुण्यतिथि के अवसर पर अग्रवाल सम्मेलन द्वारा विद्यालय में अंडर, धनवा, असहाय परिवारों की छात्राओं को शीत लहर से बचाव हेतु गरम स्वेटर वितरित किये गये। अग्रवाल सम्मेलन द्वारा लगभग 100 छात्राओं को गरम स्वेटर प्रदान किये। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप प्रबंधक अशोक पोरवाल व विद्यालय की प्रधानाचार्य खेमलता गुप्ता ने मां सरस्वती व अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषक कल्पना चावला के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक विवेक अग्रवाल ने किया।
अभियान चलाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाये जायेंगेः प्रवर अधीक्षक
कानपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान AMRITPEX PLUS प्रोग्राम के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्ववारा आगामी 10 फरवरी 2023 को एक दिन में देश भर में 7.5 लाख सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर नगर मंडल में 10000 सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाने के लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। अभियान की सफलता हेतु डाककर्मियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर आम जनमानस की योजना की जानकारी देते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रधान डाकघर के प्रवर अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत के उस एवं सुरक्षित भविष्य के निर्माण हेतु माता पिता अथवा वैध रक्षक दवारा 10 वर्ष से कम आयु की अधिकतम दो बालिकाओं के खाते डाकघर में खुलवाए जा सकते हैं। खाते खुलवाने के लिए बलिका का जन्म प्रमाण पत्र अभिभावक के पते और पहचान का प्रमाण पत्र के साथ अभिभावक की दो फोटो की आवश्यकता होती है। खाता न्यूनतम 250 रुपए से खोला जा सकता है। एक वितीय वर्ष में न्यूनतम रु० 250/- तथा अधिकतम 150000/- जा सकते है जिस पर 7.8% वार्षिक की दर से आकर्षक ब्याज देय होगा द्य खाते में जमा करा 80-जी के अंतर्गत आयकर में छूट प्राप्ति हेतु अनुमन्य है।
Read More »उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सीएमओं ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के नेहा गेस्ट हाउस में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं को सीएमओ ने प्रशस्त्री पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र ने परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए समुदाय को प्रेरित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों तथा सहयोगी संस्थाओं यूनिसेफ, सीफार, यूपीटीएसयू तथा पीएसआई के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने में इन कर्मचारियों का बड़ा योगदान रहा है। आशा है कि आगे भी इसी तरह का सहयोग सभी का मिलता रहेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) मो. आलम ने कहा कि परिवार नियोजन के कार्यक्रम में सफलता पाना अपने आप में कड़ी मेहनत का परिणाम है। चिकित्सक से लेकर आशा कार्यकर्ता तक बधाई के पात्र हैं।
सीडीओ ने किया गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने स्वयं के गोद लिये गये आंगनबाड़ी केंद्र सिहाना द्वितीय, चौमुंहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी एंव मुख्य सेविका सुनीता अवस्थी भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के समय केन्द्र पर छह माह से तीन वर्ष तक के 53 बच्चे, तीन वर्ष से छह वर्ष तक के 25 बच्चे एवं 19 गर्भवती महिला, 13 धात्री महिला एवं एक सैम बच्चा पंजीकृत पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने केन्द्र निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कलैण्डर के अनुसार ईसीसीई गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित करें। इस संबंध में कार्यकत्री को चेतावनी प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया कि पहल पुस्तिका एंव कैलेंडर को नियमित रूप से अनुसरण करते हुए बच्चों के पूर्व शाला शिक्षा को बेहतर करें। ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान दें, जो केन्द्रों पर पठन-पाठन में कम दक्ष प्रतीत हो रहे हैं। निषा नामक बच्ची जो कि पूर्व में पीली श्रेणी में थी, वर्तमान में लाल श्रेणी में आ गयी है। इस पर सीडीओ ने रोष व्यक्त किया एंव आंगनबाडी कार्यकत्री को निर्देशित किया गया कि बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण सीएचसी पर कराकर उस पर निरन्तर निगरानी रख कुपोषण मुक्त कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय आंगनबाडी केन्द्र पर एक वजन मशीन खराब पायी गयी, जिसे महोदय द्वारा ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Read More »भारत माता पूजन एवं भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई
ऊंचाहार, रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऊंचाहार द्वारा नगर में भारत माता का विधिवत पूजन किया गया। भव्य तिरंगा यात्रा निकली, जिसमें हजारों की संख्या में ऊंचाहार क्षेत्र के गणमान्य नागरिक स्वयंसेवक सामाजिक कार्यकर्ता, बालक एवं बालिकाएं, पूरी जोश -खरोश के साथ हाथ में तिरंगा लिए और मुख से भारत माता की जय तथा वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। यात्रा से पहले रामलीला मैदान में एकत्रित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल कुमार ने कहा कि राष्ट्र के सभी लोगों को भारत माता की साधना करनी चाहिए। राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। मंच पर ऊंचाहार के खंड संघचालक दयानंद मिश्र एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष निर्मल कुमार पेडीवाल उपस्थित थे।
Read More »बरसाने की लठामार होली में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री, तैयारियां शुरू
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। रंगोत्सव की समीक्षा बैठक में पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि यूं तो पूर्व में बरसाना सहित ब्रजभूमि के अनेकों स्थानों पर रंगोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाता रहा है पर इस वर्ष रंगोत्सव कार्यक्रम में पूर्व वर्षों के मुकाबले व्यवस्था को चाक चौबंद करना है। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि रंगोत्सव की तैयारियां मुख्यमंत्री की उपस्थिति को ध्यान में रखकर होनी चाहिए। इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं पर विशेष ध्यान रखने को कहा। बुधवार को नगर पंचायत के सभागार कक्ष पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जिले के आला अधिकारियों के साथ रंगोत्सव पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में राधा रानी मंदिर की भव्य सजावट, नंदबाबा मंदिर की सजावट, प्रिया कुंड, वृषभानु कुंड, राधा बिहारी इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के लिए तैयार होने वाले मंच, चौराहे दृ चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट सहित दर्जनों मंदिरों की सजावट, कस्बे में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग एवं गोवर्धन ड्रेन की साफ सफाई पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वहीं स्पष्ट शब्दों में कहा कि व्यवस्थाओं के नाम पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बरसाना लठामार होली देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं यदि अव्यवस्थाएं होने पर उनकी भावनाएं आहत होती हैं तो हमें यह बर्दाश्त नहीं होगा।
Read More »कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का सामूहिक वैवाहिक समारोह 27 फरवरी को
कानपुर। अशोक नगर स्थित कानपुर जनलिस्ट क्लब में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया कि संगठन द्वारा 29वां वार्षिक सम्मेलन सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह समारोह आगामी 27 फरवरी को आयोजित करने जा रही है।
संस्था के महामंत्री यज्ञकांत शुक्ल ने बताया कि भारतीय संस्कृति भारतीय जीवन मूल्यों तथा संस्कारों के प्रति बढ़ती हुई उपेक्षा का सामना करने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी अत्यधिक आवश्यक है। गत वर्ष संस्था में मातृशक्ति प्रकोष्ठ का डॉ सुलोचना दीक्षित के नेतृत्व में किया गया था। संस्था आगामी 27 फरवरी को सुबह 8 बजे यज्ञोपवीत दोपहर 3 वर कन्या आगमन, सायं 7 बजे वरयात्रा, जयमाल एवं वैवाहिक कार्यक्रम शिवाजी नगर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित होंगें सामूहिक विवाह समारोह में विवाह कराया जायेगा और उपहार स्वरूप एक-एक लाख का सामान दिया जाएगा।