Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका बोर्ड बैठक में 8 प्रस्ताव हंगामे के बाद पारित

नगर पालिका बोर्ड बैठक में 8 प्रस्ताव हंगामे के बाद पारित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में पालिका अध्यक्ष संजय सचान की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिस का संचालन अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा किया गया। बोर्ड बैठक में जवाहर नगर पूर्वी प्रथम के सदस्य जीतेंद्र यादव ने नगर पालिका कर्मी गुरु प्रसाद शर्मा सहित 26 कर्मचारियों पर नगर पालिका परिषद की कीमती जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पहले इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। पिछली बोर्ड बैठक में आधा दर्जन सभासदों के रोके गए मानदेय को देने तथा बेतहाशा टैक्स वृद्धि के विरोध में सभासदों ने हंगामा किया। बोर्ड बैठक में चेयरमैन द्वारा सभासदों को मानदेय के अतिरिक्त खर्च के नाम पर एक ₹1000 दिए गए जिसे सभासद विवेक शुक्ला जितेन यादव विक्रम गोस्वामी बदरुद्दीन नफीस तनवीर मंसूरी ने खैरात लेने से इंकार कर दिया। सभासद जितेंद्र यादव द्वारा कस्बे के मजबूत अच्छे रोडों को तुड़वाकर पुनः बनवाने जबकि नगर के खराब मार्गों को नजरअंदाज करने के मुद्दे पर भी सदस्यों ने हंगामा किया ।नाराज सभासदों ने बढ़े टैक्स, पालिका प्रशासन की मनमानी विकास कार्य में भेदभाव और जनता के पैसों की बर्बादी का आरोप लगाकर हंगामा किया और आमरण अनशन की चेतावनी भी दी। सभासदों ने आरोप लगाया की चाहते सभासदों के वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे है। न्याय की बात करने वाले सदस्यों के वार्ड में विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है।