Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोगों से बचाव को लेकर जन जागरूकता रैलियों का आयोजन

संचारी रोगों से बचाव को लेकर जन जागरूकता रैलियों का आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। संचारी रोगों से बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर गांव, गली व नगरीय क्षेत्रों में जन जागरूकता रैलियां भी निकाली जा रहीं हैं। इसी क्रम में रसूलाबाद तहसील में संचारी रोगों से जागरूक करने के लिए एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीयूष त्रिपाठी की अगुवाई में निकाली गई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम नीलिमा यादव ने रवाना किया। इस दौरान एसडीएम नीलमा यादव ने कहां की संचारी रोग गंदगी से फैलते हैं। आसपास साफ सफाई न होने व जलभराव होने के चलते यह बीमारी पनपती है और गंभीर रूप ले लेती है। इसके लिए आवश्यकता है कि लोगों को जागरूक करें। डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि संचारी रोग, नियंत्रण दस्तक अभियान में संक्रामक एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम करने के लिए आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं। साथ ही ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों पर सफाई नायकों के साथ गोष्ठी करके उन्हें भी जागरूक किया जा रहा है ताकि बेहतर सफाई व्यवस्था रहे और संचारी रोग न फैले।