Sunday, December 1, 2024
Breaking News

युवक लापताः तहरीर दी

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। घर से घूमने की कहकर निकला युवक करीब 18 वर्षीय राजकुमार पुत्र राज सिंह कल दोपहर से लापता हो गया है तथा उसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही है लेकिन सुराग नहीं लगा है। युवक के पिता रामसिंह पुत्र तोताराम निवासी नगला अदू ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु तहरीर दी है।

Read More »

डीएम के निर्देश पर कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो के संबंध में हुई बैठक

मासिक लक्ष्य को पूरा करने पर दिया गया जोर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देशन मे एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्यो मे प्रगति लाए। उन्होने अधिकारियो से कहा कि राजस्व वसूली कैसे कैसे करेगें इसकी कार्ययोजना तथा अनुपालन आख्या बनाकर तत्काल दे। जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति अवश्य करे। वाणिज्य कर, मण्डी, परिवहन, आबकारी, मनोरंजन आदि विभागो की राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने की जरूरत है। 

Read More »

गेंहू की खरीद 1625 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान करें

2017.04.10 07 ravijansaamna54 क्रय केन्द्रों पर गेंहू बिक्रय की व्यवस्था व्यवस्थित रखें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारियों की बैठक करते एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने ली। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर कृषक भाईयों कृपया अपना गेंहू के समस्त व्यवस्थायुक्त 54 क्रय केन्द्रों पर बिक्रय करें और सीधे बैंक खातें में 1625 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान प्राप्त करें। 

Read More »

गेंहू खरीद समस्याओं के निस्तारण के लिए समिति का गठन

गठित समिति के सदस्य एसडीएम, क्रय केन्द्र प्रभारी, शासन के निर्देशों का कड़ाई से करेंगे अनुपालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2017-18 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेंहू खरीद को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के संबंध में दिये गये आदेश के क्रम में क्रय केन्द्रों में बिक्री हेतु लाये गये गेंहू मानक के अनुरूप न होने पर उसके अस्वीकृत किये जाने जैसे समस्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने एक समिति का गठन कर दिया है

Read More »

पेयजल समस्या व ओडीएफ पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश: सीडीओ

2017.04.10 06 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल समस्या तथा ओडीएफ पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल की समस्या का निदान तत्काल हो। स्थापित इंडियामार्का -2 हैंडपंप का तहसीलवार स्थलीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से प्राप्त हो गयी है जिसमें खराब हैंडपंपों रिबोर योग यात्रिंक कमी का तत्काल सहायक अभियंता जल निगम आदि संबंधित अधिकारी ठीक करायें। 

Read More »

14 अप्रैल को मेगा लकी ड्रा एवं डिजिटल धन मेला का आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 14 अप्रैल को मेगा लकी ड्रा एवं डिजिटल धन मेला का आयोजन कराने के निर्देश जैसा की भारत सरकार के पत्र में दिये गये है। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा पत्र में उल्लेखित सभी बिन्दुओं के संबंध में तैयारी करा ली जाये तथा इस संबंध में अपने स्तर से बैठक भी बुला ली जाये, जिसमें बैंक, ग्राम पंचायत, ब्लॉक तथा जिले स्तर पर क्या-क्या कार्यक्रम होने है की रूप रेखा पहले से ही तैयार कर ली जाये। इसके लिये जिलाधिकारी अपने स्तर से किसी भी अधिकारी को नामित कर सकते हैं।

Read More »

विकास कार्यों की समीक्षा करते औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना

2017.04.10 02 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। बदला हुआ शासन जनता को महसूस हो इसके लिए अधिकारियों को चाहिए की वह समय से कार्यालय आये, कार्यालयों में साफ़ सफाई हो और जनता को बिना कष्ट के उसका नियमानुकूल कार्य हो जाये। इसके साथ ही 30 जून तक जिले की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त हो ही जाना चाहिये। वर्तमान शासन विकास के लिए कटिबद्ध है और वह किसी भी विकास  योजना पूर्वग्रह से बंद करने के पक्ष में नहीं है। 

Read More »

सम्राट अशोक महान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई

2017.04.10 01 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। सम्राट अशोक महान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा गौतम बुद्ध पार्क इन्दिरा नगर कल्यानपुर से निकाली गई जिसमें राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह (अशोक स्तम्भ), सम्राट अशोक महान की झांकी व भारत के समस्त राष्ट्रीय प्रतीकों की झांकिया एवं विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का गायन करते हुए साउंड गाड़ियां जी.टी.रोड, गोल चौराहा होते हुए मोतीझील स्थित अशोक स्तम्भ पर सम्राट अशोक महान द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्पण करके शोभायात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरु लामा लोबजंग जी, सच्चिदानंद मौर्या, विश्वनाथ कुशवाहा, प्रवीण कुमार, रशिम कुशवाहा, के.बी.सिंह, गीतांजलि मौर्या, गिरजा शंकर गुप्ता, शत्रुघ्न सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

व्यसन मुक्त जीवन विषय पर रामपुर में हुआ कार्यक्रम

नवनिर्वाचित विधायक हरीशंकर माहौर एवं जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह सहित अनेक गणमान्यजनों ने किया सम्बोधित
‘जीना है तो पापा शराब मत पीना’’ लघु भावनृत्य नाटिका द्वारा व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। किसी ने आपके साथ बुरा किया, अपशब्द कहे और आपने भी उसके साथ उससे भी अधिक दुव्र्यवहार किया और भी अधिक अपशब्द कहे तो न तो आपको खुशी रहेगी और न ही वह खुश रह पायेगा। बुराई का प्रतिकार बुराई से करने का कारण ही है संसार में दुःख। संसार में सहनशक्ति की ही बहुत कमी है जो सहन करना सीख लिया उसने जीवन जीना सीख लिया। 

Read More »

सासनी पुलिस के लिए सपा और भाजपा सरकार में कोई अन्तर नहीं

मुख्यमंत्री से मिल पीड़ित परिवार लगायेगा गुहार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी शासन और भाजपा षासन में सासनी पुलिस कोई अन्तर नहीं मानती। पीड़ित परिवार की पुलिस निष्पक्षता के साथ जांच नहीं कर रही है और एफआईआर भी दर्ज नहीं की। पुलिस के इस रवैये से पीड़ित परिवार बेहद दुखी है। 

Read More »