Sunday, December 1, 2024
Breaking News

पुलिस ने केमिकल चोर गिरोह के 14 लोग माल सहित दबोच

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांच इकाइयों से केमिकल और अन्य कीमती सामान चोरी कर सस्ते दामों पर दूसरी इकाइयों में बिक्री करने वाले एक गिरोह का थाना दक्षिण पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने कीमती केमिकल और अवैध असलाह सहित एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि वांछिंत व संदिग्ध अपराधियों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण प्रभारी केपी सिंह आदि ने चैकिग के दौरान जैन मन्दिर के पास से मुखबिर की सूचना पर दो बाइकों पर सवार छः लोगो को पकड लिया। जिन्होने पूछताछ पर पता चला कि इन लोगों का सुसंगठित गिरोह है जो कि नई उम्र के लोगों को अधिक पैसे का चालच देकर जाल में फसा फैक्ट्रीयों से केमिकल की बोरियों को चोरी करने के बाद सुहाग नगर निवासी हरीशंकर अग्रवाल को बेच देते है। 

Read More »

मुरारीलाल शिक्षण संस्थान में जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

2017.04.19 11 ravijansaamnaपोस्टरों पर उकेरे जल संरक्षण के उपाय
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पं. मुरारी लाल शिक्षण संस्थान में जल ही जीवन पर आधारित एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई। पं. मुरारी लाल इण्टर कालेज में जल ही जीवन को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उददेश्य जल संरक्षण के उपाय के बारे में पोस्टर के माध्यम से संदेश देना था। छात्र-छात्राओं ने अपने पोस्टर के माध्यम से अलग-अलग डिजायन बनाये। इस अवसर काॅलेज प्रबंधक मनोज गर्ग ने बताया कि समय-समय ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। 

Read More »

दिन में लोगों का घर से निकलना हुआ मुहाल

दिनोंदिन बढ रही सूर्य की तपिस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहाग नगरी में गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया। सुबह से ही सूर्य देव निकलते ही तापमान बढ़ने लगता है। आज का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुॅच गया। दिनों-दिन गर्मी बढने के साथ लोगों को घर से निकलने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। सुबह से लोग अपने घरो से चेहरा ढ़ककर निकलते है। स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है। छोटे-छोटे बच्चें स्कूल की छूट्टी होने के बाद तेज धूप मे अपने घर जाते है। बच्चे घर जाते समय पसीने तर-वितर हो जाते है। सुबह 11 बजे से ही सड़को पर सन्नाटा दिखने लगता है। वहीं बाजरों में ग्राहक नहीं आते है। दुकानदार हाथ-हाथ धड़े बैठे रहते है। शहर की सड़को पर दिन में खाली नजर आती है।

Read More »

शराब पीने को मना करने पर दुकानदार धुना गया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शराब पीने की मना करना दुकानदार को उस समय भारी पड़ गया। जब उसने दुकान पर शराब पीने की मना किया तो नामजदों ने दूकानदार के साथ मारपीट कर दी। गौरव राठौर पुत्र प्रेम बहादुर राठौर की बौधाश्रम पर कबीर नगर में जनरल स्टोर की दुकान है। वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी घमण्डी और सोनू नामक व्यक्तियों ने दुकान पर शराब पीने का क्रम शुरू कर दिया। इस पर दुकानदार ने लोगों से शराब पीने की मना कर दिया। इसी बात को लेकर बौखलाए नामजदों ने दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजमा देते हुए कथित रूप से दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखी हजारों रूपए की नगरी भी उड़ा ली। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन इससे पूर्व आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।

Read More »

नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया

2017.04.19 08 ravijansaamnaविकास कार्यो गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह वर्ष 2005 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। 

Read More »

जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के लिए 25 अप्रैल को लगेगा मेला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 25 अप्रैल को कार्यालय परिसर में दो कंपनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार/लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो कि कंपनी शिव शक्ति बायो टेक लि0 लखनऊ द्वारा सेल्स एक्जेक्यूटीव के लगभग 70 पदों हेतु पुरूषों की भर्ती की जाएगी। उक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 32 वर्ष व योग्यता इण्टर पास होनी चाहिए। 

Read More »

विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे पूर्व के लाभार्थी जमा करें आधार कार्ड

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार विकलांग पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जाना है जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर की नितान्त आवश्यकता है। अतः विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे पूर्व के ऐसे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति मोबाइल नंबर सहित कार्यालय में उपलब्ध नही कराया है वे अनिवार्य रूप् से एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला विकलांग जन अविकास अधिकारी विकास भवन माती कमरा नंबर 105 कानपुर देहात को उपलब्ध करा दे। यह जानकारी जिला विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दी है।

Read More »

विकलांग विवाह अनुदान योजना से संबंधित आवेदन फार्म जमा करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकलांग जन विकास भवन द्वारा संचालित विकलांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना के अन्तर्गत ऐसे विकलांग दंपत्ति जिनका विवाह चालू वित्तीयवर्ष एंव विगत वित्तीय वर्ष में हुआ हो अपना आवेदन फार्म कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कमरा नंबर 105 विकास भवन कानपुर देहात के कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करके जमा कर सकते है। इच्छुक विकलांगजनों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय में विकलांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना से संबंधित आवेदन फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं/आवश्यक अभिलेखों सहित कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दे। यह जानकारी जिला विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दी है।

Read More »

दुकान संचालन ऋण योजना के अन्तर्गत इच्छुक विकलांगजन करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकलांग जन विकास विभाग द्वारा संचालित दुकान संचालन ऋण योजना के अन्तर्गत इच्छुक विकलांगजन आवेदन फार्म कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कमरा नंबर 105 विकास भवन कानपुर देहात से प्राप्त कर फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करके जमा कर सकते है। उक्त सुविधा का लाभ जिन विकलांगजनो द्वारा पूर्व में प्राप्त किया जा चुका है उन्हें पुनः इस सुविधा का लाभ प्रदान नही किया जायेगा। अतः विकलांगजनों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय में दुकान संचालन हेतु ऋण योजना से संबंधित आवेदन फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं /आवश्यक अभिलेखों सहित कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दे। यह जानकारी जिला विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दी है।

Read More »

अंधेरी सुरंग में कांग्रेस!

एक तरफ भाजपा जीत पर जीत के नये रिकार्ड बना रही है। एक तरफ उसके रणनीतिकार अगले वर्ष होने वाले गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल में जीत का परचम फहराने की पुख्ता रणनीति बनाने में जुटे है। एक तरफ जहां भाजपा के रणनीतिकार बड़े करीने से राजग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही २०१९ के लिये भी प्रधानमंत्री का चेहरा सर्वसम्मति से स्वीकार करवा चुके है और एक तरफ जहां स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमितशाह ने स्वयं न बैठने और न कार्यकर्ताओं को थकने का मंत्र देते घूम रहे हो वहीं दूसरी तरफ कभी देश में एक छत्र राज्य करने वाली कांग्रेस के भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पास कोई सधी रणनीति नहीं है और न ही उनके रणनीतिकारों के पास कोई दूरदृष्टि व कोई ठोस योजना।

Read More »