Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

वजन दिवस को जमीनी स्तर तक क्रियान्वयन कराने हुये अधिकारियों को दिये निर्देश

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो।  प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की निरन्तर मानीटरिंग की जाये एवं कार्यो के प्रति लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही भी की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि मानीटरिंग की रिर्पोट प्रस्तुत करें जिसमें अच्छा कार्य करने वालो एवं लापरवाही करने वालों को चिन्हित किया जाये। उन्होंने वजन दिवस को प्राथमकिता के आधार पर इसका क्रियान्वयन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए गावों में वजन दिवस का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोगों इस आयोजन के बारे जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों के द्वारा गोद लिये ग्राम सभा की निरीक्षण रिर्पोट की समीक्षा किये जिसमें पाया गया कि बहुत से अधिकारियों के द्वारा माह अगस्त एवं सितम्बर 2017 का निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण आख्या न देने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। माह अगस्त में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला उद्यान अधिकारी, जिलाव पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के. मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. होलागढ़, अधीक्षक सा.स्वा.के. करछना, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंकरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. मेजा, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. चाका, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौंधियारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. सैदाबाद, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़, खण्ड शिक्षा अधिकारी बहरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी चाका, खण्ड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी उरूवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ तथा सितम्बर माह में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,
उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के.मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. बहरिया, अधीक्षक सा.स्वा.के. फूलपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंगरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. धनुपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौधिंयारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी होलागढ़, खण्ड विकास अधिकारी बहरिया, खण्ड विकास अधिकारी सैदाबाद, खण्ड विकास अधिकारी कौंधियारा, खण्ड विकास अधिकारी धनुपुर, खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड विकास अधिकारी करछना, खण्ड विकास अधिकारी माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी उरूवा, खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ के द्वारा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है। 

Read More »

हाथरस पेट्रोल पम्प पर लूट, हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है ऐसा लगता है की पुलिस नाम की कोई चीज ही ही नही है अपराधियों के लिए, तभी तो लूट और हत्या की वारदातें हाथरस जिले में कम होने का नाम नही ले रही हैं। रात को पेट्रोल पम्प सेल्समेन की गोली मार कर हुई हत्या तो कम से कम यही दर्शाती है की अपराधियों के बीच से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। आपको बता दे की देर रात कोतवाली हाथरस गेट इलाके के बरेली मथुरा राजमार्ग पर स्तिथ पूर्व विधायक सपा देवेंद्र अग्रवाल के भतीजे राजकुमार की पेट्रोल पम्प पर वैगन आर कार सवार कुछ युवक आते है और पेट्रोल भरवाते है। जब सेल्समैन पेट्रोल का पैसा मांगता है तो युवक सेल्समैन को पीटने लगते है और इतना मारते है की उसको मरा समझ कर छोड़ देते है। इतने पर भी युवकों का गुस्सा कम नही होता और केबिन में सो रहे संजीव और कमल पर गोलियों की बारिस कर देते है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और तीनो को जिला हॉस्पिटल ले जाती है जहाँ डाक्टर संजीव उन्हें मृत घोषित कर देते है और कमल और राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रैफर कर देते है। घटनास्थल पर एसपी हाथरस मौका मुआयना करने जाते है और एसपी ने बताया की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम गठित कर दी गई है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=TqDH_Huaxyg&feature=youtu.be

Read More »

सरकारी दावों के बीच एक ऐसा विद्यालय भी है जर्जर विद्यालय खानाबदोश बच्चे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैसे तो योगी सरकार प्राथमिक विद्यालयों में पढाई का समुचित माहौल बनाने के लिए करोङ़ो रुपया पानी की तरह बहा रही है ताकि प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य सुधर सके। हर साल करोङ़ो रूपये का बजट शिक्षा में सुधार के नाम पर ठिकाने लग जाता है। हाथरस में शिक्षाधिकारियों के सरकारी दावों के बीच शहर में एक ऐसा विद्यालय भी है जिसका भवन जर्जर है और वहाँ पढ़ने वाले बच्चे खानाबदोश की तरह पढ़ने को मजबूर है। जी हाँ यहाँ स्कूल की बिल्डिंग तो है पर किसी भी लायक नही है स्कूल के बच्चे खुले में इधर उधर पढाई करने को मजबूर है। 

Read More »

किसानों को नंगा कर पिटाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध

कांग्रेसियों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन-निकाला जुलूस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस के युवा नेता आमिर अली के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में किसानों की नंगा करके पिटाई करने के विरोध में फिरोजाबाद युवा कांग्रेस ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। आमिर अली ने कहा कि मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने में सरकार की नियत में खोट है किसानों को उनकी जमीन के वाजिव दाम न देते हुये सरकार किसानों को 2012 के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दे रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2017 के सर्किल रेट के हिसाब से किसानों को मुआवजा देना चाहिये।
एसएसम सुबूर अली ने अपने बयान में कहा किसानों को नंगा करके पिटाई करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। किसान देश का अन्नदाता होता है देश की आर्थिक नीति में सह भागीदारी किसान की होती है। किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को इस तरह गंभीर चोटें देकर दबाने की कोशिश से देश खुशहाल नहीं हो सकता है। राज्य व केंद्र सरकार को उनकी समस्या को गंभीरता से लेनी चाहिये। लाला राईन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है।

Read More »

जरूरतमंदों को मिले नये कपड़े

अभी तो शुरूआत है आने वाले समय में साप्ताहिक होगा कार्यक्रम
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। माथुर वैश्य केंद्रीय युवा दल के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता के नेतृत्व में नेकी की दीवार कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम के बाहर किया गया। इस दौरान दीवार पर पदाधिकारियों ने अपने बिना प्रयोग किये नये कपड़े टांग दिये। जिन्हंे जरूरतमंद लोग बिना किसी शुल्क को दिये सायं तक ले जाते रहे।
बता दें कि पंकज गुप्ता ने पहले ही अवगत कराया था कि वे अपनी संस्था के माध्यम से नई अनूठी पहल शुरू करने जा रहे हैं। इसी क्रम में यह आयोजन हुआ। उन्हांने नेकी की दीवार का अर्थ बताते हुये कहा अक्सर गरीब घर के वे लोग जिन्हें रोजमर्रा के कपड़ों की जरूरत होती है लेकिन धनाभाव के कारण खरीद नहीं पाते, वहीं संपन्न घरानों के लोग अपने नये कपड़े ही पूरे नहीं पहन पाते। ऐसे में वे कपड़े बेकार ही रखे रह जाते हैं। उनके व संस्था के अन्य पदाधिकारियों के घरों में भी बिना प्रयोग किये नये कपड़े रखे थे। जिसको लेकर नेकी की दीवार नाम से मंगलवार को छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम के बाहर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें घर के बिना प्रयोग किये गये कपड़े टांगे गये और जरूरतमंद लोगों ने सुबह से सायं तक यहां से अपने लिये जरूरी कपड़े लिये। युवा समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा संस्था की यह सराहनीय पहल है जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम है।

Read More »

सीएसए का किसान मेला सम्पन्न, उद्यान विभाग के स्टाॅल को मिला प्रथम पुरस्कार

कानपुर (डा. दीपक सक्सेना): किसानों को अब वैज्ञानिक विधि से खेती करनी होगी। खेत की उर्वरा शक्ति को बेहतर करने के लिए किसान फसल चक्र, हरी खाद, जैविक खाद अपनाकर गुणवत्तायुक्त उत्पादन करें। इसके साथ ही कृषि वैज्ञानिक भी बदलते मौसम में अनुकूल प्रजातियों को विकसित करने का काम करें। ये बातें कृषि, कृषि शिक्षा व अनुसंधान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में चल रहे चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले के समापन समारोह में कहीं। मेले में इन चार दिनों में 90 लाख रुपये से 2000 क्विंटल से ज्यादा के बीज बिक गए। मुख्य अतिथि को कुलपति सुशील सोलोमन व अन्य प्रशासनिक अफसरों ने चार दिवसीय गतिविधियों की जानकारी भी दी वहीं मेले में पहला पुरस्कार कृषि महाविद्यालय के उद्यान विभाग को मिला।
इस अवसर पर किसानों को जानकारी देते हुए सीएसए के उद्यान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वी. के. त्रिपाठी ने बताया कि केले में फलियां गोल होने पर तुड़ाई करनी चाहिए।

Read More »

चोरो ने चाचा-भतीजे को चाकू मार किया घायल

मौके पर पहुची पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में की पूछताछ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र उर्वशी टाकीज के पीछे बीती रात एक मकान में चोरो ने धावा बोल दिया। परिजनों के जागने पर चोर भाग खेड हुए जाते-जाते चोरो ने चाचा- भतीेजे का चाकू मार कर घायल कर दिया। रात्रि में मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की छानवीन भी की है।
थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर गेट उर्वशी के पीछे इलाके में इन दिनों चोरो का आतंक मचा हुआ है। जिसके चलते विगत रात्रि में विनोद कुमार पुत्र स्व0 सौदान सिंह के घर में अज्ञात चोर रात्रि में किसी तरह प्रवेश कर गये। चोरो की आहट से कमरे में सो रहा विनोद का 15 वर्षीय पुत्र केतन जाग गयी, किशोर के शोर करने पर चोर चाकू से प्रहार करते हुए मौके से भाग खेड हुए। घर के नीचे कमरे में सो रहा उसका चाचा हाकिम शोर सुनकर जाग गया। चोरो को भागता देख पीछा करने पर चोरो ने हाकिम को भी चाकू मारते हुए घायल कर भाग निकले। विनोद के परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जाग गये। क्षेत्रीय लोगो का कहना था कि चोरो का पीछा करते हुए पटी गली , रेलवे लाइन के किनारे तक भाग लेकिन चोर हाथ नही आ सके।

Read More »

विश्व मानसिक दिवस के मौके पर बांटे गये जागरूक पत्र

जिला अस्पताल में भी होगा मानसिक रोगियों का इलाज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में सात दिवसीय राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसकें चलते आज जिला अस्पताल में लोगो को पत्रक वितरण करते हुए मानसिक बीमार के बारे में जगरूक किया।
इस मौके पर जिला अस्पताल में हाल में ही राष्ट्रीय मानसिंक स्वास्थ्य कार्यक्रम के चलते प्रदेश में मात्र 24 जनपदो में चिकित्सक तैनात किये गये है। जिसमें फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में प्रथम बार मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगो को देखने के लिए डा0 अमरजीत सिंह, मनो चिकित्सक, नैदानिक मनोवैज्ञानिक रमेन्द्र तिवारी स्टाफ नर्स पर दिनेश चन्द्र को नियुक्त किया गया है। जिला अस्पताल में अब रोजाना मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगो को देखा जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए सीएमएस डा. आर,0 के पाण्डे, डा. आलोक कुमार ने दी। वही डा0 अमरजीत सिंह के सहयोगी रमेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मनोरोग अव अभिशाप नही। मानसिंक स्वास्थ्य एवं शरीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। मानसिंक बीमार वाले लोगो को सहज में इलाज किया जा रहा है। चिन्ता/ उलझन आज के भौतिक युग की सबसे गम्भीर समस्या है। जो आम आदमी को दैनिक दिनचर्या एव राष्ट्रीय उत्पादकता में बाधक है।

Read More »

राज्य सूचना आयोग आयुक्त ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

जिले में कर विभाग में सूचनाधिकारी देगा 30 दिन में आवेदक को जानकारी
आईटीआई का आवेदन होगा 500 शव्दों का- गजेन्द्र यादव
जिले में लंबित 525 सूचनाओं का समय से दे आवेदक को सूचना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग के आयुक्त ने जिला प्रशासनिक सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम 2015 के तहतः एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद के सूचनाधिकारियों को दिया। वही वार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए आयुक्त गजेन्द्र यादव ने बताया कि जन सूचना का अधिकार 2005 -2015 का आज प्रशिक्षण जनसूचनाधिकारियों को दिया गया। जनपद में द्वितीय अपील में 525 शिकायते सुनवाई के लिए है। जिनको जिला स्तर पर ही निपटाने के लिए आदेश किया गया है। लखनऊ तक कोई भी सूचना सम्बन्धित पत्र नही जाने चाहिए जब शिकायतों का निस्तारण नही होगा तो शिकायतों को लखनऊ भी भेजा जा सकता है।
खण्ड विकास अधिकारियें के साथ बैठक करने के बाद हर कार्यालय में एक सूचनाधिकारी नियुक्त है जो सूचनाओं के सम्बन्धित रजिस्टरों का रखरखाब करेंगे। विकास खण्डों में 55 नगर पालिका 44 विद्युत विभाग 24 नगर निगम 24 अपीले पैडिंग में पड़ी है।
जिनकी सुनवाई चल रही है। अधिकारियों को आदेश किये गये है कि आगरा मण्डल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद जनपद स्तार पर सैक्शन एक्ट आठ- नौ- ग्यारह 24 प्रारूप को कैसे भरा जायेगा। किस आधार पर लोगो को सूचना दी जायेगी यह सभी जानकारी अधिकारियों को होनी चाहिये। किन किसी सूचना को नही दिया जा सकता इसका कारण क्या है यह भी मौखिल लिखित सम्बन्धित अधिकारी को देना होगा। राजसूचना तीब्र गति से कार्य करेगी। आयुक्त के साथ आये डा0 राहुल के माध्यम से भी नियामावली आईटीआई के लिए किस तरह आये आवेदन का सम्पाकन करते है। किन-किन विन्दुओं पर प्रथम अपील 30 दिन के अन्दर दी जायेगी। 6 -7 के तहतः आवेदक किस तरह से होगा।

Read More »

भारत को जानो प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रबल चौहान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जरौली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भारत को जानो आयोजित की गई। कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी जरौली फेस वन कानपुर के सीनियर केटेगरी में प्रबल चौहान एवम सनी दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया और प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया जो कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 5 नवंबर को इटावा में होनी है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सचिव पी एन वर्मा एवम् के के शक्ल ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 13 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी और अध्यापक अमित कॉलरा मौजूद रहे। पुनीत द्विवेदी ने सभी बच्चो का हौंसला बढ़ाया।

Read More »