Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीवीएम ऑनलाइन परीक्षा में समृद्धि, आयुष, प्रिंसी, सत्यम एवं रितिका सिंह ने पाया प्रथम स्थान

वीवीएम ऑनलाइन परीक्षा में समृद्धि, आयुष, प्रिंसी, सत्यम एवं रितिका सिंह ने पाया प्रथम स्थान

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन का परिणाम घोषित हो गए हैं।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन, वीवीएम के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस परीक्षा के पहले स्तर की परीक्षा 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को थी एवं परीक्षा का तरीका ऑनलाइन था। इस ऑनलाइन परीक्षा में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा दी थी। इस ऑनलाइन परीक्षा में कक्षा 6 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की सम्रद्धि सक्सेना, केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर के आयुष सिंह ने प्रथम स्थान, कक्षा 7 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की प्रिंसी यादव ने प्रथम, दिव्यम सक्सेना ने द्वितीय, शौर्य प्रताप सिंह ने तृतीय, कक्षा 8 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के सत्यम पाराशर ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय, आर्य शाक्य ने तृतीय एवं कक्षा 10 में आइडियल पब्लिक स्कूल, सिरसागंज की रितिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने जनपद के सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के प्रबंधक देव शरण आर्य, निदेशक आलोक यादव, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, आइडियल पब्लिक स्कूल, सिरसागंज के प्रबंधक डॉ देश दीपक गुप्ता एवं प्रधानाचार्या डॉ अंजली पोरवाल ने विद्यार्थियों के चयनित होने पर हर्ष व्यक्त किया।