Thursday, November 21, 2024
Breaking News

सपा दिलाएगी आर्थिक पीड़ित परिवार को मुआवजा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 12 जून को आर्थिक तंगी के चलते मां बेटे द्वारा एक ही पेड़ की अलग-अलग डाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से व्यथित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान आर०डी० कुरील राजू वर्मा अमर सिंह यादव आर के यादव सौरभ मुमताज शिवकरण पटेल राकेश सविता टोनी सचान विमल सचान भूरा यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं के साथ थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी पीड़ित परिवार से मिले और संवेदना प्रकट करते हुए दुखी परिवार को हिम्मत बधाई। उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को 20 -20 लाख रूपये मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि बीते 12 जून को ग्राम कोटरा निवासी बेवा जनक दुलारी निषाद व उसके पुत्र सरवन 26 वर्ष ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गांव के बाहर आम के पेड़ से अलग-अलग डालो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और क्षेत्र में हाहाकार मच गया था।

Read More »

नगर पालिका बोर्ड बैठक में 8 प्रस्ताव हंगामे के बाद पारित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में पालिका अध्यक्ष संजय सचान की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिस का संचालन अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा किया गया। बोर्ड बैठक में जवाहर नगर पूर्वी प्रथम के सदस्य जीतेंद्र यादव ने नगर पालिका कर्मी गुरु प्रसाद शर्मा सहित 26 कर्मचारियों पर नगर पालिका परिषद की कीमती जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पहले इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। पिछली बोर्ड बैठक में आधा दर्जन सभासदों के रोके गए मानदेय को देने तथा बेतहाशा टैक्स वृद्धि के विरोध में सभासदों ने हंगामा किया।

Read More »

महासंकल्प जनता पार्टी जिला कार्यालय का शुभारंभ

इटावा, राहुल तिवारी। महासंकल्प जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह तोमर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सपना सेंगर ने किया। प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक जनसंपर्क के माध्यम से जनता को पार्टी से जुड़ने की अपील की तथा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सपना सेंगर ने राज्य के अन्य जिलों में भी जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी को विस्तार प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए जिसमें जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रजनी तोमर, जिला उपाध्यक्ष ताराचंद दुबे, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक तोमर, जिला महामंत्री शिवम भदौरिया तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

छात्रों से मिले पुलिस अधीक्षक बनाये गये गैजेड का किया अवलोकन

बताये गैजेट को और अधिक प्रभावशाली बनाने उपाय, थाना क्षेत्र कछवां के स्वामी विवेकानन्द एकेडमी के हैं बच्चे
महिलाओं को छेड़खानी से बचाने का गैजेट किया तैयार, छूते ही लगेगा 2000 बोल्ट बिजली का झटका
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के साथ-साथ आम लोगों/छात्रों-छात्राओं/महिलाओं/किशोरियों को भी यातायात नियमों के पालन एवं महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करने का प्रभावी प्रयास किया। इन्हीं प्रयासों में महोदय द्वारा चलायी गयी पुलिस की पाठशाला व थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चलायी जाने वाली जनचैपाल काफी सराहनीय व प्रभावी रहे हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मेधावी छात्रों की मेधा का भी समय-समय पर सम्मान किया गया है। चाहे वह विभिन्न विषयों पर चित्रकलाध्निबन्ध प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाने की बात हो अथवा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने कार्यालय में सम्मानित करने की बात हो। महोदय ने छात्रों की प्रतिभा का सदैव सम्मान किया है तथा उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने हेतु उत्साहित किया है।

Read More »

मुस्लिम लींग के लोगों ने गरीबों को दिया ईद का तोहफा

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। इण्डियन यूनियम मुस्लिम लींग के प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आज जाटवपुरी स्थित मस्जिद में ईद किट का वितरण किया गया। जहां सैकडों की संख्या में गरीब बैसहारा लोगों ने ईद का तोहफा लिया।
इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी राहत अफरोज की अध्यक्षता में ईदुल फितर की किट का वितरण किया गया। इस मौंके पर उन्होने कहा कि जो लोग गरीब कमजोर असहाय होते है। वह धन के अभाव में ईद का त्यौहार नही मना सकते ऐसे लोगो को आज ईद किट का वितरण किया गया। जिसमें ईद की सिमई, चावल, बूरा, मेबा के साथ आटा, तेल आदि त्यौहार का सामान लोगो को बाॅटा गया। जिससे हम लोगो के साथ यह लोग भी खुशी-खुशी ईद का पर्व मना सके। इस मौके पर पार्टी के शहजाद खाॅन, अब्दुल सलाम, उसमान हाफिस, मौ. शाकिर, इमरान, नूर स्लाम, आरिफ तलाह, इसफान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Read More »

प्राईवेट ट्रामा सेंटर के लोगों ने सर्विस रोड पर बनाया वाहन पार्किग

सर्विस रोड पर घण्टों जाम से जूझ रही है शहर की जनता
आगरा जाने वाले गंभीर मरीजों की जान को बना हुआ है खतरा
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राईवेट ट्रामा सेन्टर के कर्मचारियों ने वाहन पार्किग के नाम पर सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर लिया। जिससे सरकारी अस्पताल की एंबुलेंसों को सर्विस रोड से निकलना दुश्वार हो गया है। सर्विस रोड पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है।

Read More »

ईद पर लगेगा कांग्रेस का कैंप

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर कांग्रेस कमेटी महागनर अध्यक्ष गुलाम जिलानी की सुचानानुसार ईदुल फितर के मौके पर ईद मिलन कैम्प ईदगाह गांधी पार्क में आयोजित किया जायेगा। जिसमें समस्त जिला व शहर के कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Read More »

ईद के त्यौहार के लेकर एसएसपी ने लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र ने ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शहर में अपनी टीम के साथ सुभाष तिराहे से लेकर नालबंद चौराहे तक गश्त की। इस दौरान संद्विग्ध लोगों से पूछताछ की।
एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र के संग एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार के अलावा सभी थाना प्रभारियों के साथ ईद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए आमजनमानय के बीच सुरक्षा का एहसास कराने लिए जनपद के पुलिस बल के साथ सुभाष तिराहे से बस स्टेण्ड, सेन्ट्रल चैराहा, नालबंध पुलिस चौकी से जाटवपुरी तक पैदल गस्त कर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की। वही संद्विग्ध लोगों की से पूछताछ की। उन्होंने बाजार व भीड वाले स्थानों पर दुकानदारो को अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी।

Read More »

एसए ब्लड डोनेट क्लब के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर एसए ब्लड डोनेट क्लब के 25 सदस्यों ने किया रक्तदान
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्तदान ही महादान है। रक्तदान करके किसी की जान बचाई जा सकती है। यह कार्य सुहागनगरी की एसए ब्लड डोनेट क्लब के पदाधिकारी सार्थक कर रहे हैं। विश्व रक्तदान दिवस पर क्लब के पदाधिकारियों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का न केवल संकल्प लिया। बल्कि अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शहर विधायक मनीष असीजा ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। सीएमओ डाॅ. एसके दीक्षित ने रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताया।

Read More »

सम्मानित किए गए रक्तदाता

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। विश्व रक्तदाता दिवस में मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के द्वारा उर्सला हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एक समारोह किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी सतीश पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डायरेक्टर उर्सला हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ लुबना खान ने संतोष सिंह और पुनीत को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील किया कि समय समय पर वो रक्तदान कैम्प आयोजित करें, जिससे जरूरत मन्दों को रक्त मिल सके और रक्त की कमी से किसी की जान ना जाये।

Read More »