Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पुरानी रंजिश को लेकर महिला के साथ की मारपीट

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के परनामिन पुरवा निवासिनी जय श्री पत्नी राम औतार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसी के गांव निवासी रामू, श्यामू पुत्रगण रामशंकर व छोटू पुत्र सुनील व सुनील पुत्र रामस्वरूप ने पुरानी रंजिश को लेकर 25 जून को गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात घूसों व लाठी डंडों से मारापीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।

Read More »

बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

मैथा, कानपुर देहात। ग्राम करतरिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर निवासी ‌चन्द्रप्रताप सिंह पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने कोतवाली शिवली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई भानुप्रताप सिंह 23 जून को ‌दोपहर 2 बजे अपनी मोटर साइकिल से शोभन मंदिर से दर्शन कर अपने घर आ रहा था अभी वह जुगराजपुर ‌मोड़ से आगे महुए के पेड़ के पास पहुंचा था। तभी पीछे से आ रही मोटर साइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ‌भाई की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार‌ दी जिससे मेरा ‌भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

Read More »

यूपी के 16 अस्पतालों में गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू

♦ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जल्द आईसीयू सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए
लखनऊ। यूपी में गंभीर मरीजों को आईसीयू (इंटेसिव केयर यूनिट) बेड के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गंभीर मरीजों को आईसीयू की सुविधा उनके जिले में मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार 16 जिलों में आईसीयू की सुविधा शुरू करेगी। शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जल्द ही आईसीयू की सुविधा शुरू करने के लिए कहा है।
अभी प्रदेश के 21 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है। ऐसे में गंभीर रोगियों को उपचार के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। रोगियों को और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा शुरू करने का फैसला किया गया है।
213 बेड बढ़ेंगे: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 16 और जिलों के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा होगी। इसमें 213 बेड होंगे। कुल 37 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा हो जायेगी।

Read More »

भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने किया वृक्षारोपण

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बे स्थित श्री लक्ष्मी कुबेर धर्मशाला में आज भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार के द्वारा वृक्षारोपण कर शाखा प्रबंधक ने कहा कि जहां भी मैं रहा हूं वहां अगर मैंने वृक्ष लगाया है तो जब तक मैं उस जगह पर कार्यरत रहा हमेशा उस वृक्ष का ख्याल रखा इसी प्रकार मैं इस वृक्ष का भी ध्यान रखूंगा जिससे कि या वृक्ष बड़ा होकर लोगों को छाया और ऑक्सीजन प्रदान कर सकें।
वही इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, स्कूल के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, प्रबंधक राजा अग्रवाल ने भी एक एक वृक्ष लगा पर्यावरण को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

Read More »

परम बीर चक्र विजेता को किया याद

सिकंदरा, कानपुर देहात। वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन पर याद किया गया और लोगो को बताया कि पाकिस्तान के साथ 1965 की जंग में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अमेरिकी पैटन टैंकों को नष्ट करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मारूफ ने याद किया । नेहरू युवा केंद्र के वीर अब्दुल हमीद युवा मंडल के द्वारा कस्बा सिकंदरा के मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में परमवीर चक्र विजेता को याद किया गया युवा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मारूफ ने बताया कि 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्घ के दौरान अपने अदम्य साहस का लोहा मनवाने वाले इस जांबाज का जन्म गाजीपुर के धामूपुर में पहली जुलाई 1933 को एक सामान्य दर्जी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम उस्मान एवं माता का नाम बकरीदन था। अब्दुल हमीद की बचपन से ही देश की सेवा करने की हसरत थी। 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्घ में उन्हें जांबाजी दिखाने का मौका मिला। पाकिस्तान को अपने पैंटन टैंकों पर बहुत नाज था। उन्हें अपनी गन से सटीक निशाना साधते हुए एक-एक कर पैंटन टैंकों को ध्वस्त करना प्रारंभ कर दिया। देखते ही देखते पाकिस्तान फौज में भगदड़ मच गई। खेमकरन सेक्टर में अद्भूत वीरता का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

Read More »

भीम आर्मी के चीफ पर हुये हमले को लेकर जताया विरोध

रसूलाबाद, कानपुर देहात। भीम आर्मी चीफ व आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद पर बीते दिनों यूपी के सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही भीम आर्मी कार्यकर्ता ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी क्रम में रसूलाबाद तहसील में भीम आर्मी समर्थक व कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों भीम आर्मी प्रमुख व आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। जिसमें वे बाल- बाल बचे थे। भीम आर्मी चीफ पर हमले के बाद आजाद समाज पार्टी सहित तमाम संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

संचारी रोगों से बचाव को लेकर जन जागरूकता रैलियों का आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। संचारी रोगों से बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर गांव, गली व नगरीय क्षेत्रों में जन जागरूकता रैलियां भी निकाली जा रहीं हैं। इसी क्रम में रसूलाबाद तहसील में संचारी रोगों से जागरूक करने के लिए एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीयूष त्रिपाठी की अगुवाई में निकाली गई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम नीलिमा यादव ने रवाना किया। इस दौरान एसडीएम नीलमा यादव ने कहां की संचारी रोग गंदगी से फैलते हैं। आसपास साफ सफाई न होने व जलभराव होने के चलते यह बीमारी पनपती है और गंभीर रूप ले लेती है। इसके लिए आवश्यकता है कि लोगों को जागरूक करें। डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि संचारी रोग, नियंत्रण दस्तक अभियान में संक्रामक एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम करने के लिए आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं।

Read More »

चुनावों की तैयरियों को लेकर भाजपा में बैठकों का सिलसिला हुआ तेज

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। कर्नाटक और हिमाचल विधान सभा चुनाव में हार क बाद भारतीय जनता पार्टी ने हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ विधान सभा चुनाव को लेकर भगवा पार्टी ने राजनीतिक हरकतें तेज कर दी हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जबकि दो अन्य राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है। भाजपा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भी लगातार रणनीति बदल रही है। भाजपा किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश में अपनी सरकार वापस चाहती है।
इन्हीं तैयारियो क लेकर बीजेपी मिशन 2024 में पूरी ताकत से जुट गई हैं। कल देर रात पीएम निवास पर बड़ी बैठक हुई है। बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. संगठन सचिव बीएल संतोष और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद बताए जाते हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार इन तैयारियों को देखते हुए सरकार और संगठन में बहुत जल्द फेरबदल हो सकते हैं।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा जल्द ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जमीनी स्तर पर ले जाएगी, जिसके लिए उसने 543 सीटों पर संगठनात्मक सुविधा के लिए तीन जोन तैयार किए हैं। उत्तर, दक्षिण और पूर्व जोन का सीमांकन कर दिया गया है और इन क्षेत्रों की अलग-अलग बैठकें 6, 7 और 8 जुलाई को होंगी।

Read More »

जनता का मोबाइल अवश्य उठाएं अधिकारी: भोले

कानपुर देहात। जिला पंचायत समिति की बैठक आज अध्यक्ष जिला पंचायत नीरज रानी की अध्यक्षता एवं सांसद देवेन्द्र सिंह “भोले” की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में विद्युत, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख रूप से मुद्दे रहे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदन द्वारा अन्य विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नलकूप विभाग आदि के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गयी एवं विगत बैठक के दौरान उठाये गये बिंदुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की गयी। बैठक के प्रारंभ में जिला वन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव के विषय में समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा सदन में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा पेड़ लगाने एवं पर्यावरण बचाने के लिये एक संकल्प भी लिया गया। जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के किनारे साइन बोर्ड, विज्ञापन पट्ट, फ्लेक्सीबोर्ड एवं दीवारों पर लिखायी अथवा पेटिंग के कार्य को विनियमित एवं नियंत्रित करने हेतु प्रस्तावित उपविधि को भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

Read More »

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर किया गया जनसंपर्क

महराजगंज, रायबरेली। 9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत महराजगंज मंडल के बूथ संख्या 257 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क किया गया। लाभार्थियों से भाजपा की सदस्यता अभियान वाले नंबर पर मिस कॉल करा कर नए सदस्यों को जोड़ा गया। एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ, जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा मंडल, उपाध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, मंडल मंत्री राघवेंद्र सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद त्यागी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »