मथुरा। बरसाना में किसानों की ओर से कथित भूमि अधिग्रहण को लेकर आंदोलन खडा किया जा रहा है। आंदोलन को आगे बढ़ाने और धार देने के लिए किसानों ने संघर्ष समिति का गठन किया है। सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर दूसरी बार पंचायत की गई। यह पंचायत बरसाना स्थित चतुर्भुजी मंदिर पर हुई। इस पंचायत में बरसाना के किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आगे लडने के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया। वहीं किसानों का कहना है कि हम अपने परिवार का पालन पोषण इसी भूमि के द्वारा प्राप्त फसलों के द्वारा करते हैं तथा अपनी छोटी छोटी ज़रूरतें इसी के द्वारा प्राप्त फसलों के विक्रय करके पूरी करते हैं अगर यह भूमि हमसे छीन गई तो हम तो रोड पर आ जाएंगे और हम अपने और अपने परिवार का पालन पोषण किसके सहारे करेंगे।किसानों का कहना है कि यही भूमि ही हमारी जीवका है और कोई दूसरा रोजगार भी हमारे पास नहीं है किसानों का कहना है कि अगर भूमि हमसे छीन गई तो वह दिन दूर नहीं रहेगा जब हमें बरसाना से पलायन करना पड़ेगा वही एक किसान निरोती का कहना है कि मेरे बेटे फौज में रहकर देश की जमीन की रक्षा कर रहे हैं और दूसरी तरफ हमारी जमीन का अधिग्रहण सरकार करने जा रही है तथा सभी किसानों का कहना है कि हम अपनी जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे चाहे हमें हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े और यह लड़ाई हम अपनी अंतिम सांस तक लड़ेंगे इस बीच उपस्थित किसान मूलचंद छोंकर, नगर पंचायत चौयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, निरोति, पुरुषोत्तम शंकर, नत्थी सिंह, पदमसिंह, लखन सिंह, रघुवीर यादव, सुंदर चौधरी चंद्रशेखर आदि किसान मौजूद रहे।