Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

स्वच्छता ही सेवा है अभियान के प्रति जागरूक हो संदेश को दूर तक ले जाये: डीएम 

खुले में शौच मुक्त घोषित कराने व अधिकाधिक शौचालय का निर्माण व उसके उपयोग के संकल्प को जन जन पहुंचाकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान स्वच्छता ही सेवा है अभियान को बनाये सफल: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत ग्रामीण के तहत स्वच्छता ही सेवा है विकास भवन के सभाकक्ष मे जिला स्वच्छता समिति के तहत आयोजित एक दिवसीय एसबीएम जी-आईइएस की प्राथमिकताओं हेतु सीएलटीएस/ओडीएफ स्वच्छता ही सेवा है अभियान को दूर दराज क्षेत्र में सफल बनाने के उद्देश्य से  कार्यशाला मे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह व विशेषज्ञो द्वारा स्वच्छता सेवा से जुडे अधिकारियो, सीएलटीएस प्रेरक आदि कोे स्वच्छता अभियान की बारीकियो को बताकर इसके फायदे बताए गए और उनसे कहा गया कि वे समस्त विभाग आदि जो कि स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्राथमिकताओं हेतु ओडीएफ को सफल बनाने हेतु खुले में शौच मुक्त घोषित कराने व अधिकाधिक शौचालय का निर्माण व उसके उपयोग के संकल्प को जन जन पहुंचाकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान स्वच्छता ही सेवा है को सफल बनाये।  विकास भवन के सभाकक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित जिलास्तरीय अधिकारियो की एक दिवसीय एसबीएम जी-आईइएस की प्राथमिकताओं हेतु सीएलटीएस/ओडीएफ स्वच्छता ही सेवा है कार्यशाला अभियान को दूर दराज क्षेत्र में सफल बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला/प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता, संयम, धैर्य, मेहनत लगन ईमानदारी से निरन्तर सम्पादित कार्य रचनात्मक, सकारात्मक तथा विकास परक होते है। जो जीवन के विकास का मंत्र है उन्होने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान स्वच्छता राष्ट्रीय उत्साह मे बदलने का संकल्प ले। स्वच्छता मे ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता, सादा जीवन, उच्च विचार, मित्रव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यो को अपनाया जाए। उन्होने कहा कि दुनिया मे जो देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नही करते और न होने देते है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सहित प्रदेश की सभी सरकारों का संकल्प है कि प्रदेश व देश को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं हेतु ओडीएफ हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाये जाने हेतु गतिविधियों का आयोजन निरंतर होना आवश्यक है। स्वच्छता के आभाव से डायरिया, टाईफाईट, मलेरिया, फाईलेरिया, कालरा एवं इन्सेफलाइटिस आदि जन जनित बीमारियां होती है। खुले में शौंच लाने के कारण महिलाओं के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचती है वहीं दूसरी ओर अपराधिक घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। 

Read More »

जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर स्वच्छता की दिलायी शपथ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित उपस्थित सभी जनों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा है अभियान की सफलता के लिए विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्राथमिकताओं हेतु ओडीएफ को सफल बनाने हेतु खुले में शौच मुक्त घोषित करने व अधिकाधिक शौंचालायेां का निर्माण करने का संकल्प हेतु स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने शपथ में संकल्प दिलाया कि एक स्वच्छ और नवीन भारत के निर्माण में चल रहे स्वच्छता ही सेवा जन आन्दोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा। जिसमें घर विद्यालय, कालेज, स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे एवं बस स्टेशन, तालाबों एवं अन्य सावर्जनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा दूंगा। 

स्वयं द्वारा और अन्य लोगों और जो स्वयं के शौंचालय की व्यवस्था करने में असमर्थ है दो गढ्ढा वाले शौचालय के निर्माण में सहायता कर और कस्बों को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान दूंगा। जिलाधिकारी ने शपथ में यह भी कहा कि शौचालय के प्रयोग हाथों की सफाई और अन्य स्वच्छता आदतों को अपनाकर स्वच्छता ही व्यवहार में परिवर्तन में भाग लूंगा। रेड्यूस रिसाइकल और रियूज के सिद्धांतों को अपनाते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन को बढ़ावा दूूंगा।

Read More »

ग्रामवासियों ने सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से जाना

भटौली, रनियां, बिरिया, रसूलाबाद, मैथा सहित दर्जनों गांव के ग्रामवासियों ने सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से जाना
फसल ऋण मोचन योजना ऐतिहासिक परिणाम सुखद, एक ग्राम मानव मल में 100,00,000 वायरस, शौचालय का प्रयोग करने से इनपर लगा सकते है अंकुश: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के 6 माह पूरा होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, स्वच्छता विषयक कार्यक्रमों आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना निदेशालय द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन द्वारा नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों व भीड़ वाले स्थलों पर शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 की सरकार द्वारा प्रमुख विकास योजनाओं लाभपरक कार्यक्रम एवं उपलब्धियों, संकल्पों को जनपद के सभी विकासखण्डों व तहसीलों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव दूर दूर तक पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले 3 अक्टूबर से लगातार 15 दिनों जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। विभिन्न पर्वाे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कई कल्याणकारी योजनाओं आदि का भी सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न विकास खंडो/तहसीलों के कार्यक्रम के दौरान रनियां बस्ती में एलईडी वैन द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मदजूरों एवं गरीबों के उत्थान एवं उनके चैमुखी विकास के लिये नयी-नयी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करके पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करते हुये प्रदेश को खुशहाल बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत देने एवं उनके उन्नयन के लिये फसल ऋण मोचन योजना लागू करते हुये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।



एलईडी वैन के माध्यम से यह भी बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छता का सीधा स्वच्छ वातावरण से है, अर्थात अच्छे स्वास्थ्य से है। मल, कूडे- कचरे एवं बेकार पानी का सुरक्षित निष्पादन स्वच्छता का मुख्य अंग है। सीडीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि शौचालय, नालियां खाद के गढ्ढे, सोख्ता गढ्ढे की उपलब्धता स्वच्छता के सूचक है।

Read More »

एलईडी वैन द्वारा लाभकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार प्रसार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेत्रवतृ में 17 अगस्त से किसानों के लिये फसल ऋण मोचन योजना का प्रारम्भ किया गया हैं, इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार, विकास एवं गरीबों के ससक्तीकरण के लिये नये युग का सूत्रपत हुआ हैं| प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 5 सितंबर को लखनऊ स्थित मैट्रो को हरी झण्डी दिखाकर जनता के लिये लोकार्पित किया| पिछले छह महीनों में योगी सरकार ने विकास परख कार्यो और तरक्की की राह खुलने वाली योजनाओं की एक लम्बी कतार चालू की हैं| उन्होंने किसानों, महिलाओं, बच्चों, कानून व्यवस्था, चिकित्सा, भू माफियाओं पर नियन्त्रण,गरीबों को आवास उपलब्ध कराना एवं औधोगिक विकास एवं निवेश के लिये औधोगिक निति तैयार करना आदि-आदि योजनाए प्रदेश के विकास के लिये संचालित की हैं| 



उक्त के प्रचार प्रसार के संबंध में उपनिदेशक सूचना गजाल जैगम ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी देने हेतु बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण अंचलो में एलईडी वैन द्वारा प्रत्येक दिन 10 घण्टे दिन तथा रात्रि में सरकार की योजनाओं की जनकारी दिखाई जा रही हैं, जनपद में दो एलईडी वैन के माध्यम से छोटी एलईडी वैन से जनपद के नगर पंचायत, न्याय पंचायत, क्षेत्र पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में व बड़ी एलईडी वैन शहरी क्षेत्रों में जैसे तहसील, जिला अस्पतालों, तथा व्यस्त्तम चौराहो जिसमें लोगों की उपस्थिति भारी संख्या में रह्ती हैं, के स्थानों पर आकर्षण ढंग से तैयार एलईडी वैन से प्रचार किया जा रहा हैं, जिसमें दिखाया जा रहा हैं कि पिछले छह महीनें में प्रदेश सरकार में न सिर्फ लचर क़ानूनी व्यवस्था को पटरी पर लाने का सफल प्रयास किया हैं, गुण्डे, माफियाओ, अपराधियों तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से अमूल -चूक परिवतर्न आया हैं | 

Read More »

आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाईयों ने की बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की 11, 12 अक्टूबर को होनी है जिसके लिये जिसके लिये क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व द्वारा भाग लेने वाले वरिष्ठ नेताओं के स्वागत सत्कार हेतु आनन्द राजपाल के नेतृत्व में एक स्वागत समिति का गठन किया गया है। आज अतिथि स्वागत समिति की तैयारी बैठक पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित की गयी। इस मौके पर चर्चा हुई कि आने वाले किसी भी अतिथि नेता को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसके लिये भाजपा के प्रमुख और जिम्मेदार नेताओं को लेकर स्वागत समिति गठित की गयी है। रेलवे स्टेशन से या सड़क मार्ग से आने वाले नेताओं को गंगा पुल जाजमऊ से लेकर बैठक स्थल तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वागत समिति में प्रमुख रूप से जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, अचल गुप्ता, रघुराज सरन गुप्ता, नागेन्द्र गुप्ता, रामू निरंजन, अशोक द्विवेदी, दिनेश बाजपेयी आदि शामिल हैं।


Read More »

शहरभर में मनाया गया करवा चौथ

कानपुर, जन सामना संवाददाता। सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ शहर भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिनों ने व्रत रखा और अन्त में चन्द्रोदय के बाद चन्द्रमा को अघ्र्य देकर व्रत खत्म किया। करवा चौथ के मौके पर स्वरूप नगर, आर्यनगर, बर्रा, पनकी, कल्यानपुर, चकेरी, किदवईनगर, गोविन्द नगर, नौबस्ता धरीपुरवा देवीचैरा का मंदिर सहित तमाम स्थानों पर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए खुशहाल जीवन की कामना की।

Read More »

1008 में से 250 को दिए ऋणमोचन प्रमाणपत्र

सासनी,जन सामना ब्यूरो। ऋण मोचन योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमान किसानों को फसल ऋण मोचन योजना के तहत द्वितीय चरण में 1008 किसानों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र कार्यक्रम के तहत मात्र 250 किसानों को ऋणमोचन येाजना प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। शनिवार को ़ऋणमोचन योजना के तहत किसानों को बांटे गये प्रमाणपत्र कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने दीप जलाकर तथा विधायक हरीशंकर माहौर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में लगभग दो सौ किसानों को यह प्रमाणपत्र बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान श्री परमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की आवाज को सुनने और उसकी परेशानियों को दूर करने के लिए है। केन्द्र में बैठी सरकार ने किसानों के लिए इस योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया है।


विधायक श्री माहौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही किसानों और व्यापारियों को दुख सुख में शामिल होने वाली पार्टी हैं भाजपा सरकार द्वारा आज किसानों को इस योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। आगे भी किसानों को विभिनन योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। कार्यक्रम में करीब 1008 किसानों को प्रमाण पत्र देने का लक्ष्य रखा गया। मगर करीब 250 किसान ही उपस्थित हो सके।

Read More »

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया स्वाईन फलू से बचने के उपाय

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी एसके दीक्षित ने प्रेस काॅन्फ्रेन्स के दौरान बताया कि इस मौसम मे फैल रहे सीजनल इंफ्लूएंजा रोग -ए-एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) से सावधानी रखकर बचा जा सकता है।
उन्होने अवगत कराया है की सीजनल इंफ्लूएंजा रोग -ए-एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि इसके लिए टोल फ्री नं. 18001805145 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सावधानी बरतें जिससे इस रोग से बचा जा सकता है। खांसी जुकाम के साथ बुखार है तो वह सार्वजानिक स्थानों पर ना जाएँ। छिकते समय कपड़े या रुमाल से मुंह को ढके। बुखार का इलाज डाक्टर की सलाह से ही करें अपनी मर्जी से दवा न लें।


हांथों को साबुन से धोएं तथा अनावश्यक बार-बार अपनी आँखों नाक और मुंह को न छुएं और अधिक से अधिक पानी पियें।

Read More »

मैनपुरी ब्लू और दिल्ली एनसीआर की टीमें पहुंची फाइनल में

आगरा और मथुरा की हुई सेमीफाइनल में हार
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिशन, फिरोजाबाद के चेयरमैन डा. अपूर्व चतुर्वेदी के आयोजकत्व में चल रहा है में सातवें दिन पहली पारी का मैच आगरा और मैनपुरी ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें मैनपुरी की टीम सात विकेट से विजयी रही। दूसरी पारी का मैच मथुरा और दिल्ली एनसीआर के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर की टीम छह विकेट से विजयी रही। इस प्रकार मैनपुरी ब्लू और दिल्ली एनसीआर की टीमें फाइनल में पहुंच गयीं। रविवार को आखिरी मुकाबला इन दोनों टीम के बीच होगा। पहली पारी के मैच में आगरा ने पहले खेलते हुये 19 ओवर पांच बाॅल में दस विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी मैनपुरी ब्लू की टीम 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर फाइनल में पहुंच गयी। इस प्रकार मैनपुरी की टीम सात विकेट से विजयी रही। मैच के मुख्य अतिथि यूपी रत्न एवं प्रमुख उद्यमी बालकृष्ण गुप्ता ने मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मैनपुरी ब्लू के यश को प्रदान किया। बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी (बादशाह) ने मैनपुरी के अनूप को दिया। बेस्ट बेट्स मैन का पुरस्कार सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मनोज चतुर्वेदी ने आगरा के सिद्धार्थ को दिया।


इसके अलावा अरविंद चतुर्वेदी ने आगरा की टीम को दस हजार रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया। दूसरी पारी के मैच में मथुरा ने पहले खेलते हुये बीस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी दिल्ली एनसीआर की टीम ने 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। मैच के मुख्य अतिथि युवा उद्यमी अमितांशु गुप्ता ने मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार कुश को दिया। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार निर्भय चतुर्वेदी एडवोकेट ने दिल्ली एनसीआर के अनुज को दिया। बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार विनोद चतुर्वेदी ने मथुरा के राजीव को दिया।

Read More »

बैकफुट पर मोदी सरकारः जीएसटी में किया गया संशोधन

⇒राहत मिलने से शहर के व्यापारियों ने जताई खुशी
⇒व्यापारियों ने मिष्ठान वितरण की आतिशबाजी
कानपुर, श्यामू वर्मा। जीएसटी का विरोध लगातार हर क्षेत्र में किया जा रहा है और विरोध के स्वर शायद प्रधानमंत्री मोदी के कानों तक पहुच गए। वहीं आगामी चुनाव में पार्टी का नुक्शान देखते हुए पीएम ने जनता को फायदा पहुंचाने के बहाने जीएसटी की दरों में संशोधन किया इससे शहर के व्यापारियों ने खुशी जताते हुए आतिशवाजी की। हालांकि इस मौके पर देश के वित्तमंत्री द्वारा व्यापारी भाइयों को दी गई जीएसटी रिटर्न में छूट के लिए बधाई। इस मौके पर कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गौड़ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को जीएसटी में टैक्स में छूट के लिए बहुत बहुत बधाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किदवई नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुप तिवारी जी रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक समिति के मंत्री मो. नफीस ने किदवई नगर मारबल मार्केट में समस्त व्यापारियों को जीएसटी में हुए बदलाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं संस्था के अध्यक्ष पवन गौड़ ने कहा भारत सरकार ने व्यापारी हित के लिये जो बदलाव किया है। इससे बाजार में एक नई दिशा प्रदान कर दी है, भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने बताया वित्तमंत्रालय द्वारा कर नीति में जो बदलाव किया गया वह देश के समस्त व्यापारियों के लिये उत्साहपूर्ण विषय है।


संस्था के महामंत्री शिवांशु गुप्ता ने बताया कि दीपावली से पूर्व जो अरुण जेटली ने जी एस टी दरों में बदलाव किया उससे बाजार में व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी, दीपावली जैसे त्यौहार में इस तरह का बदलाव पुरस्कार देने जैसा है।

Read More »