Thursday, November 14, 2024
Breaking News

धूमधाम से निकलेंगी चक्रवती सम्राट अशोक की शोभायात्रा कल

फिरोजाबाद। चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान जन्मोत्सव समिति के द्वारा 14 अप्रैल को सम्राट अशोक की भव्य शोभायात्रा बौद्ध विद्या निकेतन स्कूल से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। शोभायात्रा में सम्राट अशोक की झांकी के अलावा कई महापुरूषों की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
समिति अध्यक्ष राजू कुशवाह ने प्रेसवर्ता के दौरान बताया कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक की शोभायात्रा 14 अप्रैल को बौद्ध विद्या निकेतन स्कूल डाक बंगला से निकाली जायेगी। जो कि सदर बाजार, गंज चौराहा, कोटला चुंगी होते हुए रामप्रकाश कुशवाहा, आदर्श विद्यालय कुशनगर, कोटला रोड पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में मुख्य रूप से सम्राट अशोक का डोला, महात्मा ज्योत्विा राव फूले, सावित्रीबाई फूले, भारत माता आदि की झांकिया रहेंगी। इसके अलावा काली अखाड़ा, घुड़ सवारी, फूल डोला विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

Read More »

आईएमडीबी रेटिंग में ‘वश’ ने सुपरनैचरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ को दी मात

साल 2023 के फरवरी महीने में ‘वश’ नामक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई, जिसके बाद गुजराती सिनेमा को एक नई दिशा और नया नज़रिया मिला। ‘शैतान’ की सफलता के बाद, दुनिया ने अब गुजराती अभिनय इंडस्ट्री की रचनात्मक प्रतिभा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाल ही में अपने काले जादू का तड़का लगा चुकी अजय देवगन की ‘शैतान’ फिल्म गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है।
‘वश’ नामक इस फिल्म में हितेन कुमार, हितू कनोडिया और जानकी बोड़ीवाला जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं। खबर है कि दर्शकों की मांग पर, अब ‘वश’ इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म शेमारूमी पर रिलीज़ होगी। ज्ञात हो कि शेमारूमी को गुजराती मनोरंजन इंडस्ट्री का घर माना जाता है। ऐसे में ‘शैतान’ फिल्म के बाद इस रोचक फिल्म को देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

Read More »

पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हाथरस। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला कलेक्ट्रेट पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन आज नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बनाए गए नामांकन कक्ष सहित नामांकन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के विभिन्न स्थलों बैरीकेटिंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर व बाहर लगाई गई बैरिकेटिंग व नामांकन के दृष्टिगत प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई तैयारियों का भ्रमण कर नामांकन तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनपद में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसके लिये कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नामांकन कक्ष में आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में नामांकन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होंगे।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार की ओर से आंगनवाड़ी केन्द्र का शुभारंभ

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार के नैगम सामाजिक दायित्व की ओर से पुरवारा गांव के दो आंगनवाड़ी केन्द्रों का शुभारंभ परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा द्वारा किया गया। शुभारंभ से पूर्व इन आंगनवाड़ी केन्द्रों का सौंदर्यीकरण करवाया गया व साथ ही साथ बच्चों को बैठने के लिए मेज-कुर्सी और खेलने के लिए ट्राइसाइकिल एवं खिलौने, बच्चों के खाने के लिए बर्तन, पज़ल्स, खेल-कूद और पढ़ाई-लिखाई की अन्य सामग्री जैसे एजुकेशनल मैप, पंचतंत्र की किताबें, व्हाईट बोर्ड व नम्बर ब्लॉक आदि का भी वितरण किया गया। इस कार्य का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाली आंगनवाड़ी केन्द्रों का सौंदर्यीकरण कर आंगनवाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण बच्चों की संख्या को बढ़ाना है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री छाबड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी का प्रयास है कि नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना के आसपास के गांवों के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए नवीन जनकल्याण कार्य लगातार किए जाएं।

Read More »

रालोद भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी पर आचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत लोकसभा के आरएलडी और भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी के खिलाफ बागपत जनपद की खेकड़ा कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है। बागपत लोकसभा क्षेत्र में आरएलडी और भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार सांगवान चुनाव मैदान में है। वे और दोनों पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में ताकत झोंके हुए हैं। गुरुवार शाम को राजकुमार सांगवान ने खेकड़ा क्षेत्र के अहमदनगर और गोठरा आदि गांवो में जनसंपर्क किया था। उड़नदस्ता टीम प्रभारी अरविंद कुमार ने खेकड़ा कोतवाली में उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। आरोप है कि राजकुमार सागवान ने बगैर अनुमति के कार्यकर्ताओं की दो दर्जन से अधिक कारों के काफिले के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

Read More »

दबंग भू-माफिया का कहर

कानपुर देहात। जिला के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा भोगनीपुर निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र रहमतुल्लाह और मोहम्मद नौशाद उर्फ भूरा पुत्र हामिद ने शिकायती पत्र देते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से दबंग भू-माफिया ग्राम प्रधान भोगनीपुर अनीस सिद्दीकी और उसके सहयोगियों द्वारा फर्जी तरीके से छेड़छाड़ और एस.सी.एस.टी. मुकदमे में फंसाएं जाने के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा भोगनीपुर में गाटा संख्या-426 पर ग्राम प्रधान अनीस सिद्दीकी और सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध निर्माण कार्य करा रहे थे पीड़ित रहमतुल्लाह ने हों रहें निर्माण कार्य के विरुद्ध स्टे ऑर्डर लगा दिया। जब काम रूका नहीं तो पीड़ित रहमतुल्लाह थाना भोगनीपुर में शिकायत दर्ज कराई जिससे कार्य कुछ दिनों के लिए रूका रहा, उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने गाटा संख्या- 426 की पैमाइश करने के लिए राजस्व टीम को भेजा।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के प्रताप इंटर कॉलेज के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के विजय नगर मोहल्ला निवासी रज्जन यादव का 25 वर्षीय पुत्र सोहन यादव बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम से निकला था। जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के प्रताप इंटर कॉलेज के समीप पहुंची तभी उसकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सोहन की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम से मृतक के भाई जगमोहन ने बताया की भाई और उसके दो और साथी बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। तभी प्रताप इंटर कॉलेज के सामने ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।

Read More »

निजी स्कूलों की मनमानी से कट रही अभिभावकों की जेब

फतेहपुरः जन सामना संवाददाता। मार्च का महीना बच्चों की परीक्षा के लिए जाना जाता है तो अप्रैल निजी स्कूलों की मनमानी के आगे अभिभावकों की परीक्षा लेता है। किताब, कॉपी, ड्रेस, जूता के लिए अभिभावकों की दौड़ स्कूल और स्कूल द्वारा बताई गई दुकानों के बीच लगी रहती है। हर बार की तरह निजी स्कूल कमीशन का खेल खेलने की राह पर इसबार भी निकल गए हैं।
जिले के कई नामी और बड़े स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों को सीधे स्कूल से ही किताब बेची जा रही है। कॉपी भी ब्रांडेड लेने का दबाव है। लिहाजा यह तय है कि कॉपी का मूल्य भी अभिभावकों को सामान्य से ज्यादा देना होगा। जिन स्कूलों ने अभिभावकों को किताबांे की लिस्ट दी है, उन स्कूलों ने बुक लिस्ट में दुकान के नाम भी दिए हैं, जहां से अभिभावकों को किताबें खरीदने को कहा गया है। पूरे बाजार ढूंढ़ने के बाद भी किताबें सिर्फ वहीं मिलेंगी, जिस दुकान की सांठ-गांठ स्कूल के साथ है। किताबें एमआरपी पर मिल रही हैं।

Read More »

लोकसभा चुनाव 2024ः नामांकन कल से शुरू, पुलिस कप्तान ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हाथरस। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नामांकन प्रक्रिया को लेकर आज पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत नामाकंन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्याे को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

Read More »

खुदा इबादत में झुके हजारों सिर, देश में मांगी अमन-चैन की दुआ

फिरोजाबाद। गुरूवार को ईदगाह सहित शहर की प्रमुख मस्जिदों में ईद उल फित्र की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा की गई। मुस्लिम भाईयों ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर देश में अमन, चैन के साथ मुल्लक की तरक्की के लिए दुआं मांगी। वहीं प्रशासन द्वारा संकुशल नमाज सम्पन्न कराने के लिए बेहतर इंतजाम किये गये।
ईदगाह में सुबह सात बजे से ही मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, नौजवान और बच्चों को पहुंचना शुरू हो गया। सुबह आठ बजे ईद की नमाज शहर मुफ्ती इमाम ईदगाह मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने अदा कराई, तकरीर वरिष्ठ इमाम मौलाना शफी अहमद कासमी ने पढ़ी। ईदगाह में एक साथ हजारों की तादाद में मुस्लिम भाईयों ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।

Read More »