Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जनपद स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला 8 नवंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जनपद स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला कलेक्टेªट परिसर माती के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से संबंधित सभी विभागों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे।

Read More »

संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित जिलाधिकारी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर निगम एवं नगर पंचायतों के वार्डवार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में 206 वार्डो में 602 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2201 मतदान स्थलों में 249 सामान्य, 138 संवेदनशील, 147 अति संवेदनशील तथा 68 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जिसमें नगर निगम में 110 वार्ड में 542 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2069 मतदान स्थलों में 248 सामान्य, 117 संवेदनशील, 119 अति संवेदनशील तथा 58 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

Read More »

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों हेतु बैठक 03 को

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नवम्बर 2017 माह में आगामी सघन मिशन इंन्द्रधनुष अभियान की तैयारियों तथा माह अक्टूबर 2017 में सम्पन्न अभियान की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 03 नवम्बर 2017 के पूर्वान्ह 11 बजे डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने जनपद के अरबन एवं पेरी अर्बन क्षेत्र की टीकाकरण इकाईयों को निर्देश दिये है कि अपनी सम्पूर्ण तैयारियों के साथ-साथ सहयोगी विभाग भी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के दिये निर्देश

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जन समस्यायें सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने को कहा। उन्होंने आज स्पष्ट शब्दो में कहॉ किया भू-माफिओ या दवंगो द्वारा किया गया अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। जिससे कि जनता के माध्यम से हमे यह संदेश मिले कि जनपद में अच्छा कार्य हो रहा है। शिकायतकर्ती कशिका सिंह झूॅसी ने यह शिकायत की की जमीन के दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण कि जा रहा है। जिस पर एसडीएम फूलपुर को मौके पर जाकर उचित कार्यवाही का निर्देश भी दिया, अवैध कब्जा की शिकायत करछना से आयी, जिस पर तहसील को तुरन्त रोकने का निर्देश भी दिया गया, अतिक्रमण और अवैध कब्जो की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्त लहजो में कहॉ कि जिस भी तहसील ने ऐसी शिकायत आती है और कार्यवाही नही होता है तो सीधे उप जिलाधिकारी जिम्मेदार होगे।

Read More »

लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करे जिलाधिकारी

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पुलिस लाइन में यातायात दिवस का हरी झण्ड़ी दिखाकर शुभारम्भ किया, जिसमें आईजी जोन रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि सहित जिले के पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी अधिकारी मैजूद रहे। जिलाधिकारी ने अपने टोक्यो गये यातायात व्यवस्था का वर्णन करते हुए बताया कि वहॉ जनसंख्या के साथ-साथ गॉडिया भी बहुत है। उन्होंने इलाहाबाद के सम्मानित जनता से अनुरोध किया कि आप लोग ट्रैफिक नियमो का पालन करे, हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि का प्रयोग करे, क्योकि आपकी सुरक्षा आपके के ही हाथ में है। इसी क्रम में उन्होंने कहॉ कि बहुत शिकायते रोड पर गाडी खडा करने तथा रोड पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

जसवंतनगर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते है पूर्व कैशियर मुंशीलाल

इटावा, जन सामना संवाददाता। जसवंतनगर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए दावेदारी ठोक रहे अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों में एक नया मोड़ ले लिया है। नगर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में कैशियर पद पर रहे लुधपुरा निवासी मुंशीलाल भी जसवंतनगर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोंक सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक में कैशियर पद पर रहे लुधपुरा निवासी मुंशीलाल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोंक सकते हैं। ये बात तब निकल के आयी है जब पालिका अध्यक्षी की उम्मीदवारी के रूप में रोज नए नये नाम उभर रहे हैं।

Read More »

मुख्यमंत्री ने एन0टी0पी0सी0 प्लाण्ट में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एन0टी0पी0सी0) के पावर प्लाण्ट में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। योगी जी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए राजकीय अस्पतालों में उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय करने तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

अध्यक्ष पद से 3 एवं सदस्य पद से 19 प्रत्याशी चुनावी रण क्षेत्र में कूदे

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए आज चैथे दिन अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र कुमार निर्दलीय पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहल्ला आशा नगर शशिकांती (सपा) पत्नी विजय सचान निवासी अशोक नगर उत्तरी व मोहम्मद कलीम निवासी मोहल्ला हाफिजपुर तथा सदस्य पद के लिए आज कुल 17 नामांकन कराए गए इस तरह अध्यक्ष पद के लिए तीन व सदस्य पद के लिए 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में कुछ चुके हैं। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों से जनसंपर्क भी कर रहे हैं। कस्बे के 25 वार्डों में सदस्य पद के लिए अब तक दो सैकड़ा से ज्यादा नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।

Read More »

सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम कर रहे विरोधी-नरेन्द्र ग्रोवर

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों में शहर के वार्ड नं. 14 से सभासद पद के दावेदार रामनगर कालौनी निवासी नरेन्द्र ग्रोवर ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है।
वार्ड 14 से भाजपा से सभासद पद के दावेदार नरेन्द्र ग्रोवर का कहना है कि वार्ड नं. 14 से मुझे भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाया जा रहा है और मेरी लोकप्रियता से कुछ लोग बौखला गये हैं।

Read More »

रवि चौहान ने पर्चा खरीदा तो हेटा गुरू ने किया नामांकन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो । नगर निकाय चुनावों के तहत तहसील सदर पर आज से गहमा-गहमी बढ गई है और अध्यक्ष पद का सबसे पहले पर्चा खरीदने वाले प्रत्याशी हेटा गुरू ने आज सबसे पहले अपना नामांकन दाखिल किया गया है वहीं आज पालिकाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार रवि चैहान भट्टा वाले व उनकी पत्नी श्रीमती उमा चौहान ने भी अध्यक्ष पद के लिये पर्चे खरीदे हैं।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण हेतु शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया में आज चौथे दिन से नामांकन का श्रीगणेश हुआ है और यह नामांकन सबसे पहले नामांकन पत्र खरीदने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नन्दकिशोर गौतम उर्फ हेटा गुरू द्वारा आज अपना नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने के लिये तहसील सदर पर जहां बैरीकेडिंग व सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं वहीं प्रत्याशियों को चैकिंग कर भेजा जा रहा है।

Read More »