Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय व्यापार मण्डल ने किया व्यापारी मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम

भारतीय व्यापार मण्डल ने किया व्यापारी मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय व्यापार मण्डल के द्वारा मतदाता जागरूकता व्यापारी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों से आव्हान किया गया कि व्यापारी नगर निगम चुनाव में उचित मतदान अवश्य करें एवं मेयर व पार्षद ऐसे व्यक्ति को चुने जो व्यापारियों के लिये कार्य करे।
मंडल संयोजक हरिओम शर्मा रग्गी ने कहा कि व्यापारी यदि चार दिन के लिये व्यापार बन्द कर दे तो सामाजिक व्यवस्था बिगड़ जाती है, लेकिन फिर भी व्यापारियों के हितों की अनदेखी की जाती है, इसलिये सभी व्यापारी ऐसी नगर निगम चुनाव में ऐसा प्रत्याशी चुने जो जनता के साथ साथ व्यापारियों के हित के लिये भी कार्य करे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयंक भटनागर ने कहा कि उनके पिताजी 92 वर्ष की उम्र में आज भी वाॅकर के सहारे मतदान करने जाते हंै, इसलिये अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी मतदान अवश्य करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि एसआरके इण्टर काॅलेज के प्रिंसीपल डीपीएस राठौर ने कहा कि मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, जिसका हम सभी को हमेशा उपयोग करना चाहिये। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष सनातन गाँधी एससी शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में मतदान जाति, धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि अखिलेश शर्मा ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान, मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम में अन्त में अतिथियों के द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किये गये एवं सभी ने यह निर्णय लिया कि व्यापारी नगर निगम चुनाव एकमत होकर मतदान करेंगे, कार्यक्रम संयोजक परमिन्दर सिह सलूजा ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया एवं दीपक शर्मा, वरूण दत्त बंसल, वीनेश दीक्षित बीनू, संदीप दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, राजा गुप्ता, नीरज शर्मा, सनी राठौर व अन्य व्यापारियों ने भी नगर निगम चुनाव में मतदान को प्रोत्साहित करने के लिये विचार व्यक्त किये।