Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार परियोजना की सभी इकाइयों से शुरू हुआ विद्युत उत्पादन

ऊंचाहार परियोजना की सभी इकाइयों से शुरू हुआ विद्युत उत्पादन

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बीती सोमवार को उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एन आर एल डी सी) के निर्देश मिलने पर ऊंचाहार परियोजना की इकाई नं 1, 2 व 5 को ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण रिज़र्व शट डाउन में बंद कर दिया गया था। जिन्हें आज बुधवार को पुनः NRLDC के निर्देश पर शुरू कर दिया गया है।
एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर से पुनः डिमांड होने पर ऊंचाहार परियोजना की सभी विद्युत इकाइयों से बिजली उत्पादन शुरू किया गया। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने उल्लेखनीय रूप से बताया कि विद्युत इकाइयों के बंद होने की वजह सिर्फ और सिर्फ ग्रिड से बिजली की डिमांड का कम होना था। पानी की कमी की बात सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी रही है। परियोजना में पानी की कोई समस्या नहीं है। बताते चलें कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। जिसमें 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है।