इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की निरन्तर मानीटरिंग की जाये एवं कार्यो के प्रति लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही भी की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि मानीटरिंग की रिर्पोट प्रस्तुत करें जिसमें अच्छा कार्य करने वालो एवं लापरवाही करने वालों को चिन्हित किया जाये। उन्होंने वजन दिवस को प्राथमकिता के आधार पर इसका क्रियान्वयन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए गावों में वजन दिवस का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोगों इस आयोजन के बारे जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों के द्वारा गोद लिये ग्राम सभा की निरीक्षण रिर्पोट की समीक्षा किये जिसमें पाया गया कि बहुत से अधिकारियों के द्वारा माह अगस्त एवं सितम्बर 2017 का निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण आख्या न देने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। माह अगस्त में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला उद्यान अधिकारी, जिलाव पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के. मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. होलागढ़, अधीक्षक सा.स्वा.के. करछना, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंकरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. मेजा, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. चाका, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौंधियारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. सैदाबाद, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़, खण्ड शिक्षा अधिकारी बहरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी चाका, खण्ड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी उरूवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ तथा सितम्बर माह में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,
उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के.मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. बहरिया, अधीक्षक सा.स्वा.के. फूलपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंगरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. धनुपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौधिंयारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी होलागढ़, खण्ड विकास अधिकारी बहरिया, खण्ड विकास अधिकारी सैदाबाद, खण्ड विकास अधिकारी कौंधियारा, खण्ड विकास अधिकारी धनुपुर, खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड विकास अधिकारी करछना, खण्ड विकास अधिकारी माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी उरूवा, खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ के द्वारा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है। वजन दिवस 24 एवं 27 अक्टूबर 2017 को मनाया जायेगा जिसमें 0- से 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों का वजन लेते हुए अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा। कुपोषित एवं अति कुपोषित श्रेणी के बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उन्हें दो आयु वर्ग 0 से 3 वर्ष व 3 से 5 वर्ष में विभाजित कर उनका वजन लिया जायेगा। इसमें सभी आगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन लेते हुए पोषण की सही श्रेणी का चिंहाकरन करना तथा नवीन सूचना www.suposhanup.in पर अपलोड की जायेगी। वजन दिवस के दिन किन्ही अपरिहार्य कारणवश यदि प्रथम एवं दूसरे चरण में कुछ बच्चे छूट गये ते उन्हे आच्छादित करने हेतु 30 अक्टूबर 2017 को एक अतिरिक्त वजन दिवस का आयोजन किया जायेगा।प्रभारी जिलाधिकारी ने वजन दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करने एवं बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र तक लाने हेतु ग्राम प्रधान तथा अन्य जन प्रतिनिधियों एवं आशा एवं आगनबाड़ी, युवक मंगल दल, मातृ समिति के सदस्यों आदि का सहयोग लिये जाने के को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आगंनबाडी केन्द्र में बच्चों का वजन किया जाय तथा बच्चों की पोषण श्रेणी निर्धारित की जायेगी। वजन दिवस के दिन सेक्टर प्रभारी तथा ग्राम सभा / वार्ड पर्यवेक्षक द्वारा प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जायेगा। सेक्टर प्रभारी द्वारा सेक्टवार संकलित सूचना अतिकुपोषित बच्चो के संबंध में अपने जिले के कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायेंगे। वजन दिवस को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए इसके प्रारूपों की प्रिटिंग एवं वितरण 15 अक्टूबर तक, समस्त बच्चों की सूची बनाना एवं उसका प्रेषण 15 अक्टूबर तक, कन्ट्रोल रूम की स्थापना 17 अक्टूबर तक, प्रचार-प्रसार 20 से 23 अक्टूबर तक किया जायेगा।