ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पचखरा का है। गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि वह 11 मई को जनुनापुर इलाज कराने गई थी। घर में उसकी बेटी अकेली थी। इस बीच गांव का एक युवक उसके घर पहुंचा और घर से सारे आभूषण व बीस हजार रुपए नगद लेकर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसके बाद उसने किशोरी के घर में फोन करके कहा कि तुम्हारी बेटी लुधियाना शहर में मेरे पास है । एक लाख रुपए देकर अपनी बेटी को ले जाओ। पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा इस सूचना के बाद अपनी बहन को लेने लुधियाना शहर गया था। जहां पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की है। वापस लौट कर बेटे ने पूरी घटना परिजनों को बताई।
Read More »भाकियू टिकैत गुट ने डीएम कार्यालय पर दिया ज्ञापन
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों की समस्याएं उठाती रही है। बरेली जयपुर हाईवे पर जो कार्य चल रहा है उनके वाहन गांव को जोड़ने वाले रास्तों व पुलिया को छतिग्रस्त कर रहे हैं उन्हें कौन बनाएगा जैसे सुखदेव सिहोरा कारब मार्ग सिहोरा से देवकरन नगला मार्ग आदि हाईवे का जो तहसील महावन के गांवों में होकर जो कार्य चल रहा है उसका नक्शा दिलवाया जाए और किसानों के जो खेतो में जाने के मार्ग हैं व उन मार्गों पर पुल की लंबाई चौड़ाई कितनी है सर्विस रोड कहां कहां पर है और किन किन गांव को जोड़ा जाएगा जिसका स्पष्टीकरण दें।
Read More »मथुरा में डग्गामार पर वाहनों पर पुलिस का शिकंजा
♦ जनपद में विभिन्न स्थानों पर डग्गामार वाहन चालकों पर कार्यवाही
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। डग्गामार पर पुलिस का चाबुक चला है। छह चालक परिचालकों को गिरफ्तार किया गया है। दो इको गाडी, दो बस तथा एक ऑटो को सीज किया है। नौ बस, 10 मैजिक, दो जीप, एक ईको, एक टेम्पो का चालान किया और सात चालक को गिरफ्तार किया गया। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थाना कोसीकलां पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा कुल पांच डग्गामार वाहनों को सीज किया। शासन द्वारा डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चलाये गये अभियान में थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा थाना कोसीकलां क्षेत्र में भिन्न स्थानों से डग्गामार वाहनों को चलाने वाले कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
किसान नेता से मारपीट करने वाला पुलिस चालक सस्पेंड
♦ किसान संगठनों के विरोध के कारण एसएसपी ने की कार्यवाही
मथुरा । एक किसान संगठन के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट करने वाले पुलिस चालक को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। घटना के बाद किसान संगठनों ने इस पर ऐतराज जताया था। किसान संगठन आरोपित पुलिस चालक पर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे थे। किसान संगठनों के बढते विरोध को देखते हुए एसएसपी ने आरोपित पुलिस चालक को सस्पेंड करने की कार्यवाही कर दी। इसके बाद किसान संगठनों की ओर से प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने की घोषणा कर दी गई। मामला मांट के पुलिसकर्मी (चालक) ने भाकियू (लोक शक्ति) के जिलाध्यक्ष को पीट दिया था। मामला एसएसपी शैलेश पांडेय के पास पहुंचा तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए पुलिस चालक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
मेरठ मंडल में पांच सीटों पर हार से भाजपा संगठन बेहद नाराज
बागपत। कल हुई नोएडा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी स्पष्ट देखी गई। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने अपने भाषण में भी हारी हुई पांच सीटों को लेकर नाराजगी जताई और विशेष रिपोर्ट तैयार करने को कहा। पिछले चुनाव में ये पांच सीटें भाजपा के पास थी।
प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी के बाद अब गाजियाबाद जिले की खोड़ा, मुरादनगर, लोनी, बागपत जिले की बड़ौत और हापुड़ नगर पालिका सीट को लेकर विशेष रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट क्षेत्रीय अध्यक्ष तैयार कर पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। भूपेंद्र चौधरी के भाषण में भी कई बार बड़ौत सीट का जिक्र किया गया।
लायर्स एसोसियेशन व बार एसोसियेशन ने जिला जज का किया सम्मान
कानपुर। लायर्स एसोसियेशन व बार एसोसियेशन ने संयुक्त रूप से जिला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारियों का शिष्टाचार भेंटकर सम्मान किया।
लायर्स एसोसियेशन हाल में लायर्स एसोसियेशन और बार एसोसियेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जिला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारियों का शिष्टाचार भेंट एवं अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं के मध्य अंग वस्त्र एवं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता एक ही परिवार के सदस्य हैं। हम सब मिलकर वादकारियों को कैसे सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त हो पर कार्य करेंगे। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द शर्मा के सुझाव कि अधिवक्ताओं और वादकारियों के हित में अदालतें क्रमानुसार होनी चाहिए से मैं सहमत हूं और जुलाई से अदालतें क्रमानुसार कर दी जाएंगी।
कर्नाटकः ख़त्म तकरार, सिद्धा सरकार!
राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर चला आ रहा सस्पेंस गुरुवार को खत्म हो गया। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि सिद्धारमैया ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे जबकि डीके शिवकुमार एक मात्र उपमुख्यमंत्री बनाये जायेंगे। उनके अलावा और कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। डी.के. शिवकुमार लोकसभा चुनाव तक वह कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। शपथ गृहण समारोह 20 मई को होगा।
जब डीके शिवकुमार से पूछा गया कि क्या 2-3 साल के फॉर्मूले के तहत सिद्धारमैया के कार्यकाल के बाद क्या वह सीएम पद संभालेंगे। इसके जवाब में डीके ने कहा कि यह उनकी और पार्टी के बीच सीक्रेट बात है, जिसके बारे में वह नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता कि हमारे बीच क्या गोपनीय बातचीत हुई है। इसको कांग्रेस अध्यक्ष पर ही छोड़ देना बेहतर है। यह पूछे जाने पर पर कि क्या कुछ समय बाद लीडरशिप बदलने को लेकर दोबारा बातचीत होगी? इस पर डीके ने कहा कि फिलहाल शासन चलाना ज्यादा अहम है। मैं इस बारे में कोई भी बात करना नहीं चाहता।
क्या पहली कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस के 5 गारंटी के वादे पर उन्हों ने उन्होंने कहा इन्हें पूरा किया जाएगा। इन बादों को लागू करने की प्रक्रिया हम पहली कैबिनेट की बैठक में शुरू करेंगे। इसके लिए एक तंत्र विकसित करेंगे।
कांग्रेस उच्चकमान के इस फैसले के जी परमेश्वर और एमबी पाटिल नाखुश हैं। परमेश्वर दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जबकि एमबी लिंगायत से हैं। इन नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान के आगे अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।
पार्षद ने वट वृक्षों के चारो तरफ चबूतरा बनवाकर लगवाये टाइल्स
कानपुर। वट सावित्री व्रत की पूजा को सम्पन्न कराने हेतु वार्ड 45 में लगभग एक दर्जन वट वृक्षों के चारो तरफ साफ सुथरे चबूतरों का निर्माण करवाया गया है और उनमें टाइल्स लगवाये गये हैं, यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद रेनू अर्पित यादव ने बताया कि मातृशक्तियों के लिए बरगदाई पूजा को ध्यान में रखते हुए एक दर्जन वट वृक्षों (बरगद) के चारो ओर चबूतरों का निर्माण करवाकर व उनमें टाइल्स लगवाकर भव्य रूप दिया गया है। यह भी बताया कि महिलाओं को पूजा अर्चना करने में साफ-सफाई आदि कोई भी समस्या हो तो अवश्य बतायें, उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करवाया जायेगा।
Read More »यमुनोत्री यात्रा और रोमांच
कुछ यात्राएं बेहद सुखद होती हैं जिनमें सिर्फ मौज मस्ती होती है। मंदिरों के दर्शन किया, दर्शनीय स्थल घूम लिए, बाजारों की रौनक बढ़ा ली और घूमना फिरना पूरा हो जाता है लेकिन कुछ यात्राएं रोमांचक होती है। चार धाम की यात्रा मेरे लिए किसी रोमांच से कम नहीं रही। यह एक तरह से कहा जाए तो मेरे लिए ट्रैकिंग से कम अनुभव नहीं रहा।
चार धाम यात्रा में सबसे पहला पड़ाव यमुनोत्री का रहा। धार्मिक स्थलों से जुड़ी हुई यात्राएं अपने साथ कुछ ना कुछ पौराणिक कथाएं जरूर लिये हुये होती है। यमनोत्री के लिए कहा जाता है कि सूर्य देव की पुत्री युमना और पुत्र यमराज है। जब मां युमना नदी के रूप में पृथ्वी पर बहने लगी तो उनके भाई यमराज को मृत्यु लोक दिया गया। मां यमुना ने भाई दूज का त्योहार मनाया और यमराज ने मां गंगा से वरदान मांगने के लिए बोला। यमराज ने बहन यमुना की बात को सुनकर वरदान दिया जो कि तेरे पवित्र जल में स्नान करेगा वह कभी भी यमलोक का रास्ता नहीं देखेगा। इसीलिए कहा जाता है कि जो भी इस जल में स्नान करता है वह अकाल मृत्यु के भय से दूर रहता है और इसी वजह से हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। यमनोत्री उत्तरकाशी जिले में समुद्रतल से 3235 मी. ऊँचाई पर स्थित है।
उत्साह, रोमांच, कड़ाके की ठंड और हल्की बारिश के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। चढ़ाई बहुत ज्यादा नहीं थी सिर्फ छह किलोमीटर की थी लेकिन चढ़ाई पूरी करने में बहुत शक्ति लगी और यदि खड़ी चढ़ाई हो तो दिक्कत ज्यादा होती है। एक किलोमीटर चढ़ाई मतलब एक घंटा। हमारी यात्रा की शुरुआत जानकीचट्टी से शुरू हुई। मुझे धीरे धीरे समझ में आने लगा यह चढ़ाई इतनी आसान नहीं है। मैं ऊपर देखते जाती और सोचते जाती कि कैसे और कब यह चढ़ाई पूरी होगी। एक बारगी मन में खयाल आया कि पालकी कर ली जाए लेकिन भीड़ का नजारा देखकर इरादा छोड़ दिया, जबकि लोगों को मैंने कहते हुए सुना कि भीड़ तो अभी शुरू ही नहीं हुई है। चढ़ते – चढ़ते पालकी वाले साइड साइड चिल्लाते हुए बाकायदा दौड़ लगा रहे थे। घोड़े वाले भी इसी तरह हांक लगाते हुये चल रहे थे। पिट्ठू माताजी माताजी बोलकर अपनी जगह बना रहे थे और पैदल यात्री अपने आप को इन सबसे बचाता हुआ अपनी यात्रा तय कर रहा था। रास्ता छोटा और जगह-जगह पहाड़ी पत्थर निकले हुए थे जिन से अपने आप को बचाना पड़ता था। हर कुछ दूरी पर चाय कोल्डड्रिंक और खीरे वाले बैठे थे।
किसान समाधान दिवस में सीडीओ ने सुनी किसानों की समस्याएं
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
किसान समाधान दिवस में उप कृषि निदेशक ने कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 22 मई से लेकर पांच जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मे कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कृषको का नया पंजीकरण, भूमि अकंन, ईकेवाईसी व एनपीसीआई का कार्य कराया जायेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक (इफको) ने बताया कि नैनो डीएपी का खेतो मे प्रयोग करने से कृषको की आय मे बृद्वि होगी। वहीं किसान समाधान दिवस में किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी के सामने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सीडीओ ने कृषको द्वारा उठायी गयी समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर संबंधित अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दिए।