Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों को नंगा कर पिटाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध

किसानों को नंगा कर पिटाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध

कांग्रेसियों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन-निकाला जुलूस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस के युवा नेता आमिर अली के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में किसानों की नंगा करके पिटाई करने के विरोध में फिरोजाबाद युवा कांग्रेस ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। आमिर अली ने कहा कि मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने में सरकार की नियत में खोट है किसानों को उनकी जमीन के वाजिव दाम न देते हुये सरकार किसानों को 2012 के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दे रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2017 के सर्किल रेट के हिसाब से किसानों को मुआवजा देना चाहिये।
एसएसम सुबूर अली ने अपने बयान में कहा किसानों को नंगा करके पिटाई करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। किसान देश का अन्नदाता होता है देश की आर्थिक नीति में सह भागीदारी किसान की होती है। किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को इस तरह गंभीर चोटें देकर दबाने की कोशिश से देश खुशहाल नहीं हो सकता है। राज्य व केंद्र सरकार को उनकी समस्या को गंभीरता से लेनी चाहिये। लाला राईन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है।
इस पर कांग्रेसी चुप नहीं बैठेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित अंकित शर्मा महासचिव, शिवम शर्मा, राजेश, सुहेलनूर, मौहम्मद हफीज, ललित सिंह, अमन शर्मा, अमित पाठक, उपेंद्र, अजय शेखावत, सलमान, अनीस शहवाज अली, अजीत, प्रिंस, सुलतान हुसैन नवैद, धर्मेंद्र, संजय आदि लोग मौजूद थे।