Saturday, November 16, 2024
Breaking News

नाबार्ड ने किया मावा उत्पादन इकाई का उदघाटन

बागपत, जन सामना संवाददाता। जनपद के टयौढ़ी गाँव स्थित अंतराल किसान उत्पादक संगठन की ओर से मावा उत्पादन इकाई का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। उद्घाटन राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला प्रबंधक शोमीर पुरी ने किया।
उन्होंने अंतराल की तेजी से हो रही प्रगति और किसानों को पहुंच रहे लाभ पर अंतराल के निदेशकों को बधाई दी और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही मार्केटिंग के तरीके बताते हुए गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र ने पशु विभाग की योजनाओं के बारे में किसानो को जानकारी दी। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी कृष्ण गोपाल ने एफपीओ द्वारा उत्पादित उत्पाद को शुता के साथ उपभोक्ता तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Read More »

स्मार्ट सिटी में बनेगी पहली स्मार्ट सड़क

⇒मेयर ने किया किया तीन करोड की लागत से बनने वाली सडक का उद्घाटन
मथुरा, जन सामना संवाददाता। स्मार्ट सिटी मथुरा में पहली स्मार्ट सडक बनेगी। गुरूवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा जनहित में योगीराज भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान के निकट डीग गेट से हृदय स्थल तिलक द्वार होते हुए कृष्णापुरी तिराहा तक 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि केे लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से हुआ। पूजा अर्चन कर व नारियल फोड़कर महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद एवं जनता द्वारा महापौर का पटका एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। महापौर ने बताया कि यह मार्ग नगर निगम मथुरा वृंदावन का प्रमुख मार्ग है।

Read More »

चेयरमैन ने क्षय रोगियों को वितरित किए पोषण किट

जन सामना डेस्क, रायबरेली। ऊंचाहार की नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान ने 15 क्षय रोगियों को गोद लिया और गोद लिए हुए रोगियों को पोषक आहार किट भी प्रदान किया। बताते चलें कि जनपद में इस समय क्षय उन्मूलन के तहत प्रायोजित कार्यक्रम में टीबी रोग के मरीजों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि हजारों क्षय रोगी प्रत्येक वर्ष इलाज के अभाव में दम तोडते हैं।
आज ऊंचाहार नगर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने बताया कि रोगियों को दिए गए किट में प्रोटीनयुक्त आहार शामिल है । हमारे द्वारा जिन 15 क्षय रोगियों को गोद लिया गया , उनके इलाज के दरम्यान जरूरत होने पर उन मरीजों के यहां पहुंच कर भी हाल चाल जानने का प्रयास करेंगे।
ऊंचाहार सीएचसी में चिकित्सक डॉ. हिमांशु त्रिपाठी ने कार्यक्रम में इस रोग के लक्षण के बारे में बताया और कहा लगातार दो हफ्ते तक खांसी आना, शाम के समय बुखार रहना, बलगम में खून आना, वजन का न बढ़ना यह सभी टीबी रोग के लक्षण हैं । यदि ऐसे कोई भी लक्षण हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच जरूर कराएं। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षय रोग की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध होती है। इसलिए इलाज कराने में लापरवाही न बरतें।

Read More »

पुत्री ने लगाया पिता पर दुष्कर्म का आरोप

⇒धमकी देकर नाबालिग पुत्री से कलयुगी पिता दो माह से कर रहा था दुष्कर्म
सत्येंद्र कुमारः हमीरपुर/राठ। पिता-पुत्री के सबसे पवित्र रिश्ते को एक हैवान कलयुगी पिता ने कलंकित करते हुए मानवता को शर्मसार कर दिया है। पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला और लगातार 2 माह तक उसका यौन शाषण किया। रिश्तेदार की मदद से नाबालिग किशोरी ने थाने पहुंचकर पिता के विरुद्ध शिकायत की। वहीं किशोरी की चाची ने दुष्कर्म का आरोप गलत बताया।
नगर के अतरौलिया मुहल्ला में किराये के मकान में अपने छोटे भाई और पिता के साथ रह रही 14 साल की किशोरी ने बताया कि मेरे पिता जान से मार देने की धमकी देते हुए 2 महीने से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं।
किशोरी ने बताया कि किसी को न बताने की भी हिदायत पिता ने देते हुए उससे कहा कि यदि किसी को इस बात की चर्चा की तो मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगा। रोते हुए बेटी ने बाप से आरजू मिन्नत की मगर शैतान बाप की धमकी के आगे उसके होठ चिपके रहे।

Read More »

एनटीपीसी में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन संपन्न

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन यानी क्वालिटी सर्कल सम्मेलन संपन्न हुआ। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। क्वालिटी सर्कल सम्मेलन में परियोजना के विभिन्न विभागों की 9 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने-अपने केस सब्जेक्ट का शानदार प्रस्तुतीकरण किया और विद्युत उत्पादन प्रक्रिया में उत्पादकता वृद्धि के कई प्रयोगों का सफल प्रदर्शन किया।
परियोजना के सी एंड आई विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम कंट्रोल पॉइंट – 3 का प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावशाली रहा। निर्णायक मंडल ने इस टीम को प्रथम स्थान के रूप में चयनित किया। इसी प्रकार प्रचालन विभाग की टीम अभ्युदय को दूसरा और ईंधन प्रबंधन विभाग की टीम एवरग्रीन को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा रसायन विभाग, चिकित्सालय तथा प्रचालन ग्रुप डी की टीमों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। परियोजना प्रमुख समैयार ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए, सभी टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा अपील की कि परियोजना की कार्य-संस्कृति में क्वालिटी सर्कल का महत्वपूर्ण स्थान है और इसकी निरंतरता को हम सभी को बनाए रखना है।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रुप में चुना गया है। इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट, गुजरात में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात व अपर निदेशक सूडा जे0 रीभा उपस्थित थीं।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें बेहद खुशी हुई। प्रधानमंत्री जी के हाथ से पुरस्कार प्राप्त करना बेहद अविस्मरणीय होता है। उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने शहरी आवास में उत्कृष्ट कार्य किया है। मार्च, 2017 से पूर्व मात्र 18,000 मकान शहरी क्षेत्रों में स्वीकृत थे। किन्तु बहुत तेजी से अब तक कुल 17.06 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, इनमें से 15.34 लाख पर निर्माण शुरू हो गया और 12.04 लाख पूर्ण रूप से शौचालय, गैस, पीने का पानी एवं बिजली की सुविधाओं से लैस तैयार हो चुके घरों में गृह प्रवेश हो चुका है।

Read More »

सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की

इटावा। सैफई पहुंच कर समाजवादी पार्टी के कानपुर देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरसेन यादव ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह जी को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव से संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं की भेंट कराई।
श्री यादव के साथ पहुंचने वालों में सपा प्रत्याशी रहे प्रभाकर पांडे, समाजवादी पार्टी ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष मुमताज, सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेखू खान, युवा नेता रोहित प्रताप सिंह, रितिक यादव, महेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल अकबरपुर गोविंद सिंह, महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर, महेंद्र सिंह यादव, मनोज शुक्ला, शशि यादव, निखिल गौतम, रामू बाबा प्रमुख रहे।

Read More »

खुलासा: दोस्तों की चेतावनी पर कलाम ने संघ मुख्यालय जाने से परहेज किया था

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी क्योंकि दोस्तों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वह वहां गए तो उन पर ‘आरएसएस का हमदर्द’ के रूप में चिन्हित किया जाएगा। डा. कलाम पर आई हालिया किताब ‘कलामः द अनटोल्ड स्टोरी’ में इसका खुलासा किया गया है।
डा. कलाम के निजी सचिव आरके प्रसाद द्वारा लिखी गई पुस्तक में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति कलाम द्वारा इस यात्रा पर टाल मटोल ने ‘आरएसएस नेतृत्व को नाराज़ कर दिया’ क्योंकि उन्होंने उनके आने को लेकर पूरी व्यवस्था की जा चुकी थी। ..और उनकी यात्रा के प्रचार के लिए योजना भी बना ली गई थी। हालांकि पहले से निर्धारित तारीख के एक महीने बाद कलाम ने अंततः आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया और वहां एक आंतरिक प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित किया जिस पर उन्होंने शुरू में सहमति व्यक्त की थी। हालांकि, संगठन के शीर्ष अधिकारियों में से कोई भी शामिल नहीं हुआ। एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया, उन्हें व्यापक रूप से ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ माना जाता था। मई 2014 को, हमारे कार्यालय को आरएसएस के महासचिव राम माधव से निमंत्रण मिला। वे चाहते थे कि पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में एक प्रशिक्षण शिविर में युवा आरएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करें। ‘श्री प्रसाद लिखते हैं उन्होंने रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के रुप में अपनी तैनाती के दौरान डा. कलाम की सेवा की है। ‘शिविर 12 जून को समाप्त होगा और वे चाहते थे कि कलाम उससे पहले उनके लिए सुविधाजनक तारीख पर जाएँ। राम माधव ने बाद में श्री कलाम से मुलाकात की और यह निर्णय लिया गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन वह आरएसएस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।’ हालांकि, अपने कुछ दोस्तों से मिले इनपुट और सलाह के परिणामस्वरूप, श्री कलाम ने अपना विचार बदल दिया। श्री प्रसाद के अनुसार, उन्हें उनके द्वारा चेतावनी दी गई थी कि आरएसएस मुख्यालय की यात्रा पर उन्हें ‘आरएसएस हमदर्द’ के रूप में लेबल किया जाएगा और ‘संगठन द्वारा उनके नाम का संभावित दुरुपयोग किया जाएगा।’ पुस्तक के अनुसार, अपने दोस्तों से कड़ी सलाह के बाद जाने को तैयार नहीं, थे लिहाजा डा. कलाम ने श्री प्रसाद से आरएसएस को एक बनाने के लिए कहा और यह कहने का निर्देश हुआ कि उन्हें उक्त कार्यक्रम से पांच दिन पहले वहां जाने में खुशी होगी। प्रसाद लिखते हैं- ‘आरएसएस में संपर्क व्यक्ति के साथ बात करना मेरे लिए वास्तव में कठिन था। भरोसा देकर अचानक इस तरह से पीछे हटने पर संघ नेतृत्व वास्तव में नाराज हो गया क्योंकि उन्होंने व्यवस्था की थी और उनकी यात्रा के आसपास प्रचार की योजना बनाई थी।’

Read More »

उप्र मुख्यमंत्री ने पकड़ा डॉक्टर-कर्मचारियों की हाजिरी में फर्जीवाड़ा

⇒डॉक्टर की जगह सीएमएस ने बना रखे थे दस्तखत
लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फर्रूखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर-कर्मचारियों की हाजिरी में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा। एक डॉक्टर बिना बताए गायब हैं जबकि इमरजेंसी मेडिकल अफसर के हस्ताक्षर अस्पताल के सीएमएस द्वारा किए गए। एक कलम से बनाए गए हस्ताक्षर को उप मुख्यमंत्री ने पकड़ लिया। पूछताछ में अस्पताल के सीएमएस ने खुद इमरजेंसी मेडिकल अफसर की जगह दस्तखत करने की बात कुबूल की। इस पर उप मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टर-कर्मचारियों की हाजिरी में गड़बड़ी पकड़ी। आगरा से करीब ढाई माह पहले एनस्थीसिया विशेषज्ञ ट्रांसफर होकर फर्रूखाबाद जिला अस्पताल आई। ढाई माह में महज 17 दिन ड्यूटी पर आईं।

Read More »

विश्व के कल्याण के लिए भारतवर्ष को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है न कि प्रताड़ित करने के लिएः सुधांशु त्रिवेदी

कानपुर। विश्व के कल्याण के लिए भारतवर्ष को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है न कि प्रताड़ित करने के लिए, यह बात सांसद एवं प्रखर वक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवम छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी में कहीं। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि विश्व की कई शक्तियां लोक कल्याण के बजाय विश्व को प्रताड़ित करने के लिए महाशक्ति बनना चाहते हैं। हम सभी को स्वतंत्रता तो बहुत वर्ष पहले प्राप्त हो गई और स्वतंत्रता के पहले अक्षर ‘स्व’ को प्रत्येक क्षेत्र में अपनाकर हम सब भारतवर्ष को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी यदि कोई ज्ञान का अनुसंधान हो रहा हो तो भारतवर्ष उसका केंद्र बिंदु होता है। उन्होंने कहा कि भारत वह है जो ज्ञान के प्रकाश के अनुसंधान में सतत् रूप से लगा है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी महेन्द्र कुमार ने संगठन द्वारा समय समय पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु किए जाने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की सराहना की। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुकूल एवं गर्व की अनुभूति कराने वाली नीति है।संगोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से किया गया।

Read More »