Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बागपत जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले आठ शिक्षकों का वेतन रोका

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के डौला गांव स्थित संविलियन विद्यालय का आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया। सुबह 9 बजे के समय भी उनको विद्यालय का मुख्य द्वार बंद मिला। विद्यालय की अत्यंत खराब स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि विद्यालय में 489 विद्यार्थी पंजीकृत है जिसके सापेक्ष 64 विद्यार्थी उपस्थित मिले। विद्यालय में 14 अध्यापक व 2 शिक्षामित्र कार्यरत है। जिलाधिकारी ने अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका चेक की तो आठ अध्यापक अनुपस्थित मिले।

Read More »

बागपत में घट यात्रा के साथ 17 नवंबर से शुरू होगा पंच कल्याणक महोत्सव

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत जैन नगरी में चातुर्मास कर रहे व राजकीय अतिथि से सम्मानित आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में दिगंबर जैन छोटा मन्दिर के नवनिर्मित चौत्य वृक्ष जिनबिम्ब का पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ घट यात्रा के साथ 17 नवंबर से शुरू होगा।
पांच दिवसीय यह महोत्सव 22 नवंबर तक दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।

Read More »

BHU व AU में हुई उत्पीड़न की घटनाएं शर्मनाकर: माले

चंदौली। आईआईटी बीएचयू में यौन उत्पीड़न व गैंग रेप पीड़िता को न्याय दो, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र नेता विवेक कुमार को न्याय दो नारे के साथ भाकपा (माले), ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), इंकलाबी नौजवान सभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर प्प्ज्-ठभ्न् में छात्रा के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना दे रहे छात्र-छात्राओं पर से फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लेने, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र नेता विवेक कुमार पर हमला करने वाले के चीफ प्राक्टर राकेश सिंह पर थ्प्त् दर्ज कर कार्यवाही करने, परिसरों में GSCASH व SC/ST सेल लागू करने से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से मनाया गया भाईदूज का त्यौहार

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में भाईदौज का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों के मांथे पर रोरी चावल से तिलक कर उनकी दीर्घ आयु की कामना की। वहीं डग्गेमार वाहनों की बल्ले-बल्ले रही। बुधवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाईदौज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों के घर पहुंच उनका रोरी चावल से तिलक कर मिष्ठान खिलाकर मुॅह मीठा कराया। वहीं भाईयों ने बहनों को उनकी मन पंसद उपहार भेंट किये। भाईदौज पर डग्गेमार वाहनों की बल्ले-बल्ले रही। डग्गेमार वाहन चालकों ने भाईदौज पर भीड को देखते हुए किराए में इजाफा कर दिया। उन्होंने टूंडला के 20 की जगह 30 रूपए बसूल किये। वहीं शिकोहाबाद की तरफ चलने वाले ऑटो एवं मैजिक चालकों ने भी दुगना किराया बसूल किया।

Read More »

जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन

फिरोजाबाद। बुधवार को विकास भवन के सभागार में राष्ट्र के महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जातीय गौरव दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप पांडे ने कहा बिरसा मुंडा का साहस नेतृत्व और जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए बलिदान हमें प्रेरित करता रहेगा। मसीहुद्दीन (अपर जिला सहकारी अधिकारी) ने कहा बिरसा मुंडा नेे लड़ना और लड़ते-लड़ते मरना स्वीकार किया, किंतु ब्रिटेनी साम्राज्य द्वारा मूल निवासियों का शोषण, आदिवासियों पर अत्याचार, आदिवासियों के अधिकार, जन जागरण और समाज सुधारक से समझौता नहीं किया।

Read More »

बरसाना में भूमि अधिग्रहण के विरोध के लिए बनी संघर्ष समिति

मथुरा। बरसाना में किसानों की ओर से कथित भूमि अधिग्रहण को लेकर आंदोलन खडा किया जा रहा है। आंदोलन को आगे बढ़ाने और धार देने के लिए किसानों ने संघर्ष समिति का गठन किया है। सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर दूसरी बार पंचायत की गई। यह पंचायत बरसाना स्थित चतुर्भुजी मंदिर पर हुई। इस पंचायत में बरसाना के किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आगे लडने के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया। वहीं किसानों का कहना है कि हम अपने परिवार का पालन पोषण इसी भूमि के द्वारा प्राप्त फसलों के द्वारा करते हैं तथा अपनी छोटी छोटी ज़रूरतें इसी के द्वारा प्राप्त फसलों के विक्रय करके पूरी करते हैं अगर यह भूमि हमसे छीन गई तो हम तो रोड पर आ जाएंगे और हम अपने और अपने परिवार का पालन पोषण किसके सहारे करेंगे।

Read More »

त्रिनेत्र एप की मदद से पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नेपाली युवक को बरामद किया

फिरोजाबाद। जनपद में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए वरदान सावित हो रहे हैं। एक नेपाली युवक बस से लघुशंका के लिए नीचे उतरा, लेकिन काफी देर तक वह नहीं लौटा। इसके बाद उसके साथी ने थाना सिरसागंज में युवक की गुमशुदी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर त्रिनेत्र एप की मदद से नेपाली युवक को बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया कि नेपाल देश का सोम बहादुर गोले (34) वर्ष पुत्र चंद्र बहादुर गोले निवासी सिकोरा जनपद मकवानपुर नेपाल कौशांबी गाजियाबाद से गोरखपुर जाने वाली बस में सफर कर रहा था। सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत 73 माइल स्टोन के समीप रोडवेज बस को रुकवा गया।

Read More »

ऊंचाहार परियोजना की सभी इकाइयों से शुरू हुआ विद्युत उत्पादन

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बीती सोमवार को उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एन आर एल डी सी) के निर्देश मिलने पर ऊंचाहार परियोजना की इकाई नं 1, 2 व 5 को ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण रिज़र्व शट डाउन में बंद कर दिया गया था। जिन्हें आज बुधवार को पुनः NRLDC के निर्देश पर शुरू कर दिया गया है।
एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर से पुनः डिमांड होने पर ऊंचाहार परियोजना की सभी विद्युत इकाइयों से बिजली उत्पादन शुरू किया गया। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने उल्लेखनीय रूप से बताया कि विद्युत इकाइयों के बंद होने की वजह सिर्फ और सिर्फ ग्रिड से बिजली की डिमांड का कम होना था। पानी की कमी की बात सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी रही है।

Read More »

20 से 30 नवम्बर तक आयोजित की जायेंगी खेल प्रतियोगितायेंः आरती जायसवाल

कानपुर नगर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ0 प्र0 के निर्देश के क्रम में ब्लॉक, जनपद जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रेणीवार सब जूनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला), जूनियर वर्ग (पुरुष एवं महिला), सीनीयर वर्ग (पुरूष एवं महिला) विभिन्न विधाओं (एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती/भारोत्तोलन) में किया जाना है। अधिक जानकारी के लिये समस्त प्रतिभागी अपने-अपने विकासखण्ड कार्यालय में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

वीवीएम ऑनलाइन परीक्षा में समृद्धि, आयुष, प्रिंसी, सत्यम एवं रितिका सिंह ने पाया प्रथम स्थान

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन का परिणाम घोषित हो गए हैं।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन, वीवीएम के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस परीक्षा के पहले स्तर की परीक्षा 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को थी एवं परीक्षा का तरीका ऑनलाइन था। इस ऑनलाइन परीक्षा में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा दी थी। इस ऑनलाइन परीक्षा में कक्षा 6 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की सम्रद्धि सक्सेना, केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर के आयुष सिंह ने प्रथम स्थान, कक्षा 7 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की प्रिंसी यादव ने प्रथम, दिव्यम सक्सेना ने द्वितीय, शौर्य प्रताप सिंह ने तृतीय, कक्षा 8 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के सत्यम पाराशर ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय, आर्य शाक्य ने तृतीय एवं कक्षा 10 में आइडियल पब्लिक स्कूल, सिरसागंज की रितिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Read More »