Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

भाजपा टिकट मिलते ही भाजपा कार्यकताओं के खिले चेहरे

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली नगर पंचायत में काफी समय से अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहे प्रत्याशी को भाजपा ने टिकट का बंटवारा कर दिया। टिकट मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है शिवली नगर पंचायत से भाजपा ने अपना प्रत्याशी रमन अगनहोत्री को मैदान में उतारा है। भाजपा ने अपना प्रत्याशी रमन को उतारते ही रणनीत बना ली है अन्य पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। रमन अग्निहोत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Read More »

मैथा तहसील के नगर पंचायत शिवली में तीसरे दिन हुआ एक सदस्य पद का नामांकन

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। गाँधी नगर से प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार ने करवाया पहला नामांकन। अध्यक्ष पद के आज दो नामांकन रवि बाजपेई व शिव सिंह यादव ने करवाया। प्रत्याशियों को नव निर्वाचित मैथा तहसील में सदस्य पद के प्रत्यशियों को हो रही परेशानी ट्रेजरी नगद भुगतान की सुविधा नही है। ट्रेजरी बनवाने के लिए प्रत्याशी रसूलाबाद व माती स्टेट बैंक के चक्कर लगा रहे है, वही निर्वाचन विभाग प्रत्याशियों को सुविधा मुहैया करवाने के दावे कर रहे है पर मैथा तहसील में सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए कठिनाई साबित हो रही है।

Read More »

भाजपा मेयर उम्मीदवार ने करवाया नामांकन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। नगर निगम चुनाव में नामांकन अंतिम दिन नामांकन कराने को सभी दलों के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी ताकत झोंकने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। महानगर से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय ने शुभ मुहूर्त में सोमवार को अपने लाव-लश्कर के साथ नामांकन कराने निकली। इस दौरान उन्होंने चुनाव का आगाज जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शुरू किया। हजारों की संख्या में भजपा कार्यकर्ता प्रमिला पाण्डेय की अगुवाई में पीएम मोदी और सीएम योगी जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। मेयर पद की भाजपा प्रत्याशी सिविल लाइंस स्थित अपने घर से निकलते ही पहले मंदिर गई और पूजा अर्चना के बाद मिशन 2017 फतह करने के लिए निकल पड़ीं। यहां वो घर के पास स्थित मां दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और पंडित के बताये शुभ मुहूर्त के हिसाब से पर्चा दाखिल करने के लिए रथ पर सवार हो गईं। उनके साथ यूपी सरकार में मंत्री सतीश महाना भाजपा का झंडा लेकर लहरा रहे थे। साथ ही सूबे के मंत्री सत्यदेव पचैरी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल सड़क पर चल कर उत्साहवर्धन कर रहे थे।इस मौके पर सूबे के मंत्री सतीश महाना ने कहा कि भाजपा कानपुर से मेयर का चुनाव जीतने जा रही है।सपा और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वहां घर पर ही जंग छिड़ी है। टिकट नहीं मिलने से नाराज विरोधी दलों के नेता उन्हें हराने में जुटें हैं।

Read More »

भारतीय व्यापार मण्डल ने किया व्यापारी मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय व्यापार मण्डल के द्वारा मतदाता जागरूकता व्यापारी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों से आव्हान किया गया कि व्यापारी नगर निगम चुनाव में उचित मतदान अवश्य करें एवं मेयर व पार्षद ऐसे व्यक्ति को चुने जो व्यापारियों के लिये कार्य करे।
मंडल संयोजक हरिओम शर्मा रग्गी ने कहा कि व्यापारी यदि चार दिन के लिये व्यापार बन्द कर दे तो सामाजिक व्यवस्था बिगड़ जाती है, लेकिन फिर भी व्यापारियों के हितों की अनदेखी की जाती है, इसलिये सभी व्यापारी ऐसी नगर निगम चुनाव में ऐसा प्रत्याशी चुने जो जनता के साथ साथ व्यापारियों के हित के लिये भी कार्य करे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयंक भटनागर ने कहा कि उनके पिताजी 92 वर्ष की उम्र में आज भी वाॅकर के सहारे मतदान करने जाते हंै, इसलिये अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी मतदान अवश्य करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि एसआरके इण्टर काॅलेज के प्रिंसीपल डीपीएस राठौर ने कहा कि मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, जिसका हम सभी को हमेशा उपयोग करना चाहिये। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष सनातन गाँधी एससी शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में मतदान जाति, धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर करना चाहिये।

Read More »

लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण होना चाहिए-डीएम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लम्बित विवेचनाओं का शीघ निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गय है। वांछित अपराधी जेल में या जिले से बाहर होने चाहिए।
अपराध समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने अधीनस्थों को निर्देश दिए है कि लम्बित विवेचनाऐं शीघ्र निस्तारित होनी चाहिए। जिले चलाये जा रहे अवैध शस्त्र और शराब की बरामदगी एवं बांछित अपराधीओं की गिरफ्तारी सत प्रतिशत होनी चाहिए। अपराधिक घटनाओं को वर्क आउट करने के निर्देश दिए। इस कार्य में टीम बनाकर हत्या, लूट आदि संगीन अपराधों का खुलासा करें। उन्होंने निकाय चुनाव के संबंध में थाना प्रभारियों को निदेशित किया कि चुनाव प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव के संबंध में थाना स्तर पर जो सूचना मांगी जा रही है। उन्हें तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाये। इस कार्य में बिलंब नहीं होना चाहिए। सभी थाना प्रभारी छोटी से छोटी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचे और प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसकी सूचना कंटोल रूम के साथ उच्च अधिकारियों को दी जाये।

Read More »

निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरेगी

दिल्ली की तर्ज पर लोगों को पानी पिलाने का कार्य करेंगी-विकास
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उ.प्र. में लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी पहली बार नगर निकाय चुनाव में दस्तक दे रही है। उ.प्र. में कुछ सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर आम आदमी पार्र्टी चुनाव लड़ने जा रही है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विवेक यादव ने वार्ता करते हुए बताया कि लोकसभा के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ नगर निकाय व नगर पालिका का चुनाव लड़ेगी। वहीं पार्टी का संगठन पूरे देश में है। उ.प्र. में भाजपा की सरकार प्रदेश से भ्रष्टाचार और गुण्डा गर्दी को जड़ से उखारने के लिए बनी थी। परन्तु भाजपा सरकार ऐसा करने में सफल नहीं हो सकी। वहीं उ.प्र. में भाजपा ने विपक्ष नाम की चीज खत्म कर दिया है। सपा और बसपा को सीबीआई का भय दिखाकर विपक्ष में आवाज उठाने का काम खत्म कर दिया है। पानी की समस्या के संबंध में श्रीयादव ने कहा कि नगर निगम शहर को पानी नहीं दे पा रही है। हम दिल्ली की तर्ज पर पूरे शहर पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। टैक्स के रूप में निगम में पैसा आता है।

Read More »

प्राइवेट शिक्षक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था दिवांकर, मां से हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्राइवेट शिक्षक ने मां से विवाद होने के बाद रात में साड़ी से पंखे के कुंदे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। शव को फंदे पर लटका देख परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला माधौगंज निवासी प्राइवेट शिक्षक दिवांकर यादव (२४) पुत्र अनिल यादव का शव कमरे में पंखे के लिए लगे हुक पर लटका हुआ मिला। सुबह जब उसकी मां सुनीता देवी दूध लेकर लौटीं तो कलेजे के टुकड़े को फंदे पर लटका देख चीख निकल गई। परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। युवक द्वारा आत्महत्या की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया दिवांकर पास ही यूनिसन वर्ल्ड एकेडमी में पढ़ा कर परिवार का भरण पोषण में सहयोग कर रहा था। जबकि उसका पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। दीवाली पर अनिल घर आये थे और घर की मरम्मत के लिए कार्य प्रारंभ करा दिया था।

Read More »

प्रशासन की अनदेखी से स्टेशन रोड पर हुआ अतिक्रमण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्रशासन की अनदेखी के चलते स्टेशन रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है। स्टेशन रोड पर दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर फड़ लगाने, ठेला खड़े करने से सड़क संकरी हो गई है। जिससे बड़े वाहनों को मोड़ने में भारी परेशानी होती है। ठेल और खोमचे वालों की बजह से जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
यूं तो पूरे शहर में जाम के हालात हैं। दोनों बाजारों में दुकानदारों और ठेल खोमचे वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके साथ ही बाजार में नो एंट्री के समय चार पहिया वाहनों के प्रवेश होने से दोनों बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को यह समस्या दिखाई नहीं देती है। वहीं स्टेशन रोड पर भी तहसील तिराहे से लेकर माधौगंज क्रासिंग तक सड़क के दोनों तरफ ठेल और खोमचे वालों के साथ ही फुटपाथ पर फड़ लगा कर रोजी रोटी कमाने वालों ने सड़क को घेर लिया है। माधौगंज रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद इस पर यातायात बढ़ गया है। जिसके कारण स्टेशन रोड व्यस्ततम रोड़ों में शामिल हो गई है।

Read More »

नामांकन के अन्तिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

रालोद चेयरमैन प्रत्याशी के आगे सभी के जुलुस रहे फीके
एस0 जलालुद्दीन को जनसम्पर्क में मिल रहा है सर्वसमाज का भरपूर समर्थन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय नगर पालिका परिषद हाथरस के चुनाव नामांकन के अंतिम दिन जहां कई राजनैतिक एवं निर्दलीय अध्यक्ष एवं सभासद के प्रत्याशियों ने जहां एक ओर नामांकन के दौरान अपनी पूरी ताकत का प्रर्दशन किया वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के शिक्षित, कर्मठ, जुझारू एवं निष्ठावान चेयरमैन प्रत्याशी एस0 जलालुद्दीन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करके नगर की जनता का विजयश्री का आर्शीवाद प्राप्त किया और उन्होंने जीतने के उपरान्त शहर में विकास कराने का भी जनता से वायदा किया।

Read More »

पुलिस ने लेखपाल को पीटाः हड़ताल

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। तहसील में तैनात एक लेखपाल को आज नामांकन प्रक्रिया के तहत तहसील प्रांगण में अन्दर जाने से रोकने को लेकर लेखपाल व पुलिस कर्मियों में हुई नोंकझोक के बाद पुलिस ने लेखपाल में पिटाई लगा दी जिससे लेखपाल संघ भडक गया और हडताल कर धरना पर बैठ गये हैं।

Read More »