लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एन0टी0पी0सी0) के पावर प्लाण्ट में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। योगी जी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए राजकीय अस्पतालों में उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय करने तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री ने एन0टी0पी0सी0 प्लाण्ट में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया