Sunday, December 1, 2024
Breaking News

रेलवे महाप्रबंधक ने किया सिटी स्टेशन का निरीक्षण

1 (1)हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का आज पूर्वोत्तर रेलवे के महा प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उनके निरीक्षण से रेलवे अधिकारियों में जहां खलबली मची रही वहीं रेलवे महा प्रबंधक को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों व रेलवे परामर्शदात्री के सदस्यों व रेलवे कालौनी के लोगों की भीड़ ने घेर लिया और अपनी-अपनी समस्याये बतायीं और वह थोडे समय बाद ही रवाना हो गये। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा द्वारा आज हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने स्पेशल ट्रेन द्वारा आये थे और उनके साथ रेलवे के उच्चाधिकारियों से लेकर पूरा अमला साथ था। 

Read More »

पुल निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

हाथरस/हसायन, जन सामना संवाददाता। ब्लाक क्षेत्र के गांव गोपालपुर में वर्षो से बम्बा पर पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और पुल निर्माण कराये जाने के लिये ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा शासन-प्रशासन से मांग की।गांव गोपालपुर के ग्रामीणों का कहना है कि गांव से गुजर रहे बम्बा पर पिछले 10-15 सालों से अभी तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणों को रास्ता निकलने में भारी दिक्कत होती है और ग्रामीणों ने लकड़ी के टुकड़ों द्वारा रास्ता निकलने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। 

Read More »

आजाद व गांधी को कांग्रेसियों ने किया याद

हाथरस, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शहर कांग्रेस कमेटी के कैम्प कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद व राष्ट्र माता श्रीमती कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी अविनाश पचैरी की अध्यक्षता में मनायी गयी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ललतेश गुप्ता ने किया। सर्वप्रथम शहर कोषाध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां व उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद पिप्पल ने आजाद व कस्तूरबा गांधी के छविचित्रों पर माल्यार्पण किया व कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित किये। शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि अबुल कलाम आजाद महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के साथ-साथ महान कवि, लेखक व पत्रकार थे। 

Read More »

विकलांग पेंशन के लिए जल्द मुहैया कराएं दस्तावेज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार विकलांग पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जाना है जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर की नितान्त जरूरी। 

Read More »

घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कस्बा के मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी भूरी पुत्री कल्लन ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि इसी क्षेत्र निवासी हनीफ, अकील व चन्दा पुत्रगण वहीद तथा साबिर पुत्र अख्तर ने एक राय से उसके घर में घुसकर उससे बुरी तरह से मारपीट कर उसे घायल कर दिया और छेड़छाड़ की तथा घर में रखे 5 हजार रूपये व जेवरातों को लूट ले गये तथा जान से मारने की नीयत से फायर भी किया जिससे वह बाल-बाल बच गई।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बस के इन्तजार में खड़े यूवक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कोरों निवासी रम्पत का पुत्र विक्रम (24) आज सुबह घाटमपुर भोगनीपुर हाइवे मार्ग में कढियनताला मोढ़ में रोड के किनारे सवारी का इन्तजार कर रहा था। भोगनीपुर से घाटमपुर की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने विक्रम को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है।

Read More »

अर्ध अचेत हालत में मिली महिला

मंगल बाजार से ले गये तीन युवक

तीन पर लगाया सामुहिक दुष्कर्म करने का आरोप
पुलिस घटना की जांच में जुटी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ कोठी स्थित सब्जी मण्डी के समीप विगत दो दिन से गायब महिला अर्ध अचेत हालत में पुलिस को मिली। महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं महिला बार-बार बयानों को बदल रही है। जिससे पुलिस काफी परेशान नजर आयी। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसका डाक्टरी परीक्षण कराया। वही घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

Read More »

बी0ओ0आई बैंक सहायक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत

बैंक में घपला करने का लगाया गया था आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के सागर इंक्लेब में संदिध हालत में बैक मैनेजर की मौत हो गयी। मृतक मैनेजर के खिलाफ बैंक घोटाले में कार्यवाही की गयी थी। जिसको विगत कुछ दिन पूर्व ही कार्यवाही की जानकारी हुई थी। 

Read More »

महाशिवरात्रि पर्व पर बंद रहेगी पशुवधशाला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद की सभी नगर क्षत्रों की पशुवधशालाएं एवं मांस की बिक्री की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए है। 

Read More »

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो …!

photo-4 (2)भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा चरिण का किया वर्णन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन महाराजा दत्तेंन्द्र के 24 गुरूओं की उपाख्यान करते हुए भगवान कृष्ण के परमस्नेही मित्र सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए व्यास जी ने कहा कि जिस वक्त भगवान कृष्ण संदीपन गुरू के आश्रम में बाल्यकाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे वहीं पर भगवान की कृपा गरीब ब्राह्मण पुत्र सुदामा पर पड़ी और उन्होंने उसे अपना मित्र मान लिया, गुरू माता के दिये हुए चने का वर्णन करते हुए कहा कि गुरू से कपट, मित्र से चोरी, कै हो निर्धन कै हो कोड़ी, भगवान से बिछड़े मित्र जब पत्नी के कहने पर भगवान कृष्ण के पास जब द्वारका पहुंचे तो पहरेदार से कहा कि कन्हैया से कह दो उनका मित्र आया है तो द्वारपालों ने उसे भगा दिया, बार-बार आग्रह करने के बाद एक द्वारपाल ने उक्त संदेश भगवान श्रीकृष्ण को सुनाया कि शीष पगा न झगा तन में प्रभु कोई दरिद्र ब्राह्मण आपको अपना मित्र बताते हुए अपना नाम सुदामा बता रहा है, 

Read More »