हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। तहसील में तैनात एक लेखपाल को आज नामांकन प्रक्रिया के तहत तहसील प्रांगण में अन्दर जाने से रोकने को लेकर लेखपाल व पुलिस कर्मियों में हुई नोंकझोक के बाद पुलिस ने लेखपाल में पिटाई लगा दी जिससे लेखपाल संघ भडक गया और हडताल कर धरना पर बैठ गये हैं।
बताया जाता है तहसील पर आज नामांकन के अंतिम दिन जहां गेट पर कडी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स लगी थी वहीं प्रत्याशियों व प्रस्तावकों के अलावा अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था तभी तहसील के लेखपाल आदित्य कुमार आये तो उन्हें भी घुसने से रोक दिया जिसको लेकर लेखपाल व पुलिस कर्मियों में तीखी नोंकझोक हो गई और आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने लेखपाल में पिटाई लगा दी जिससे वहां पर भारी हंगामा हो गया।
उक्त घटना की खबर जब लेखपाल संघ को लगी तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया और लेखपालों ने काम बंद हडताल कर धरना पर बैठ गये हैं और आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेण्ड करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची एसडीएम ज्योत्सना बंधु व सीओ आशीष प्रताप से भी लेखपालों की बहसबाजी हो गई।