Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित जिलाधिकारी

संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित जिलाधिकारी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर निगम एवं नगर पंचायतों के वार्डवार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में 206 वार्डो में 602 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2201 मतदान स्थलों में 249 सामान्य, 138 संवेदनशील, 147 अति संवेदनशील तथा 68 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जिसमें नगर निगम में 110 वार्ड में 542 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2069 मतदान स्थलों में 248 सामान्य, 117 संवेदनशील, 119 अति संवेदनशील तथा 58 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।
नगर पंचायतो के 96 वार्डो में 60 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 132 मतदान स्थलों में 01 सामान्य, 21 संवेदनशील, 28 अति संवेदनशील तथा 10 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम जोन-1 के 14 वार्डो में 67 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 250 मतदान स्थलों में 22 सामान्य, 19 संवेदनशील, 17 अति संवेदनशील तथा 09 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है, नगर निगम जोन-2 के 12 वार्डो में 70 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 222 मतदान स्थलों में 27 सामान्य, 07 संवेदनशील, 20 अति संवेदनशील तथा 16 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है, नगर निगम जोन-3 के 19 वार्डो में 88 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 355 मतदान स्थलों में 43 सामान्य, 29 संवेदनशील, 15 अति संवेदनशील तथा 01 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर निगम जोन-4 के 08 वार्डो में 40 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 153 मतदान स्थलों में 28 सामान्य, 05 संवेदनशील, 05 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर निगम जोन-5 के 10 वार्डो में 50 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 212 मतदान स्थलों में 15 सामान्य, 23 संवेदनशील, 10 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।
नगर निगम जोन-6 के 22 वार्डो में 122 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 387 मतदान स्थलों में 53 सामान्य, 07 संवेदनशील, 41 अति संवेदनशील तथा 21 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर निगम जोन-7 के 13 वार्डो में 56 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 271 मतदान स्थलों में 33 सामान्य, 12 संवेदनशील, 07 अति संवेदनशील तथा 04 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है तथा नगर निगम जोन-8 के 12 वार्डो में 49 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 219मतदान स्थलों में 27 सामान्य, 15 संवेदनशील, 04 अति संवेदनशील तथा 03 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत अमेठी के 11 वार्डो में 06 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 11 मतदान स्थलों में 03 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है, नगर पंचायत इटौंजा के 10 वार्डो में 04 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 01 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है, नगर पंचायत काकोरी के 13 वार्डो में 06 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 18 मतदान स्थलों में 03 संवेदनशील, 01 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर पंचायत गोसाईगंज के 10 वार्डो में 03 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 01 संवेदनशील, 02 अति संवेदनशील श्रेणी के है। नगर पंचायत नगराम के 10 वार्डो में 07 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 04 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है। नगर पंचायत बक्शी का तालाब के 19 वार्डो में 23 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 48 मतदान स्थलों में 01 सामान्य, 07 संवेदनशील, 07 अति संवेदनशील तथा 08 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर पंचायत मलिहाबाद के 13 वार्डो में 07 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 15 मतदान स्थलों में 07 अति संवेदनशील श्रेणी के है तथा नगर पंचायत महोना के 10 वार्डो में 04 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 02 संवेदनशील, 02 अति संवेदनशील श्रेणी के मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है।