इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जन समस्यायें सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने को कहा। उन्होंने आज स्पष्ट शब्दो में कहॉ किया भू-माफिओ या दवंगो द्वारा किया गया अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। जिससे कि जनता के माध्यम से हमे यह संदेश मिले कि जनपद में अच्छा कार्य हो रहा है। शिकायतकर्ती कशिका सिंह झूॅसी ने यह शिकायत की की जमीन के दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण कि जा रहा है। जिस पर एसडीएम फूलपुर को मौके पर जाकर उचित कार्यवाही का निर्देश भी दिया, अवैध कब्जा की शिकायत करछना से आयी, जिस पर तहसील को तुरन्त रोकने का निर्देश भी दिया गया, अतिक्रमण और अवैध कब्जो की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्त लहजो में कहॉ कि जिस भी तहसील ने ऐसी शिकायत आती है और कार्यवाही नही होता है तो सीधे उप जिलाधिकारी जिम्मेदार होगे।